समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या ... 15 अप्रैल 2023


प्रयागराज : इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों के नाम भी सामने आ गए हैं और इन तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इनमें से कासगंज का रहने वाला हत्यारा अरूण उर्फ कालिया शामिल था। अरुण के घर पर पुलिस पुछताछ करने के लिए पहुंची है।
अरुण उर्फ कालिया कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के गांव बघेला पुख्ता का रहने वाला है। अरुण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है। छह साल से बाहर रह रहा था अरुण। वह जीआरपी थाने के पुलिस कर्मी की हत्या के बाद फरार हुआ था। 15 साल पहले अरुण के माता पिता की मौत हो चुकी है।
बता दें कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था। वे यहां 48 घंटे तक होटल में रहे। अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। 
अतीक और अशरफ के हत्या में शामिल शूटर अरुण पुलिसकर्मी की भी कर चुका है हत्या ।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) को हुई हत्या के बाद से माफिया के परिवार के बाकी सदस्यों को लेकर चर्चा हो रही है. अतीक का कुनबा कितना बड़ा है, परिवार में कौन-कौन लोग हैं, उसके बाकी बेटे और पत्नी कहां हैं, ऐसी सवाल जनमानस के बीच घूम रहे हैं. आइये जानते हैं माफिया के परिवार की पूरी कुंडली.

अतीक अहमद के परिवार में कौन-कौन?

अतीक अहमद के परिवार में भाई अशरफ अहमद और पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा पांच बेटे के नाम शामिल हैं. अतीक के भाई अशरफ की उसी साथ प्रयागराज में हत्या कर दी गई. वहीं, एक बेटे असद को गुरुवार (13 अप्रैल) को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था. अतीक अपने पीछे पत्नी शाइस्ता परवीन और चार बेटों को छोड़ गया है.

कहां हैं पत्नी और बेटे?

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रही हैं. उनके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पति अतीक और देवर अशरफ के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती हैं. 

वहीं, अतीक के बाकी चार बेटों में सबसे बड़ा लड़का उमर अहमद लखनऊ जेल में बंद है. दूसरा बेटा अली अहमद नैनी जेल में है, तीसरा बेटा असद अहमद एनकाउंटर में मारा गया है और चौथा बेटा अहजम अपने सबसे छोटे भाई आबान के साथ बाल सुधार गृह में है. अहजम कक्षा 10 और आबान आठवीं का छात्र है. दोनों को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बाल सुधार गृह में रखा गया है.

माफिया के परिवार में किस पर कितने केस?

अतीक अहमद के खिलाफ अब तक 101 मुकदमे दर्ज हुए जबकि अशरफ के खिलाफ 57 मुकदमे दर्ज थे.  अतीक के पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एनकाउंटर मारे गए बेटे असद अहमद के खिलाफ एक केस था. अतीक के दो और बेटों अली अहमद और उमर अहमद पर क्रमश: 6 और 2 मामले दर्ज हैं. 

ऐसा रहा आपराधिक इतिहास 

अतीक अहमद और अशरफ का आपराधिक इतिहास बेहद क्रूर रहा है. अतीक और अशरफ के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या इशारा करती है कि उनके दुश्मनों और पीड़ितों की तादात भी काफी थी. इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि 2005 में राजू पाल की हत्या के बाद पुलिस जब शव को लेकर जा रही थी तो 56 किलोमीटर तक उसका पीछा किया गया था और मेडिकल कॉलेज में डेड बॉडी पर गोलियां चलाई गई थीं. 

वहीं, 2007 में जब मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे तब अतीक के भाई अशरफ पर मदरसे की दो लड़कियों को अगवा करने और रेप करने का आरोप लगा था. बाद में लड़कियों को मदरसे में छोड़ दिया गया था. 1989 में चांद बाबा की हत्या तलवार से की गई थी, जिसका आरोप अतीक अहमद पर था.




| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |












Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन