Posts

Showing posts from August, 2019

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 अगस्त 2019

Image
सुकवि अजेय स्मृति-दिवस पर निर्झर ने आयोजित किया "गीत -ग़ज़ल महोत्सव" भव्यता से सम्पन्न निर्झर के प्रबंध निदेशक श्री अखिलेश कुमार सक्सेना सच्ची पहल समाचार के संपादक डॉ. सर्वेश सुधाकर का सम्मान करते हुए       निर्झर साहित्यिक संस्था, ने अपने संस्थापक सुकवि जय मुरारी लाल सक्सेना "अजेय" की 18वीं *"पुण्यतिथि*"पर स्थानीय कृष्णा पैलेस में एक भव्य "गीत ग़ज़ल, महोत्सव" का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली के सुविख्यात ग़ज़लकार दीक्षित दनकौरी का शाल ओढ़ाकर  व प्रतीक चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर श्री दनकौरी जी को, उनकी साहित्यिक उपलब्धियों को व्याख्यायित करता अभिनंदन-पत्र भी भेंट किया गया। निर्झर द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रदत्त किया जाने वाला "सुकवि अजेय स्मृति पुरस्कार 2019" मथुरा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं श्रेष्ठ कवि तेजपाल शर्मा को प्रदान किया गया।      कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व सुकवि अजेय के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत् उद्घाटित किया गया कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ ०...

28 अगस्त 2019

Image
छापेमारी में अबैध शराब बरामद 1 गिरफ्तार सिढ़पुरा(कासगंज)-थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत अबैध शराब माफियाओं के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी कासगंज के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी टीम  और थाना सिढ़पुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर कमालपुर में विमला देवी स्कूल के कमरे से 5 पेटी गुड़ ईवनिंग मार्का व 70 क्वाटर विना रेपर कुल क्वाटर 301 अबैध शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त धीरज पुत्र अशोक कुमार उर्फ़ पप्पू निवासी कमालपुर को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर पटियाली परमहंस कुमार व आबकारी इंस्पेक्टर कासगंज तुषार गौरव  थाना सिढ़पुरा से उपनिक्षक विजयपाल सिंह आरक्षी इंदल,प्रमोद पाण्डेय व चालक जितेंद्र कुमार शामिल थे। ------------------------------------------------------- लखनऊ : विधानसभा पर वीरेंद्र नामक व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास वीरेंद्र ने लगा ली खुद को आग आग लगने से एक पैर जला वीरेंद्र का आरोप...

27 अगस्त 2019

Image
अलीगढ़  : राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता”को लेकर प्रेसवार्ता करते हुये उ० प्र० कांग्रेस कमैटी के पर्वेक्षक श्री वीरेंद्र सहाय गुड्डू और अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक दिनांक 1 सितम्बर 2019 दिन रविवार को “मैं युवा हूँ और मेरा भी एक सपना है” विषय पर होने वाली “राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” की तैयारियों के सिलसिले में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के पर्वेक्षक श्री वीरेंद्र सहाय गुड्डू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया और कार्यक्रमों की तैयारियों का जायज़ा लिया इस अवसर पर उपस्थित विवेक बंसल पूर्व विधायक, श्रीमती प्रतिमा सिंह व पर्वेक्षक वीरेंद्र सहाय गुड्डू ने संवाददाताओं को बताया कि देश की वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा असत्य पर आधारित भ्रम पैदा करके युवाओं के दिमाग से राजीव गाँधी जी व् अन्य भारत के महान नेताओं की तस्वीर निकलने का प्रयास कर रही है लेकिन चाहे स्व० इंदिरा जी हों या स्व० राजीव जी हों ये एक ...

25 अगस्त 2019

Image
पी वी सिंधु ने रचा इतिहास,बैडमिंटन का विश्व कप जीत कर देश का गौरव बढ़ाया, आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था ये करिश्मा। ------------------------------------------------------------- दिनांक 23-08-2019 को कासगंज जनपद में  श्री कृष्ण शोभा यात्रा निकाली गई । इसमें सभी श्री कृष्ण भक्त पहुचे और इस शोभायात्रा की शोभा बड़ाई. भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकली गई थी. शोभायात्रा ने सहावर गेट इलाके से होकर नगर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्री कृष्ण के जयकरो के साथ वातावरण कृष्णमय हो गया. जगह-2 शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया और भगवान श्री कृष्ण की आरती उतरी गई. सोरो गेट के शीतला मंदिर पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ. अंत मे प्रसाद वितरण किया गया. शोभायात्रा का आयोजन श्रीकृष्ण शोभायात्रा समिति द्वारा किया गया. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष पूर्णेंद्र सोलंकी जी , अखिल भारतीय यदुवंशी क्षत्रिय महासभा से जिलाध्यक्ष अर्पित यादव , हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुपम यादव , प्रसपा से जिलाध्यक्ष चरण सिंह यादव, सौ...

24 अगस्त 2019

Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली जी का 66 वर्ष की आयु में निधन, एम्स में ली अंतिम सांस....सादर श्रद्धांजलि , ठाकुर जी अपने श्री चरणों मे स्थान दे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। ------------------------------------------------------------- कासगंज : पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील धुले द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान  के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी श्री गवेद्रपाल   गौतम के दिशा निर्देशों के अनुपालन मे थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा समय करीब 6:55 बजे नाथपुर जाने बाले मार्ग से अभि ० 1 निर्वेश पुत्र इतवारी लाल निवासी अजीत नगर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को एक तमंचा 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व अभि ० 2 शीलू पुत्र राजकुमार निवासी अजीत नगर थाना सिढपुरा जनपद  कासगंज को  एक तमंचा 315 बोर मय ० 2 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर अभि गणो की विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

23 अगस्त 2019

Image
कासगंज : धारदार हथियार से गला काटकर 16 वर्षीय किशोर का शव खेत मे मिलने से फैली सनसनी जनपद हाथरस के हसायन से अपनी नानी के यहां अहरोली घूमने आया था मृतक, परिजनों में मचा कोहराम । सदर कोतवाली के अहरोली रेलवे फाटक के पास की घटना । -------------------------------------------------------- जे.पी.पब्लिक एकेडमी में मनाया गया-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव          स्थानीय ,जे.पी.पब्लिक एकेडमी में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने  बहुत ही मनमोहक झांकियों के माध्यम से एवं स्वरूप धारण कर अपनी जीवंत प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर  सभी  लोग हर्ष से तालियाँ बजाने लगे । इस अवसर पर *"निधवन में महारास लीला, माखन चोर, कृष्ण द्वारा नागनाथन लीला, नंदोत्सत्सव, वासुदेव का कृष्ण को लेकर यमुना पार कर गोकुल जाने का अद्भुत दृष्य*"बहुत ही सराहनीय व आकर्षक रहा।        इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध-निदेशक निर्मल अग्रवाल, प्रधानाचार्या प्रिया माहेश्वरी ने सभी वालंटियर्स तथा कार्यक्रम में सहभागी छात्र-छात्रा...

19 अगस्त 2019

Image
कासगंज : कोतवाली सहावर के मोह्ल्ल मुग़ल का मामला । मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक मामले में कानून बनाने के बाद कासगंज में तीन तलाक का पहला मामला आया सामने, घरेलू उत्पीड़न मामले में  तीन बार तलाक कह कर दिया तलाक पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली सहावर में दी तहरीर मामले की जाँच में जुटी पुलिस ------------------------------------------------------------ लखनऊ ब्रेकिंग UP मंत्रीपरिषद विस्तार अचानक रोका गया दिल्ली एम्स में अरुण जेटली की तबियत बेहद नाजुक हुई विस्तार की तैयारी होने के बाद, अरुण जेटली की तबियत के चलते रुका कल होने वाला शपथ ग्रहण अचानक रोका गया आमंत्रण पत्र वितरण अचानक रोका गया शपथ लेने वाले नेताओं की लिस्ट राजभवन पहुँच चुकी थी राज्य सम्पत्ति विभाग ने 12 गाड़िया नये मंत्रियों के लिए तैयार कर लिया था केंद्र से विस्तार की सहमति के बाद अचानक स्थगित कल होने वाला मंत्रि परिषद विस्तार नहीं होगा मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के लिए कल शुभ दिन नही।

18 अगस्त 2019

Image
लखनऊ : योगी कैबिनेट का कभी भी हो सकता है विस्तार यूपी सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना जल्द सीएम योगी के गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद अटकलें तेज कल सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मिले थे करीब 25 मिनट चली गवर्नर और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात कई चेहरों ( लगभग 12 नए चेहरे ) को यूपी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह यूपी सरकार में मंत्रियों के कई पद खाली कई मंत्रियों के पास अतिरिक्त विभागों का चार्ज यूपी सरकार के तीन मंत्री लोकसभा चुनाव जीतकर बन चुके हैं सांसद ओमप्रकाश राजभर को मंत्री पद से किया जा चुका है बर्खास्त परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने हैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कई राज्य मंत्रियों के कद में होगी बढ़ोतरी बीजेपी के कई एमएलसी मंत्री बनने की राह में एमएलसी विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, पंकज सिंह बन सकते हैं मंत्री राज्य मंत्री सुरेश राणा, महेंद्र सिंह, अनुपमा जयसवाल का बढ़ सकता है कद कई मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग ! ----------------------------------------------...

16 अगस्त 2019

Image
जीवन की क्या गारंटी ? क्यूँ नहीं है आप का बीमा, किसे पता है उम्र की सीमा! जिस दिन कुछ भी उपर-नीचे जीवन में हो जायेगा! बीमा का निर्णय आपका सुरक्षा कवच बन जायेगा!! सारे रिश्ते-नाते झूठे, कोई काम न आयेगा! इस बीमा को अपना सगा समझना, काम आप के आयेगा!! सुनो कमाना है आसान पर बचा के रखना बड़ा कठिन! आधुनिक जीवन का सच है ये, करना होगा तुम्हें यकीन !! इसीलिये परिवार के खातिर, बीबी बच्चों का रखो ध्यान ! जीवन क्षण भंगुर है प्यारे, नहीं करना कभी गुमान!! रोके कभी नही रुक सकता , जीवन का तूफ़ान कोई! आखिर सब इंसान हैं जग में नही यहाँ भगवान कोई!! इसीलिये ऐ परिवार वालो, बीमा बहुत जरूरी है! मानो कहना बीमा ले लो मत समझो मजबूरी है!!... ----- डॉ. सर्वेश सुधाकर  (CLIA- LIC of India) मोब. 9927292925 - ----------------- --------------------------------- कासगंज : 73 बे स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्र घुले द्वारा कासगंज पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया साथ ही देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिसकर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई इस...

11 अगस्त 2019

Image
जनपद कासगंज : आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा कवच योजना लागू। प्रथम चरण में शहर में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल                  कृपया अवगत कराना है कि आगामी त्योहारों एवं 15 अगस्त को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के क्रम में सुरक्षा कवच योजना लागू की गयी है। इस योजना के प्रथम चरण में अंतर्गत आज दिनाँक 10.08.2019 को शहर कासगंज में सुरक्षा कवच योजना का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। कासगंज शहर को 02 जोनो बाॅटा गया है, जोन प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। इसके अलावा शहर को 7 सेक्टरों में विभक्त किया गया है सभी सेक्टरों के प्रभारी निरीक्षक स्तर के अधिकारी बनाए गए है। शहर में 74  पॉइंट्स बनाए गए हैं, सभी प्वाइन्टो पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार 15 स्थानों पर छतो पर बाइनाकूलर एवं आधुनिक उपकरणों सहित पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।                                  ...

07 अगस्त 2019

Image
कासगंज :  ग्राम नौगवाँ का स्कूल समय से खुलता है पर अध्यापक नहीं आते समय पर  कासगंज जनपद में फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से हुआ शुरू कासगंज में नदरई गेट से शुरू हुआ तेजी से कार्य दुकानदारों की दिल की धड़कनें हुई तेज अपना अपना सामान हटाने में लगे ऐसा लगता है कि शायद सड़क निर्माण विभाग को बरसात रुकने का इंतजार था इसी कारणवश फोरलेन के निर्माण कार्य में देरी हो रही थी अब कार्य चरम सीमा पर है ऐसा महसूस होता है कि शहर का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा b-24 से जाने वाले फोरलेन के बारे में लोगों से पूछा गया तो उन्होंने विकास की एक नई राह बताई ------------------------------------------------------------ भाजपा नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स में निधन  भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं। वह 67 साल की थीं। भाजपा नेता नितिन गडकरी और हर्षवर्धन एम्स पहुंचे। एम्स की ...

06 अगस्त 2019

Image
दिल्ली :  फारूक अब्दुल्ला के धारा 370 के विरोध में सदन में उपस्थित न रहने पर टिप्पणी करते हुए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी को कनपटी पर बंदूक रखकर सदन में नहीं लाया जा सकता जिसे सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना है तो मैं उसे कैसे ला सकता हूं । कासगंज : जिलाधिकारी कासगंज श्री सी0 पी0 सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले द्वारा तहसील पटियाली सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  इस दौरान जनता की समस्याओं को सुनकर कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया  तथा शेष समस्याओं में अग्रिम तिथि नियत की गई। तहसील समाधान दिवस के दौरान सीएमओ कासगंज व  एसडीएम पटियाली, सीओ पटियाली, तहसीलदार पटियाली एवं सर्किल के थाना प्रभारी तथा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बाद समाधान दिवस जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तहसील पटियाली पटियाली परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा वृक्ष लगाए गए। ------------------------------------------------------------ एटा। कोतवाली नगर ...

05 अगस्त 2019

Image
एटा - थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही में टाटा एश (छोटा हाथी) में भरकर रिफलिंग को लायी गई 100 पेटी (960 लीटर कीमत करीब 3 लाख 60 हजार रुपए) अवैध देशी शराब शराब तथा भारी मात्रा में होलोग्राम, रैपर व ढक्कन सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार।      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय आबकारी टीम द्वारा  रिफलिंग को लायी गई 100 पेटी अवैध देशी शराब एवं भारी मात्रा में होलोग्राम, रैपर व ढक्कन सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।        दिनांक 05.08.2019 को थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में कासगंज से मारहरा जाने वाले रास्ते पर एक टाटा एश (छोटा हाथी) में भरकर रिफिलिंग को ले जाई जा रही 100 पेटी देशी शराब, भारी मात्रा में रेपर, ढक्कन, होलोग्राम तथा खाली क्वार्टर सहित एक अभियुक्त को समय करीब 0...

03 अगस्त 2019

Image
नारी का सम्मान करो- नारी पर एक संवेदनशील कविता ध्यान से सुने और देखें https://youtu.be/wMHNlO1SUhY