Posts

Showing posts from October, 2018

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

खबरें 27 अक्टूबर 2018

Image
कासगंज : पुलिस कप्तान श्री अशोक कुमार शुक्ल ने सट्टा खाई बाड़ियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत   नगर कासगंज में सट्टा कारोबारियों के खिलाप सी ओ सिटी की देख रेख में ढोल व माइक स्पीकर के माध्यम से मुनादी कराई साथ ही कड़ी चेतावनी देकर लोगों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नगर में सट्टा का कारोबार की कही किसी प्रकार की भनक लगी तो खैर नही  होगी ।इस कारोबार में लिप्त सट्टा जुआ आदि अबैध धंधा करने बाले इस कार्य को छोड़ दे। अन्यथा की स्थति में जिला से पलायन कर जाए । बरना नहीं करोवार लिप्त लोग परिणाम भुगतने को तैयार रहे । ============================== सोनभद्र-: चोपन के दिवंगत चेयरमेन इम्तियाज अहमद को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि,हुआ सोनभद्र ब्यूरो विवेक कुमार / धर्मेन्द्र  कुमार खडियाँ जनपद सोनभद्र के चोपन  दिवंगत चेयरमैन व नगर के प्रथम व्यक्ति इम्तियाज अहमद की मृतक आत्मा की शांति के लिये शोकसभा का आयोजन किया। शोक सभा के दौरान सभी की आंखें नम थी। युवा शक्ति मंच खड़िया उपस्थित सभी ने नम आँखों से अपने लोकप्रिय चेयरमेन को उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अश्रु...

25 अक्टूबर 2018

Image
कासगंज :  पटियाली से गंजडुण्डवारा जा रहा टेंपो पलटा पटियाली से गंजडुण्डवारा जा रहा टेंपो पलटा टेंपो चालक, अनास S/O मुवारिक उम्र 18 वर्ष निवासी मुल्लाटोला पटियाली की मौके पर मौत,और दर्जनों सवारी घायल घायलों को भेजा स्वास्थ्य केंद्र गंजडुण्डवारा इलाज के लिए घायलों मे ग्राम नरथर सूरजपाल चौहान,ग्राम सनौडी मौनी ज्योति गोरी,ग्राम नगलाराते की सरिता मोरश्री पूनम जनकी कुमारपाल,मौके पर पहुचे थाना गंजडूण्डवारा पूलिस ।।     रिपोर्ट  डॉ संजीव कुमार शाक्य ------------------------------------------------------------- एटा : डीएम की अध्यक्षता में जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न निर्माण कार्यों में मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं-डीएम ......................................................... एटा। जिलाधिकारी आई0पी0 पाण्डेय ने कहा कि जनपद में विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराया जाए, साथ ही निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप होने चाहिए, इसमें किसी भी शिथिल...

24 अक्टूबर 2018

Image
कासगंज : मथुरा बरेली मार्ग पर एक्सीडेंट  रोड पर बाइक सवार ओमबीर कॉस्टेबल कासगंज से सोरो जा  रहे थे तभी  सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार मे टक्कर मार दी जैसे गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार हेतु सीएससी होडलपुर में लाया गया , कासगंज उत्तर प्रदेश,,,,,,, रोडबेज ने मारी टक्कर बाइक सबार पुलिस कर्मी की मौत ।पुलिस कर्मी की मौत की सुनकर आला पुलिस अफ़सरान मोके पर ।घटना है जनपद के थाना सोरो के कासगंज बरेली हाइवे के निकट प्राथमिक स्वास्थ केंद्र  सोरो के सामने की  है घटना । मृतक सिपाही ओमबीर सिंह पुत्र देवी सिंह ग्राम फरीदा थाना एका जिला फिरोजाबाद का था रहने बाला  ओर 1995 वेच की भर्ती का था पुलिस सिपाही के पद पर कार्यरत  ।बर्तमान में जनपद कासगंज के थाना अमांपुर में सबा साल से था तैनात। ओर फेमली रहती थी निज निबास बनाकर एटा में। लेकिन आज किसी कार्य से आया था नये पुलिस कार्यालय सोरो में । साढ़े चार बजे लौटते समय बाईक सबार सिपाही ओमबीर को कासगंज की ओर से  रोडवेज  ने डाला रोधः   गंभीर रूप से  घायल सिपाही को मोके पर पुलिस व अन्य लोगो ने...

खबरें 22 अक्टूबर 2018

Image
लखनऊ-विधान परिषद के सभापति रमेश यादव की पत्नी मीरा औऱ बेटा अभिषेक को हजरतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, म्रतक बिक्की का फ़ाइल फोटो  पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी मीरा पर पुलिस को शक है जिसके चलते गिरफ्तार कर लिया है, रमेश यादव के दूसरे बेटे को फिलहाल पुलिस उसके घर पर लेकर पहुची है जहां विक्की का शव पड़ा हुआ था विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे की संदिग्ध मौत का मामला  पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या की हुई पुष्टि रमेश यादव के बेटे अभिजीत की गला घोटकर हत्या. सिर पर चोट के निशान 5 डॉक्टरों के पैनल ने किया था सभापति रमेश यादव के बेटे का पोस्टमार्टम  सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की लखनऊ के दारुल सफा में हुई थी संदिग्ध मौत  परिजन बता रहे थे सीने में दर्द के चलते स्वाभाविक मौत पुलिस को लगातार  परिवार करता रहा गुमराह एसएसपी लखनऊ की मौजूदगी में ही परिवार वाले आनन-फानन मे अंतिम संस्कार के लिए ले गए शव  पुलिस के बड़े अफसरों के दखल के बाद शव का अंतिम संस्कार रोका गया था। करवाया गया पोस्टमार्टम विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेट...

खबरें 18 अक्टूबर 2018

Image
कासगंज जनपद ब्रेकिगं......... कासगंज रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न.2 पर नाली में मिला 40 वर्षीय अधेड का शव,युवक की शिनाकत नहीं हो पाई, वहीं जी आर पी पुलिस ने शव को भेजा पोस्ट मार्टम के लिए, युवक की निशान देही से लगता है कि युवक धर्म से मुसलमान हैं ओर उसका शव देर रात से ही नाली में पडा रहा ,लगभग12 बजे पुलिस ने शील किया, खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी  कासगंज से संतोष कुमार सच्ची पहल समाचार पत्रिका की रिपोर्ट ------------------------------------------------------------- कासगंज-सहावर क़स्बा सहावर के मोहोल्ला झंडा पीर में चाँद खां उर्फ चंदा के मकान में 17/18-10-2018 की रात कुछ चोरों द्वारा 20 हजार रुपये नकदी व 7 तोला सोना और 1.की0 200 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ मकान में रखा कुछ कीमती सामान भी चुराकर ले गए सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर। रिपोर्टर फरमान अहमद कुरैशी सहावर(कासगंज) ------------------------------------------------------------- कासगंज पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई तस्कर के पास से अवैध रायफल, 20...

खबरें 12 अक्टूबर

Image
कासगंज उत्तर प्रदेश कासगंज के नगर सहावर में निकाली प्रतिबन्धित पॉलीथिन जागरूकता रैली । सहावर- दो अक्टूबर को प्रदेश सरकार द्वारा पॉलीथीन पूर्ण प्रतिबन्ध होने के बाद आज कस् जिसका उद्घाटन चैयरमेन जाहिदा सुल्तान, पूर्व चैयरमेन अनीस खॉन, अधिशासी अधिकारी/उपजिलाधिकारी संदीप केला व चैयरमेन प्रतिनिधि मुईर अहमद खॉ उर्फ छुट्टू मियॉ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर जाहिदा सुल्तान ने कहा कि बाजार जायें तो थैला साथ रखें और कहा कि लोग सरकार के निर्णय में सहयोग करें। उपजिलाधिकारी संदीप केला ने कहा कि अगर किसी दुकानदार के पास पॉलीथीन प्राप्त हुई तो पॉच सौ रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक का जुर्माना तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर छः माह की कैद का प्राबधान है। इसलिये पचास माइक्रोन तक पॉलीथीन की पाबन्दी की बजह से आज रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। कस्बे के सोरों रोड से एम0ए0 इस्लामियॉ इण्टर कालेज, श्री गॉधी इण्टर कालेज, चौ0 मुलायम सिंह इण्टर कालेज, गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल, बालाजी पब्लिक स्कूल व ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने-अपने हाथों में लिखी हुई तख्तियॉ ’’पॉलीथ...

खबरें 11 अक्टूबर

Image
शक्तिनगर  क्षेत्र में कबाड़ माफियाओ के आतंक जारी सोनभद्र ब्यूरो  राजस्व को लगा रहे हैं कबाड़ माफियाओं करोड़ों का चूना स्थानीय प्रशासन व सिक्योरिटी की मिली भगत लग रहा है राजस्व को करोड़ों का चूना  *सोनभद्र*/शक्तिनगर थाना अंतर्गत दर्जनों अवैध कबाड़ की दुकाने संचालित सबका मालिक एक अपने आगे किसी को नहीं टिकने देता है यह सफेद पोशाक में बैठा कबाड़ माफिया स्थानीय प्रशासन नतमस्तक कबाड़ माफिया के सामने किसी का नहीं चलता  चाहे प्रशासन हो चाहे नेता हो चाहे कोई भी हो  यह कबाड़ माफिया सब पर भारी पड़ जाता है  चाहे कबाड़ चोरी करवाने में चाहे अवैध कब्जा करने में इसके सामने सब नतमस्तक हो जाते हैं आपको बता दें कि हम शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया परिक्षेत्र कि बात कर रहा हूं वहां की जानता जानती है वहां कौन कबाड़ माफिया सालों से कब्जा जमाया हुआ है और एनसीएल परियोजनाओं को रात दिन एक करके खोखला कर दे रहा है यह खेल वर्षों से चला आ रहा है लेकिन शासन सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद भी इन कबाड़ माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है  स्थानीय प्रशासन कबाड़ माफियाओं के सामने नतमस्...

खबरें 09 अक्टूबर

Image
लोगो ने ली भाजपा की सदयसता  सोनभद्र  ब्यूरो बूथ चलो अभियान के अंतर्गत ओबरा विधानसभा के अनपरा मण्डल बूथ संख्या 199 एवं 200 पर अनपरा मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा मतदाता कार्यक्रम के पश्चात बूथ समिति की बैठक कर परिवार की पर्ची वितरण व मोबाइल से सदस्यता कर छूटे मतदाताओं का मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन पत्र भरवाया गया । इस अवसर पर नितेश चौहान, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राकेश बैसवार, मण्डल महामंत्री अशोक केसरी, सेक्टर संयोजक मनोज चौरसिया, बूथ अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल, डॉ० सुदर्शन एवं विपुल कुमार मोदनवाल उपस्थित रहे । स्वछ भारत के तहत बने हुए शौचालयो का डीपीसी ने किया निरीक्षण  सोनभद्र ब्यूरो जनपद सोनभद्र विकास खण्ड म्योरपुर ग्राम पंचायत लीलाडेवा में जिले से आये हुए अधिकारी श्री सत्य प्रकाश DPC ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लीलाडेवा श्री श्याम कार्तिक जायसवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अखिलेश कुमार दूबे, जोन प्रभारी अपना दल एस श्री जय चन्द प्रसाद, मुख़्तार अहमद आदि उपस्थित थे। बभनी में स्थित प्...

खबरें 08 अक्तूबर

Image
सोनेभद्र : स्कूल बस और हाईवा में हुआ जोरदार टक्कर सोनभद्र ब्यूरो  विवेक कुमार  सोनभद्र   वाराणसी शक्तिनगर के मुख्य मार्ग खड़िया के बोदरा बाबा के समीप हाइवा ने मारी स्कूल बस को टक्कर । आपको बता दे  की सुबह 7 बजे के लगभग अनपरा से आ रही केंद्रीय विद्यालय के बच्चो को बस  शक्तिनगर ntpc  लेकर आ री रही थी । तभी खड़िया के बोदरा बाबा के पास शक्तिनगर  से  तेज रफ्तार में नसे की हालत में  चालक कोयला लोड हाइवा ने बस को मारी जोरदार टक्कर । जिससे कि स्कूल बस क्षतीग्रस्त हो गयी बस में बैठे 75 बच्चों को चोट आई है  जिसमे की 20 की हालत  गंभीर बताये जा रहा  लोगो द्वारा बच्चो को पास के संजीवनी हॉस्पिटल में ले जाया गया  जहा बच्चों को उपचार चल रहा है। बच्चों के परिजनों को पता लगने पर उनमें अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । आपको बता दे के आये दिन वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर हाइवा के द्वारा एक्सीडेंट के वारदात होती रहती है । फिर भी इनपर रोक नई किया जाता है ।

खबरें 06 अक्टूबर

लखनऊ - काला दिवस मनाने पर हटाए गए तीन कोतवाल, तीन सिपाही भी सस्पेंड विवेक हत्याकांड में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी व संदीप कुमार के समर्थन में काला दिवस मनाने वाले पुलिसकर्मियों पर देर शाम डीजीपी ओपी सिंह की गाज गिर गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक अजय यादव, नाका थाना के प्रभारी निरीक्षक परशुराम सिंह और गुडंबा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेश शाही को हटा दिया। इसके अलावा तीन सिपाहियों गौरव चौधरी, सुमित कुमार व जितेंद्र कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। विज्ञापन बताते चलें कि आरोपी प्रशांत के समर्थन में पुलिस कर्मचारी संगठन ने पांच अक्टूबर को काला दिवस मनाने का ऐलान किया था। जिसके चलते बड़ी संख्या में आज पुलिसकर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार व डीजीपी ओपी सिंह को बुलाकर मामले की जा...

खबरें 04 अक्टूबर

Image
कासगंज - ग्राम नीमरी -पीड़ित चरण सिंह के परिवार से ADM राकेश कुमार ने की गांब पहुंचकर मुलाकात पीड़ित परिवार को एक सरकारी आवास ओर भरपूर राशन ओर बच्चो को शिक्षा दिलाने की ली जिम्मेदारी डॉक्टर बनने का सपना देखने वाला चरणसिंह बक्त के हालातों की बजह से सड़क हादसे में बना खुद ही लाचार कोमा का मरीज कोतवाली कासगंज के नीमरी गांब में झोपड़ी में रहता है चरण सिंह का परिवार चरण सिंह की मदद आप भी करिये आपकी एक छोटी से मदद चरण सिंह के परिवार के लिए एक कारगार मदद के रूप में साबित होगी सौरभ यादब कासगंज कासगंज :  थाना सोरों के लहरा गाँव में रात को बाबा की गोली मारकर की हत्या ,,, तीन साल लहरा में रह रहे थे  बाबा,,थाना सोरों के गऊपुरा गाँव के रहने वाले थे बाबा,, रिपोर्ट- अनमोल वशिष्ठ कासगंज कासगंज उत्तर प्रदेश रिपोर्ट बृजेश मिश्रा  कासगंज में किराना व्यवसाई का अपहरण  परिजनों ने लिखाई अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज । मामला है जनपद के थाना गंजडुंडवारा के मोहल्ला आवाजी की घटना । मोहल्ला आवाजी मे किराना व्यवपारी सत्यप्रकाश गुप्ता पुत्र बाबुरामगुप्ता का 35 बर्षीय पुत्र अतु...

खबरें 03 अक्टूबर

Image
टायर चोर गिरफ्तार सोनभद्र ब्यूरो  सोनभद्र प्रीत नगर थाना चोपन क्षेत्र में टायर की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 25  टायर ट्रक के चोरी कर लिए गए थे इस संबंध में थाना चोपन पर मुकदमा 228 / 18 धारा 457 380 भा द वि बनाम अज्ञात वादी श्री अंशुमन श्रीवास्तव द्वारा पंजीकृत  किया गया था उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा क्षेत्राधिकारी ओबरा के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक चोपन व उनकी टीम को अनावरण हेतु लगाया गया था उक्त घटना के अनावरण में प्रभारी निरीक्षक  विजय प्रताप सिंह और उनकी टीम द्वारा 22-2-2018 को शाम 7:00 बजे घटना में शामिल अभियुक्त मुईद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी धौरा टांडा थाना  भोजीपुरा जनपद बरेली को चोरी किए 21 टायरो के साथ व उपयुक्त ट्रक नंबर यूपी 83 1748 सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त ने जनपद अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में कई दुकानों का शटर तोड़कर बैटरी चोरी किए जाने की बात स्वीकार की है फरार अभियुक्तों ठाकुर रामदयाल पुत्र कुमशी सिंह ग्राम बालपुर थाना नवाबगंज जनपद बरेली सं...