Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

23 जून 2020

Image
➡दिल्ली- देश में फ्लाइट की संख्या में इजाफा होगा,25 जून से देश में फ्लाइट की संख्या बढ़ेगी,अब उड़ानों की संख्या में इजाफा होगा- एयर इंडिया,कई शहरों को जोड़ने का फैसला किया- एयर इंडिया,नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि ,घरेलू उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही-मंत्रालय,कई नए रूट्स को शामिल किया गया- मंत्रालय,एयर इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी ➡दिल्ली- आर्मी चीफ दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचे,हाई लेवल मीटिंग 14 CORPS मे होगी,14 कोर कमांडर,त्रिशूल डिवीज़न कमांडर,ब्रिगेडियर ऑपरेशन इसमें मौजूद होंगे,हॉस्पिटल में एडमिट जवानों से भी मिलेंगे,LAC की स्थिति और सिक्योरिटी का रिव्यू करेंगे। ➡दिल्ली- राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में दुष्कर्म,कोर्ट परिसर में महिला के साथ दुष्कर्म,रेप के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार,अदालत के कर्मचारी पर गंभीर आरोप,कोर्ट परिसर में दुष्कर्म का लगा आरोप। ➡दिल्ली- CWC की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी,‘चीन की सेना ने पैंगोंग झील में घुसपैठ की’,गलवान घाटी में घुसपैठ की है,सरकार सच्चाई से मुंह मोड़ रही है, पीएम ने कहा लद्दाख में घुसपैठ नहीं हुई’। ➡दिल्ली- बच्चों के लिए

22 जून 2020

Image
➡दिल्ली- केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का रूस दौरा,हथियारों के कलपुर्जों की मांग करेंगे राजनाथ,सुखोई-30,मिग-29 के इक्विपमेंट की मांग,T-90 टैंक और सबमरीन के कलपुर्जे मांगेंगे,इक्विपमेंट की अर्जेंट सप्लाई की मांग करेंगे,हवाई रास्ते से सप्लाई की मांग करेंगे राजनाथ,समुद्री रास्ते की जगह हवाई रास्ते से सप्लाई। ➡दिल्ली- पुरी जगन्नाथ यात्रा को मिली अनुमति, शर्तों के साथ जगन्नाथ यात्रा को मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट ने यात्रा को अनुमति दे दी, केंद्र,राज्य सरकार समन्वय से काम करेंगे, मंदिर कमेटी के साथ समन्वय से काम करेंगे, स्वास्थ्य निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा।  ➡दिल्ली- शंकर सिंह वाघेला का एनसीपी से इस्तीफा, पार्टी महासचिव पद और पार्टी से इस्तीफा, गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं शंकर सिंह। ➡लखनऊ- एसीएस गृह अवनीश अवस्थी का बयान- यूपी में रिकवरी रेट 63.31 फीसदी, कोविड हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश, 2 गज की दूरी बहुत जरूरी, यूपी में 569 लोगों की कोरोना से मौत हुई, टेस्टिंग क्षमता 25 हजार करने के निर्देश हैं, 1 लाख टीम गठित करने का CM का निर्देश, सूचना विभाग कोरोना का प्रचार

21 जून 2020

Image
मेवल क्षेत्र में मेघवाल समाज ने मृत्यु भोज ना करने के लिए शपथ    उदयपुर..  आज मेवल क्षेत्र पंचायत समिति कुराबड सराडा और गिरवा के गांव जगतपुरी उथरदा दाती सर वाली और लालपुरा के मेघवाल समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर भीम आर्मी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाला आजाद भीम सेना के जिला अध्यक्ष दिनेश राय कव्वाल ए मनिया वाला भीम सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल जी मालवीय भीम आर्मी के सख्त हेमेंद्र मेघवाल बरापाल सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर जी मेघवाल वल्ली दिनेश जी मेघवाल लालपुर के समक्ष विश्वरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को साक्षी मानकर भविष्य में कभी भी  मृत्यु भोज नहीं करने की शपथ ली और उस समय मेघवाल समाज के सभी युवा बुजुर्ग और महिलाएं भी सम्मिलित रहे योग से शरीर निरोग और सवस्थ रहता हैं . धनला झंवर.. पंचायत समिति लूणी के झंवर गांव मे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मोके पर झंवर गाँव के युवाओं ने योगा किया जिसके अंदर ब्रहा योगा एंडवैलनेस सेंटर जोधपुर दारा योगा करवाया गया और उनसें होने वाले फायदे के बारे मे भी जानकारी दी। सभी युवाओं को योगा को अपने दैनिक जीवन मैं हमेशा अपनाने को कहा इ

20 जून 2020

Image
उदयपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने भारतीय शहीदों को दी श्रद्धांजलि उदयपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से शनिवार को नगर निगम के शहीदी स्मारक पर चीन और भारत के मुठभेड़ में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई उदयपुर के फोटोग्राफरों का कहना है कि सबसे अच्छा चाइनीज सामान का बहिष्कार करना ना कि जो सामान हमारे पास है उसे तोड़ना किसी भी देश को आर्थिक रूप से बर्बाद करने का सही तरीका है फोटोग्राफर महेश शर्मा ने बताया कि सभी फोटोग्राफरोने मिलकर चीन बॉर्डर पर जो जवान शहीद हुए उनके समर्थन में आज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और चीनी सामान का बहिष्कार किया और चीन को आर्थिक रुप से बर्बाद करने के लिए चीनी सामान नहीं लेने का प्रण लिया फोटोग्राफर चंचल ने बताया कि जवानों को श्रद्धांजलि दिए वह सरकार से यही गुजारिश की कि शहीद परिवार का  काम कोई भी कार्य रुकना नहीं चाहिए वह चंद्र प्रकाश ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।  रिपोर्ट संजय मेघवाल उदयपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया खेरवाड़ा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के प

19 जून 2020

Image
“कोरोना” काम ज़ोर-शोर से चालू है लगता है यमराज...सौ सालों का टार्गेट पूरा कर रहे हैं आसमान की सरकार जीत का जश्न मना रही है शायद इसलिए धरती पर #बलि दी जा रही है जिन्हें गुमान था बंदूक़ें-टैंक-बमों पर उनको उनकी औक़ात दिखाई जा रही है जिन्हें हासिए में रखा गया उन्हीं हॉस्पिटल और स्कूलों में असली लड़ाई लड़ी जा रही है प्रकृति ख़ुश रिश्ते ख़ुश माँ भारती की संस्कृति फिर श्वास ले पा रही है अहा!!! कितना शांत हो गया है माहौल जन्नतों सा माँ वसुधा फिर से अपना श्रृंगार कर रही है मिट गया भ्रम कि आदमी ही है ब्रह्म यमराज को अधिकार दे हमें बंधक बना रही है तथाकथित फ़ॉरवर्ड पीढ़ी बैकवर्ड बन गई टिश्यु पेपर वालों को हाथ धोना सीखा रही है इंग्लिश मीडियम बच्चे बेरोज़गार हो गए सरकारी नौकरों को गुणगान गा रही है अगली पीढ़ी देख सके स्वच्छ धरती नीला आसमान इसलिए ये कायनात पुनर्निर्माण कर रही है सेवाभावी दानदाता अन्नदाता...ही है...मनुष्य गली-गली हर राह ज़िंदगी..बस यही सीखा रही है #वो_चाहे_तो_पल_में_उरूज #और_पल_में_ज़वाल_कर_दे #ज़िंदगी #सिर्फ़_और_सिर्फ़

18 जून 2020

Image
उदयपुर : भीम सेना के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति उदयपुर जिले के सलूंबर तहसील से दिनेश राय क्वायल को उदयपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया दिनेशराय कोयल की इमानदारी संघर्षशील कर्तव्यनिष्ठ और सामाजिक सेवाओं और विश्वरत्न बाबासाहेब के मिशन के प्रति सच्ची लगन को देखते हुए भीम सेना उदयपुर के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया  रिपोर्ट संजय मेघवाल  खेरवाड़ा उदयपुर डॉ श्रवण शर्मा का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन चूरू 12 जून :  वरिष्ठ पत्रकार डॉ श्रवण शर्मा का प्रसार भारती (भारत सरकार) नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है जिसको लेकर चूरु जनपद में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है डॉक्टर श्रवण शर्मा द्वारा लॉक डाउन के दौरान चूरू जिले में महिलाओं की आत्मनिर्भरता से रोजगार प्राप्त करना वह जिला प्रशासन के उच्च प्रबंधन व्यवस्थाओं के समाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करवाना जिसके परिणाम स्वरूप उनका यह चयन हुआ है गौरतलब रहे कि देश में राजस्थान के अलावा झारखंड बिहार तमिलनाडु व  बेंगलुरु में भी एक एक पत्रकार को इस अवार्ड के लिए चयन किया गया है अवार्ड को लेकर चू

17 जून 2020

➡दिल्ली - दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को कोरोना, सतेंद्र जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कल पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी, आज दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले सतेंद्र जैन. ➡दिल्ली - अभिषेक दत्त कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त, साधना भारती भी मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त, संजय झा को प्रवक्ता पद से मुक्त किया गया. ➡दिल्ली - BSNL और MTNL में चीनी उपकरणों पर रोक, सरकार ने चीनी उपकरणों पर रोक लगाई, 4G के लिए चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक, सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाई, केंद्र सरकार का BSNL-MTNL को आदेश, नए चीनी उपकरण न खरीदने के निर्देश, नए सिरे से सरकारी टेंडर निकालने के निर्देश, चीनी कंपनियों को रोकने के लिए नए टेंडर निकलेंगे, निजी कंपनियों को भी निर्देश की प्रक्रिया शुरू. ➡दिल्ली - कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर पीएम मोदी ने 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात. बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाना प्राथमिकता, स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता हो, इसके लिए हमें कोविड 19 टेस्ट बढ़ाने होंगे, वेंटिलेटर,आईसीयू की जरूरत कुछ मरीजों को ही, मौजूदा समय

16 जून 2020

➡दिल्ली- देश में 3,43,091 हुई संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में कोरोना के 10,667 नए केस, 24 घंटे में कोरोना से 380 मौतें हुई, अब तक 9900 लोगों की मौत हुई। ➡दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का स्वास्थ्य बिगड़ा, सत्येंद्र जैन को तेज़ बुखार के साथ साँस लेने में भी परेशानी, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती। ➡दिल्ली- 6ठी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे पीएम, कोरोना संकट को लेकर पीएम करेंगे वीसी, 88 दिनों में छठी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे, आज और कल पीएम मोदी की वीसी, आज 21 स्टेट्स,यूटी के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग, कल 15 स्टेट्स,यूटी के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग। ➡दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत की भाभी का निधन, सुशांत के सुसाइज से सदमे में थी भाभी, सुशांत के अंतिम संस्कार से समय ही मौत, सुशांत की मौत के बाद खाना-पीना छोड़ा था, सुशांत के गांव पूर्णिया में रहती थी उनकी भाभी, सुशांत की भाभी सुधा देवी का निधन। ➡दिल्ली- लगातार 10वें दिन डीजल-पेट्रोल महंगा हुआ, 10 दिनों में पेट्रोल 5

14 जून 2020

Image
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की ख़ुदकुशी- घर में फांसी लगाकर दे दी जान 2020 बॉलीवुड के लिए और पुरे देश के लिए बहुत ही ख़राब व्यतीत हो रहा है कई सारे अभिनेता ने इस साल बॉलीवुड का साथ छोड़ दिया हैl अभी ताजा खबर के अनुसार बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने घर में ख़ुदकुशी कर ली है । सूत्रों की माने तो घर पर फांसी लगाकर एक्टर ने जान दे दी। हालाँकि अभी तक सुशांत के सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। मुंबई पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के नौकर ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थेl उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थीl उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली । इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया थाl वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी । उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभ

13 जून 2020

जानवर की व्यथा मैं बेचारा मूक जानवर अपनी व्यथा ना कह पाया  तेरे इन अत्याचारों से  अब मेरा मन भर आया  तुमने बढ़ाई अपनी संख्या  करोड़ों से अब अरबों पर  छीन लिए मेरे आशियाने  अपने रहने की खातिर  काट दिए  तूने सब जंगल  कहां रहूं मैं क्या खाऊं  पेट की भूख  मिटाने खातिर  तेरी फसलों को खाऊं  गोली मारकर मुझे ना मारो  हनुमान रूप  मैं कहलाऊं मेरे आशियाने पुनः बसा दो  कभी ना  तेरे घर आऊ   रक्षक अब भक्षक बन गया है  विनती सुनो मेरी भगवान  मुझे बचा लो मैं दुखिया हूं  संकट में हैं मेरे प्राण -श्रीमती आशा जैन शिक्षक दमोह मध्य प्रदेश ----------------------- फरीदाबाद : रक्तदाता  दिवस पर  अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान  रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है            रक्तदाता  के अवसर पर लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक हाईवे प्लाजा के सामने नेशनल हाईवे मथुरा पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून 2020 सुबह 8 से लेकर 6 शाम तक किया गया है l ब्लड बैंक के निदेशक बृजेश शर्मा के द्वारा सभी रक्त दाताओं को इस रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है l समाजसेवी विनोद दीक