Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

24 अक्टूबर 2020

Image
  शिक्षिका की सच्ची पहल विद्यार्थी को असाध्य रोग से निकाल सकुशल घर पहुंचाया ।       असाध्य रोग ट्यूबरकुलोसिस मेनिनजाइटिस से जूझ रही गांव अलीनगर खुर्द में अपनी नानी के यहां रहने वाली राधिका जो कि वही के प्राथमिक स्कूल अलीनगर खुर्द की कक्षा तीन की छात्रा है ।उसके पिता ने पैदा होते ही उसे और उसकी मां को छोड़ दिया था ।               इस वर्ष विद्यार्थी कोरोना महामारी के कारण विद्यालय नहीं जा सके जिसके कारण से शिक्षकों को बीच-बीच में विद्यार्थियों की सुधि लेनी पड़ती है। बच्ची की नानी के माध्यम से जब विद्यालय की शिक्षिका रीना त्रिपाठी को यह पता चला कि गरीबी के कारण राधिका का इलाज कराने में समस्या आ रही है, तो पहल करते हुए शिक्षिका रीना त्रिपाठी प्राइवेट राशि अस्पताल गई और वहां पर वस्तुस्थिति का पता किया तो पता चला ग्लूकोस की बोतल के सिवा कुछ भी सार्थक नहीं हो रहा था। शिक्षिका ने व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपने दोस्तों को खबर दी जिससे मदद के लिए कई हाथ आगे आए और सब ने मिलकर प्राइवेट अस्पताल के चंगुल से इस बच्चे को निकाला ।   ...

23 अक्टूबर 2020

Image
  कासगंज जनपद  :  कासगंज महिला कोतवाली नगर पालिका परिषद कासगंज में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू की अध्यक्षता में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  जिसमें महिला आरक्षी एवं महिला कोतवाल श्रीमती नीतू यादव का जोरदार स्वागत किया गया और महिलाओं को जागरूक किया गया जिससे कि कभी भी किसी अनहोनी के साथ महिलाएं लड़ सके मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षी गणों को प्रशंसा पत्र भी बांटे गए इस दौरान भारी संख्या में नगर पालिका कर्मचारी और महिला कोतवाली पुलिस की जवान मौजूद रही आपको बताते चलें माननीय योगी जी मुख्यमंत्री जी के द्वारा मिशन शक्ति का शुभारंभ किए जाने के उपरांत जिलेवार प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । फरीदाबाद :  सामाजिक ट्रस्ट के  द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर फल और मिठाई का वितरण किया गया ।   अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा  नवरात्रि के शुभ अवसर पर फल और मिठाई का वितरण किया गया  और लोगों को कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी दी गई करने के लिए व बचाव के लिए जागरूक...

21 अक्टूबर 2020

Image
➡ आसपुर/डूंगरपुर- मृत्यु भोज करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का फैसला लिया । ग्राम बड़ौदा पंचायत समिति आसपुर जिला डूंगरपुर के प्रजापति समाज में दिनांक 20/10/2020 को मोगजी पिता रत्ना प्रजापत के घर मृत्यु भोज आयोजित हुआ था। भीम सेना संगठन ने सबसे पहले परिवार से समझाईश की थी । इसके बावजूद भी परिवार ने मृत्यु भोज आयोजित किया। संगठन को प्राप्त सूचनानुसार इस कार्यक्रम में 200 से 250 मेहमान और दाल_ चावल और लापसी बनाई गई थी ।संगठन के पदाधिकारियों ने बड़ौदा गांव का दौरा किया और जांच में पाया कि मृत्यु भोज प्रजापति समाज के अध्यक्ष के शह में हुआ है, इसमें हमारा कोई दोष नहीं है ।भीम सेना के उदयपुर जिलाध्यक्ष दिनेश रायकवाल एमनिया पाडला, ब्लॉक अध्यक्ष आसपुर लाल जी मेघवाल, ब्लाक महासचिव आसपुर कालू लाल मेघवाल, रमण हरिजन ब्लॉक  उपाध्यक्ष आसपुर, गणेश लाल यादव ब्लॉक संगठन मंत्री, भगवती लाल हरिजन ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसपुर और पंकज यादव ग्राम अध्यक्ष पारड़ा सकानी आदि ने डूंगरपुर जिला कलेक्टर को भीम सेना के  लेटर  पैड पर लिखकर इस घटना के बारे में अवगत कराते हुए स्थानीय प्रशासन और म...

19 अक्टूबर 2020

➡दिल्ली- कांग्रेस SC विभाग चेयरमैन नितिन राउत का पत्र, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा,  दलितों पर हो रहे अपराध पर चिंता व्यक्त की, दलित बच्चियों,परिवार पर अपराध बढ़े- नितिन, UP सरकार दलित विरोधी मानसिकता की-नितिन।  ➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का कल का कार्यक्रम, सुबह 9.30 बजे सूचना विभाग के साथ बैठक, 10 बजे पंचायतीराज विभाग का कार्यक्रम, सामुदायिक, शौचालय,पंचायत भवनों का लोकार्पण, भवनों का लोकार्पण और ई-शिलान्यास करेंगे, 10.30 बजे कोविड-19 को लेकर बैठक करेंगे, सीएम आवास पर सीएम योगी मीटिंग करेंगे, 12 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से मीटिंग, 4 बजे ODOP वर्चुअल प्रदर्शनी में शामिल होंगे।          ➡लखनऊ- बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची, राजनाथ सिंह, सीएम योगी स्टार प्रचारक, स्वतंत्रदेव सिंह, केशव मौर्य स्टार प्रचारक, दिनेश शर्मा,सुनील बंसल स्टार प्रचारक बने, ब्रजेश पाठक और महेंद्र सिंह भी स्टार प्रचारक। ➡लखनऊ- BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने की मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात, ...

18 अक्टूबर 2020

Image
➡लखनऊ- 19 अक्टूबर को सपा का जोरदार प्रदर्शन,चुनाव वाले जिलों को छोड़कर प्रदेश में प्रदर्शन,राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देंगे सपा नेता,महिला,बाल अपराधों को लेकर बड़ा प्रदर्शन,हर जिले में डीएम को ज्ञापन देंगे सपा नेता. ➡देवरिया- 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्ष मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचा, अस्पताल परिसर में भी हुई कहासुनी, एक पक्ष ने अस्पताल गेट पर किया हंगामा, अस्पताल में हंगामे का वीडियो वायरल, पुलिस ने महिलाओं को खींचकर किया अलग, दोनों पक्षों से कई लोग हिरासत में, बरहज थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला. ➡बुलंदशहर- मजदूरी मांगने पर दलित मजदूर की हत्या, मजदूरी मांगने पर दबंगों ने बुलाकर पीटा, घर से बुलाकर पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने कोतवाली में कराई FIR, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, नगर कोतवाली के धमेडा कीरत का मामला. ➡बलिया - दुर्जनपुर के आरोपी की गिरफ्तारी का मामला,मृतक जय प्रकाश पाल की पत्नी का बयान,आरोपी को फांसी दी जाए-पत्नी,परिवार को सुरक्षा दी जाए-पत्नी,सरकार नौकरी दे-पत्नी ,जीवन यापन के लिए 50 लाख रूपए दें-पत्नी,बेटी को शिक्षा का खर्...

16 अक्टूबर 2020

Image
➡ कासगंज- जिला सराफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के पदाधिकारी प्रवीण कुमार जी के पुत्र  कुमार अस्तित्त्व ने नीट की परीक्षा मे 595 अंक लाकर नीट की परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर जनपद कासगंज को गौरवान्वित किया है । कासगंज  जिला सराफा एसोसिएशन जनपद कासगंज  इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। दीपक गुप्ता सराफ जिलामहामंत्री कासगंज जिला सराफा एसोसिएशन जनपद कासगंज । ➡लखनऊ- 19 अक्टूबर से शुरू होगा शिक्षण कार्य, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे, सरकार स्कूल खुलने पर कराएगी निरीक्षण, विशेष सचिव, सचिव स्तर के अफसर करेंगे निरीक्षण, जिलों में शिक्षा विभाग की टीम करेगी निरीक्षण, गाइडलाइन के पालन को लेकर करेंगे निरीक्षण।   ➡लखनऊ- बाराबंकी में दलित बच्ची से रेप,मर्डर मामला, कल सपा का प्रतिनिधिमंडल बाराबंकी जाएगा, पीड़ित परिवार से मिलेंगे सपा के वरिष्ठ नेता, 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल परिवार से मिलेगा, सतरिख थाने के सेठमऊ पीपरी जाएंगे सपाई।   ➡लखनऊ- BJP संगठन महामंत्री सुनील बंसल का ट्वीट, कानपुर देहात में कार्यकर्ताओं से मुलाकात- बंसल, घाटमपुर उपचुनाव को लेकर संवाद किया- बंसल, ...

15 अक्टूबर 2020

Image
➡ उदयपुर -    भीमआर्मी प्रदेश महासचिव का स्वागत । भीम आर्मी जिला मिडिया प्रभारी अनिल पणोर  ने बताया की भीम आर्मी प्रदेश महासचिव सत्यवान महेरा विभिन्न जिलों मे अपनी उपस्थिति देते हुए उदयपुर मे आये जहाँ सभी पदाअधिकारी ने उनका स्वागत किया व एक सभा रखी गईं जिसमे प्रदेश महासचिव ने अपनी बात रखते हुए कहा की समाज मे अत्याचार के खिलाफ हर युवाओं को संघर्ष करना चाहिए ! कांकरी डुंगरी मे युवाओं को  सरकार द्वारा निर्दोष लोगो को गिरफ्तार कर रहे उसको लेकर राजस्थान सरकार की आलोसना की व वहा जाकर उन सब से मिलेगे!जयपुर  मुख्य मंत्री से मिल उनके मुकदमे हटाने पर ज्ञापन देंगे सभा मे जिला अध्ययक्ष कुंदन खोखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाला मेघवाल, महासचिव कनैयालाल डामोर, मावली वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जी,  मेवल अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल,  मोहन जी, सुन्दर जी व सभी साथी की  उपस्थिति रही । ➡दिल्ली - 3 महीने तक टीवी टीआरपी पर रोक, BARC ने 3 महीने के लिए रोक लगाई, टीआरपी घोटाले के बाद BARC का फैसला,12 हफ्ते टीआरपी जारी नहीं होगी-BARC, BARC ने 12 हफ्ते रोक की घोषणा की, TRP गणना की इ...