Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली

Image
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी  दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और  मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही  इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल  भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी  अवसर पर शामिल हुए ।            विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

13 मई 2020

➡दिल्ली - पीएम केयर्स फंड का हिसाब, कुल मद 3100 करोड़ रहा, वेन्टीलेटर्स के लिए 2000 करोड़, मजदूर इंडिया के लिए 1000 करोड़, कोरोना वैक्सीन के लिए 100 करोड़. ➡दिल्ली - द्वारका के उत्तम नगर थाने के SHO को कोरोना, ड्राइवर समेत थाने के 6 लोग क्वारेंटाइन. ➡दिल्ली - देशभर में मेल-एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें भी चलाने की तैयारी में रेलवे, ट्रेनें 22 मई से चलेंगी, आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए 15 मई से बुकिंग शुरू होगी,  रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया. ➡लखनऊ - उद्यान,खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों ने कोरोना फंड में की मदद, सीएम राहत कोष में 1 दिन का वेतन दिया, 31 लाख 86 हजार 501 का चेक दिया, मंत्री श्रीराम चौहान ने सीएम को सौंपा. ➡लखनऊ - सुमेर गिरी महाराज की संदिग्ध मौत, कल्याण गिरी मन्दिर के पुजारी हैं महाराज, सुमेर गिरी के सिर पर चोट के निशान, मन्दिर में बने कमरे में शव मिला, ठाकुरगंज इलाके में हैं कल्याण मंदिर. ➡लखनऊ - सीएमओ कार्यालय के निर्देश पर कोरोना संक्रमित शव का किया गया पोस्टमार्टम,शव में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, डॉक्टर,कर्मचारी को क्...

12 मई 2020

➡दिल्ली - दिल्ली पुलिस के IPS अधिकारी रोहित राजबीर सिंह कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस के 140 कर्मियों को कोरोना, दिल्ली में एडिशनल डीसीपी को कोरोना हुआ. ➡दिल्ली - इंटरपोल ने भारत की जांच एजेंसियों को किया आगाह, कोरोना के नाम पर ड्रग तस्करी की जा सकती है, दवाईयां,PPE किट की आड़ में हो सकती है तस्करी. ➡दिल्ली - सूत्रों के हवाले से खबर, भारत मिशन के मद्देनजर दूसरा चरण, 16 मई से शुरू होगा दूसरा चरण, 31 देशों में फंसे भारतीयों की होगी वापसी, 31 देशों में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा, 31 देशों से 149 उड़ानों का संचालन होगा. ➡दिल्ली - विमान सेवा को लेकर जल्द हो सकता है फैसला, फ्लाइट के 1 घंटे पहले होगी बोर्डिंग, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मसौदा तैयार किया, एयरपोर्ट पर सिर्फ एक डिजिटल पेमेंट होगा. ➡लखनऊ - कार चोर गिरिजा मिश्रा को किया अरेस्ट, बादशाहनगर में कनक कार बाजार से की चोरी, 8 लग्जरी कार चोरी करने के मामले में अरेस्ट, गोपालपुरवा चौकी इंचार्ज ने की अरेस्टिंग. ➡लखनऊ- कर्मचारियों के भत्तों में कटौती से नाराजगी, यूपी के कर्मचारी संगठन बेहद नाराज़, संगठन अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी का ब...

11 मई 2020

➡जयपुर- राजस्थान में दोपहर तक 126 नए मरीज, उदयपुर में 46, जयपुर में 17,अजमेर में 11, अलवर में 11, चित्तौड़गढ़ में 5 नए मरीज, जालौर में 5, पाली में 5, सिरोही में 4 मरीज, राजसमंद में 4, कोटा में 3, टोंक में 2 नए केस, 19 जिलों में 126 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। ➡दिल्ली- ट्रेन यात्रा पर गृह मंत्रालय की गाइडलाइन, ट्रेनों से यात्रा करने वालों के लिए निर्देश, कंफर्म टिकट के साथ प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे, सेनिटाइजर लगाना और थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी, बोगी में चढ़ने के लिए मास्क अनिवार्य किया, डिब्बे के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। ➡दिल्ली- तिहाड़ जेल में बंदी आइसोलेशन में भर्ती, रेप का आरोपी आइसोलेशन में भर्ती हुआ, रेप के आरोपी युवक में कोरोना की पुष्टि, जिस महिला ने आरोप लगाया उसे कोरोना, महिला COVID-19 पॉजिटिव पाई गई थी, तिहाड़ के जेल नंबर-2 का पूरा मामला। ➡दिल्ली- कश्मीर में फिलहाल 4G इंटरनेट सेवा की बहाली नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में हाई पावर कमेटी, कमेटी तय करेगी कि अनुमति दी जाए या नहीं- SC. ➡दिल्ली- SC में पहली बार...

10 मई 2020

Image
कासगंज : अमांपुर में भाजपाइयों ने पुलिस पर पुष्पवर्षा कर बढ़ाया हौंसला। फूलमाला पहनाकर व गमछा उड़ाकर उत्साहव‌र्द्धन किया गया। अमांपुर । अमांपुर कस्बे के तिराहे पर भाजपाइयों ने पुलिस कर्मियों का फूलमाला पहनाकर व गमछा ओढ़ाकर पुष्पवर्षा के साथ किया सम्मानित। लाॅकडाउन 3 के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दिन रात लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मीयों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी बनाकर सड़क पर फूल लेकर खड़े हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया और कस्बा ईचार्ज ओमबाबू, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई विक्रम सिंह, एसआई आबिद कुरैशी, एसआई धीरेन्द्र सिंह तोमर, एसआई निर्जन सिंह, एसआई श्यामवीर सिंह, विनोद यादव, उदयवीर सिंह जादौन, मोहनलाल शर्मा, कपिल सिंह, संजीव कुमार, राहुल यादव, सोबरन सिंह, छविराम यादव, रोहित कुमार, वेदप्रकाश सिंह, के साथ फ्लैग मार्च करते हुए तिराहे पर पहुंचे वहां भाजपाईयों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फूलमाला पहनाकर और गमछा उड़ाकर व पुष्प वर्षा कर उत्साहव‌र्द्धन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र सिंह पप्पू वर्मा, वीरपा...

09 मई 2020

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का नया आदेश,कोरोना मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मामला,'छुट्टी देने से पहले टेस्ट की जरूरत नहीं','सिर्फ गंभीर स्थिति वाले मरीजों का ही टेस्ट होगा'। ➡लखनऊ- डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने किया निरीक्षण ,हॉटस्पाट इलाकों का किया निरीक्षण,फतेहगंज मंडी, मछली माहौल का निरीक्षण,फतेहगंज मंडी में 1 पॉजिटिव मरीज ,मछली माहौल में 8 कोरोना पॉजिटिव मिले'। ➡ लखनऊ- KGMU करेगा 3 तरह की जांच किट का परीक्षण,KGMU सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया गया,इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च का एलान,वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया,VTM किट का परीक्षण, RNA एक्सट्रेक्शन किट्स,RTPCR किट का परीक्षण,मानक पूरा होने पर प्रमाण पत्र देगा केजीएमयू। ➡ मुरादाबाद- सब्जी विक्रेता में कोरोना संक्रमण का मामला,संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त,डोर टू डोर सब्जी सप्लाई करने वालों की जांच,वाहन चालक,सब्जी सप्लाई करने वालों की जांच,100 लोगों की जांच के लिए सैम्पल भेजे गए,मझोला के नवीन मंडी में सैंपल लिया गया। ➡ कानपुर देहात - हॉटस्पॉट घोषित होने के चलते किसान परेशान,खेतों में पड़ी...

08 मई 2020

पुरुषोत्तम रघुवर जैसा नहीं है कोई,  उनकी उपमा किसी से नहीं होई । प्रभु मर्यादा की मूरत हैं, भक्तों के संरक्षक हैं।   राघव ने धर पाषाण हिय पर,  वैदेही को त्याग दिया । विरहाग्नि में तपे उम्र भर,  धरती को बिछोना बना लिया।   ऐसे रघुवर राम का,  देवता अभिनंदन करते हैं।  ऐसे प्रभु श्री राम का,  हम भी वंदन करते हैं।     - पारुल हर्ष बंसल                 कासगंज ----------------------------------------------- ➡दिल्ली हिंदूराव अस्पताल के एक और डॉक्टर को कोरोना , गायनोकोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट के डॉक्टर को करोना, 9 मेडिकल कर्मियों को अब तक कोरोना हुआ।  ➡ दिल्ली- मौलाना साद के करीबियों से पूछताछ,क्राइम ब्रांच ने 2 करीबियों से पूछताछ की,मरकज से जुड़े लोगों की जानकारी मांगी,मरकज में जमातियों के रेल टिकट बुक होते थे,टिकट बुक करवाने वाली आईडी भी मांगी। ➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट- औरंगाबाद की घटना दुखद है, लॉकडाउन ने गरीबों की जिंदगी तहसनहस की, 'उनके पास जीविका चलाने क...

07 मई 2020

Image
➡दिल्ली- एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का बयान- देश में अभी खत्म नहीं होगा कोरोना, जून-जुलाई में आएंगे सर्वाधिक केस, 2 महीनों में सर्वाधिक मामले आएंगे।    ➡दिल्ली- बीएसएफ के दो जवानों की कोरोना से मौत, 2 जवानों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, जोधपुर के वेलनेस सेंटर में क्वारेंटाइन थे, 12 और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ➡दिल्ली- RML अस्पताल से कोरोना मरीज भागा, कोरोना का मरीज एम्बुलेंस के नीचे घुसा, दिल्ली के क्नॉटप्लेस इलाके का मामला।  ➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी का बयान- नागरिकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी, 9 मई को सऊदी से फ्लाइट लखनऊ आ रही, 8.50 बजे फ्लाइट लखनऊ पहुंचेगी, 177 नागरिक वहां से लखनऊ आ रहे, यहां सभी लोगों की जांच की जाएगी, बस और टैक्सी से सभी को भेजेंगे, लखनऊ के लोग 14 दिन क्वारेंटीन रहेंगे, जो लोग आना चाहते हैं उन्हें बुलाएंगे- नंदी। ➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट- रायबरेली,अमेठी DM से सूची मांगी है, दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची मांगी, जिससे हम टिकट के पैसे उन्हें दे सकें, यहां के लोगों के लिए सहायता नंबर दिए, टि...