Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

30 जून 2019

रचनाकार मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न - सौम्या मिश्रा अनुश्री सम्मानित रचनाकार दिल्ली द्वारा नालंदा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, संत नगर ,बुराड़ी ,दिल्ली में  एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध हास्य कवि आदरणीय अरुण जैमिनी, आदरणीय प्रवीण शुक्ल के साथ  आदरणीय गौरी मिश्रा, आदरणीय संदीप शजर, आदरणीय सरिता सिंघई कोहिनूर , आदरणीय अरुण कुमार श्रीवास्तव , मृदुल तिवारी महक, ब्रजेश शर्मा विफल, डॉ मीना भट्ट , दीप शेखर, सौम्या मिश्रा अनुश्री, मोहिनी मोहन महतो, डॉ अलका शर्मा, रवि शुक्ल, कुमार रोहित , जय अवस्थी आदि कवि कवयित्रियो ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की । उपस्थित श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया और तालियों से कई बार सभागृह को गुंजित कर दिया । इस अवसर पर कविगणों को रचनाकार शब्दशिल्पी   सम्मान से सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण के महत्व और पर्यावरण चेतना के आव्हान के साथ अतिथियों को तुलसी के पौधे सम्मान के साथ प्रदान किये गए । इस कार्यक्रम में बुराड़ी के स्थानीय वि...

26 जून 2019

Image
रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह द्वारा पत्रिका विमोचन। सम्मानित हुए और टीम के साथ खुशियाँ मनायीं ,उत्तर प्रदेश सचिव शालू राठौड़ ,शारदा जी ,रेनू जी कोमल जी इन सभी लोगों के साथ मनाई खुशियां । -------------------------------------------------------------

25 जून 2019

Image
वाराणसी : बिहार के मुजफ्फरपुर में नौनिहालों की मौत ने हम सबको अंदर तक झकझोर दिया है। बनारस टीम की प्रभारी अनीता जी ने बताया कि आज दिनांक २४ जून को शाम को रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति बनारस टीम प्रभारी श्वेता जी,संगठन मंत्री ममता जी,सलाहकार रीता बजाज जी,सह प्रभारी जी उन नौनिहालों की याद में और भविष्य में ऐसी आपदा कभी नहीं आये उसके लिए एक कैंडल मार्च रखा गया था,कृपया आप सभी लोग श्रद्धांजलि अर्पित करें और ईश्वर से प्रार्थना करें कि भविष्य में हम फिर ऐसी त्रासदी से न गुजरें......जया सिंह ------------------------------------------------------------- ----------------------------------------------------------- शराब तस्करों के साथ छिनैती ग्रूप सक्रिय बडा ही अजीब दशा है तरयासुजान थाना क्षेत्र का शराब की तस्करी अपने चरम पर है तो दूसरी तरफ छिनैती ग्रूप तस्करों के नाक मे दम कर रखा है। दनियाडी, सिसवा,  अहिरौली, रामपुर, तिनफेडिया, तरयासुजान, सलेमगढ आज शराब तस्करों और तस्करी के नाम पर जिले मे क्या प्रान्त व पडोसी प्रान्त बिहार मे भी जगहो का नाम अदब से लिया जाता है। इलाके से हो रही त...

23 जून 2019

Image
कासगंज : गढ़ी पंचगाईं - 11000 वोल्टेज की लाइन का पोल 7 तारीख से टूटा पड़ा है बिजली विभाग ने नहीं लिया अभी तक कोई संज्ञान, सहायक अभियंता को वाशिंदे कई बार कर चुके हैं सूचित, कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका, रिपोर्ट संतोष कुमार के साथ कमल कुमार - सच्ची पहल समाचार ------------------------------------------------------------

21 जून 2019

Image
कासगंज :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश भर के साथ कासगंज जिले भर में जिला प्रशासन द्वारा  सामूहिक योग के अलावा  अलग अलग एक सैकडा स्थान पर मनाया, इस मौके वक्ताओं द्वारा योग से निरोग होने के उपाय बताये।  श्रीगणेश इंटर काँलेज में आयोजित हुआ योग दिवस,... ------------------------------------------------------------- एटा : जिले में यातायात नियमों के पालन को पुलिस की अनूठी पहल सीओ अलीगंज अजय भदौरिया व एसओ जैथरा जितेंद्र सिंह भदौरिया ने शर्बत पिलाकर 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' का दिया संदेश सीओ व एसओ ने वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की दी विस्तृत जानकारी एलईडी के माध्यम से आमजन को सुनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश कोतवाली जैथरा के मुख्य द्वार पर लगाया गया था जागरूकता शिविर शिविर के बाद बाइक रैली निकालकर दिया हेलमेट लगाने का संदेश सीओ व एसओ ने संयुक्तरूप से हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना पुलिस के बदले स्वरूप की जमकर हो रही प्रशंसा रिपोर्ट- सुनील कुमार

10 जून 2019

Image
कासगंज: ट्विंकल शर्मा की आत्मा शांति हेतु शोक सभा आयोजित सरकार से की अपराधियों को मृत्युदंड की मांग कासगंज शहर के गणमान्य नागरिकों ने अलीगढ़ की ट्विंकल शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और सरकार से हत्यारों को मृत्युदंड की मांग की श्रद्धांजलि देने वालों में राजकुमार राघव, आर.ए. शर्मा , संजय पुंढीर, सुरेंद्र बघेल , दामोदरदास गुप्ता, वेदव्रत पुंढीर, मिथुन प्रताप सिंह , रोहित, राजेंद्र , कमल कुमार संतोष कुमार राजपूत, ठाकुरदास आदि ने मोमबत्ती जलाकर दुख प्रकट किया और इस जघन्य करतूत को पुनः दोहराने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर दंड का कानून बनाए जाने पर जोर दिया

09 जून 2019

Image
कासगंज : प्रभारी मंत्री द्वारा की गई विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कासगंज: राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन तथा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी जी, की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। मंत्री जी ने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिये अधिकारी रूचि लेकर कार्य करें। विद्युत व्यवस्थाओं में सुधार लाना सुनिश्चित करें। जितने घन्टे विद्युत आपूर्ति के आदेश हैं उतने घन्टे विद्युत आपूर्ति की जाये तथा खराब विद्युत ट्रांसफार्मरों आदि को शीघ्रता से ठीक कराया जाये। लाइन शिफ्टिंग के मामलों में संबंधित कम्पनियों के खिलाफ कार्यवारही अमल में लायी जाये।          मंत्री जी ने कहा कि अवैध और जहरीली शराब पीने से जन हानि की घटनायें जनपद में न होने पायें जिसके लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाये। जनपद में स्थित गौशालाओं की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाये, जो प्रतिसप्ताह जाकर गौशाल...

06 जून 2019

Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर युगधारा फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण विचार संगोष्ठी का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युगधारा फाउंडेशन की ओर से जिला बाराबंकी एवं लखनऊ में 50 पौधे रोपकर वृक्षारोपण किया गया एवं साथ ही दि कॉपरेटिव इंडियन कॉफ़ी हाउस , हज़रतगंज में परिवार संरक्षण विचार संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें कई प्रबुद्धजीवियों ने प्रतिभाग किया। विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो विश्वम्भर शुक्ल ,   गोष्ठी की शुरुआत शारदे की वंदना से हुई , जिसे मुकेश मिश्र ने स्वर दिया। कुमुद श्रीवास्तव कुमुदनी, प्रियांश वात्सल्य , वंदना श्रीवास्तव, रेखा बोरा, ओम जी मिश्र अभिनव, डॉ उमाशंकर शुक्ल शितिकण्ठ , ओ पी तिवारी एवं सौम्या मिश्रा अनुश्री ने अपने अपने विचार काव्यात्मक रूप में व्यक्त किए।  काव्य विचार संगोष्ठी में जहां  पर्यावरण सुधार के लिए अनेकों सुझाव मिले, वहीं काव्यात्मक अभिव्यक्ति ने अन्य कवियों और श्रोताओं को बहुत प्रभावित किया।  इसी कड़ी में प्रियांशु वात्सल्य जी यह पंक्तियां - जो भी लिख दूं राष्ट्रगान हो जाए, और चच्चा हमरे विद्यायक हैं।...

05 जून 2019

Image
कासगंज : ग्राम प्रधान पर हुआ जानलेवा हमला , थाना सहावर के ग्राम पंचायत सरसवा ( नगला मोहन ) का मामला एंकर/बीओ- राधेश्याम यादव :   कासगंज के थाना सहाबर के अंर्तगत ग्रामपंचायत  सरसवा (मोहन नगला) के मुस्लिम प्रधान इन्त्याज पर आज ईद से पहले ही जान लेवा हमला हो गया,, सत्ता पक्ष के दो गुंडों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर प्रधान पर जान लेवा हमला किया जब वह गाँव से सहाबर को ईद का सामान लेने जा रहे थे,, गाँव के ही देवेंद्र व धर्मेंद्र ने राजनैतिक रंजिश को लेकर तीन अज्ञात साथियों  के साथ हमला किया था जिसमें प्रधान के काफी चोटें आईं हैं जिसकी तहरीर थाना सहाबर में दी गयी है जिसपर पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में कोई कार्यवाही नही कर रही है,, सबसे बड़ा सवाल ये है कि योगी सरकार में मुस्लिम सुरक्षित नहीं है ? क्या पुलिस सत्ता पक्ष के इसारे पर ताण्डव कराती रहेगी ? क्या इस मुस्लिम प्रधान की  कोई अधिकारी सुनेगा,, या फिर इसी तरह पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में हमला कराती रहेगी ।

01 जून 2019

Image
कासगंज : जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को प्रस्तवित मुख्य सचिव की VC की तैयारी हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया।       बैठक में निराश्रित बेसहारा पशुओं हेतु गौवंश आश्रय स्थलों का संचालन, प्लास्टिक व पालीथीन को प्रतिबंधित करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाने, स्वच्छता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, गेंहू क्रय तथा गन्ना मूल्य भुगतान आदि पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मंडी समिति की गोशाला से अभियान चला कर पालीथीन हटवाई जाए तथा अधिकाधिक मात्रा में भूसा क्रय कर संग्रहित कर लिया जाए अन्यथा की दशा में बरसात के मौसम में परेशानी होगी। निर्माणाधीन गोशालाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया की निरीक्षण के दौरान जो कार्यालय साफ सुथरे पाए जाएंगे , उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृ...

30 मई 2019

Image
कासगंज : अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पर किया गया पत्रकारों को सम्मानित   डॉ सर्वेश सुधाकर संपादक- ''सच्ची पहल समाचार" का सम्मान करते हुए श्रीमती सुधा यादव श्री मनमस्त सत्संग मंडल द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर पीठाधीश्वर श्री योगेश कुमार योग ने पत्रकारों के सम्मान में एक कविता पाठ किया वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण शरद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकारिता सच्ची होनी चाहिए । दिल मुलायम होगा तो पत्रकारिता सख्त होगी पत्रकारिता के के क्षेत्र को दूषित होने से बचाने के लिए सभी पत्रकारों को ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए  उन्होंने कहा पत्रकारों को देखना नहीं लिखना होगा तभी हम सच्चे समाज की सच्ची तस्वीर सबके सामने पेश कर सकते हैं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से डॉ सर्वेश सुधाकर, कमल कुमार गोला, श्री कृष्ण शरद , राधेश्याम यादव मनोज कुमार राजपूत , लखनऊ से आए हमारे अतिथि पत्रकार लालता प्रसाद, नीतिज्ञा, प्रतिज्ञा इत्यादि लोग उपस्थित रहे । --------------------------------------------

29 मई 2019

Image
कासगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी  कच्ची शराब बनाने वाली कई फैक्ट्रियां पकड़ी पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम हीरा नगला का मामला

27 मई 2019

Image
कासगंज :  तहसील प्रांगण में पानी की व्यवस्था फेल अधिकारी करते हैं नजरअंदाज सदर कोतवाली के अंतर्गत तहसील प्रांगण में लगे शीतल पेय जल मशीन नायब तहसीलदार के कक्ष के बराबर में लगे हैं जो कि 5 दिन से खराब पड़े हुए हैं वहीं कोई अधिकारी से बात करना चाहे तो इस बात को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों में बैठकर रवाना हो जाते हैं तहसील प्रांगण में लगभग 1000 से 2000 आदमी प्रतिदिन यहां पर अपना बैनामा , राजस्व की फीस आदि जमा करने इत्यादि कामों से यहां पर आते हैं । पर यहां पर पानी के बदौलत उनको ₹20 का खर्च करना पड़ता है ₹20 की बोतल जो आदमी लेता है वह 1 लीटर की होती है जिसका मूल प्रिंट रेट 15 से ₹16 की देखी जाती है इसका खर्चा मात्र ₹5 पड़ता है जिसको ₹20 के रेट में देखी जाती है तहसील प्रांगण में 4 आरो होने के बावजूद भी पब्लिक पूरी तरीका से परेशान है पानी की बात कही जाए तो पूरे तरीका से पानी की व्यवस्था तहसील प्रांगण में फेल है ।  रिपोर्ट कमल कुमार के साथ राधेश्याम यादव कासगंज

26 मई 2019

Image
सच्ची पहल समाचार  ख़बरें ................... कासगंज : 900 पेटी शराब बरामद कम से कम ₹3000000 की शराब बरामद हुई है यह यह शराब अन्य प्रांत से आ रही थी और साथ ही रे पर ढक्कन सील करने  की मशीन बरामद हुई है और   एक बोलेरो पिकअप बरामद हुई है ➡दिल्ली- राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट करके दी जानकारी,  नरेंद्र मोदी के अलावा कई मंत्री लेंगे शपथ,  राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह। ➡लखनऊ- 31 मई तक ग्राहकों को मिलेगा ओटीएस का लाभ,  हाउस टैक्स में ग्राहकों में मिलेगा ओटीएस का लाभ,  31 के बाद ग्राहकों को बकाए पर नहीं मिलेगी छूट। ➡लखनऊ- डाक विभाग से मिलेंगी समाज कल्याण की योजनाएं,  लाभार्थियों के खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलेंगे,  समाज कल्याण विभाग ने सभी डीएम को लिखा पत्र,  डाकिया गांवों में पहुंचाएगा जनकल्याणकारी योजनाएं,  यूपी में 17 हजार 664 डाकघरों में एक्सेस प्वाइंट। ➡लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग में एक ही जगह जमे कर्मचारी हटेंगे, विभाग में नई तबादला नीति के तहत हटेंगे कर्मचारी, जिला, मंडल,अस्पतालों में जमे लोगों पर गिरे...

24 मई 2019

Image
कासगंज : माननीय  श्री राजवीर सिंह राजू भैया जी को पुनः सांसद बनाए जाने पर माननीय देवेंद्र सिंह राजपूत विधायक सदर कासगंज  के आवास पर  मिष्ठान  वितरण व खुशी जाहिर करते हुए रिपोर्ट : संतोष कुमार के साथ कमल कुमार कासगंज

19 मई 2019

Image
कासगंज-फर्रूखाबाद की देशी शराब पीने से कासगंज में एक की मौत, तीन की हालत खराब,कासगंज के सोरों से गई बारात में चार बाराती युवको ने किया था शराब सेवन, डीएम, एसपी ने हाॅस्पीटल में पहुँचा हालत खराब शराबियों से लिया हालचाल। --------- कासगंज-कटान के दौरान पेड़ गिरने से किसान महिला की दबकर दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने लकड़ी ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप,उठाई कार्रवाई की मांग,ढोलना थाना क्षेत्र के कोटरा गांव का मामला, पुलिस ने शव को भेजा पीएम के लिए। --------- कासगंज-बैसाखी पूर्णिमा पर हर हर गंगे के जयकारों से गूँजे गंगाघाट, हजारों श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगाकर की पूजा अर्चना,श्रद्धालुओ के वाहनों की आवाजाही को लेकर हाइवे पर रहे जाम के हालात। ----------- कासगंज-सीडीओ ने किया कासगंज जिलाअस्पताल का औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पांच कर्मचारी मिले अनुउपस्थित, जताई नाराजगी, सीएमओ को दिये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश। -------- कासगंज- यूपी की बोर्ड परीक्षा में जनपद की टॉप टेन सूची में शामिल समाज के मेधावियों को लोधी क्षत्रिय एम्पलाईज एंड इंटेलेक्चुअल्स ने सम्मानित किया है। सभी...

07 मई 2019

Image
कासगंज के सीबीएसई बोर्ड के टॉपर को बहुत-बहुत बधाई गौरव यादव पुत्र श्री महेश यादव ने हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड में 91.22% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है आपको बता दें कि गौरव यादव दिनेश यादव सभासद नगर पालिका परिषद कासगंज के भतीजे हैं  ----------------------------------------------------- दैनिक राशिफल 7 मई 2019 मेष ----भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। किसी बड़े कार्य को करने की इच्छा जागृत होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनु्कूल लाभ देगा। बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। वृष ----भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। होगी। स्वास्थ्‍य अच्‍छा रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। मिथुन ----भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। फालतू खर्च होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। बनते काम बिगड़ सकते हैं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। चि...

30 अप्रैल 2019

Image
कासगंज : मौत के मंजर में गायें - योगी सरकार गायों के नाम पर कितना भी पैसा खर्च रही हो लेकिन कासगंज मंडी परिषद की अस्थाई गौशाला में गायों का हाल देकर आप भी दुखी नजर आएंगे,,  कासगंज के मंडी परिषद में बनी अस्थाई गऊशाला में नया मामला सामने आ रहा है जिसमे प्रशासन की लापरवाही  नजर आ रही है ,, गौशाला में गायों को पर्याप्त चारा न मिलने से वह भूखी और कमजोर हालत में दिख रही हैं ,, आपको बता दें कि यहां पर पड़ोसी निवासी लोगों ने प्रावदा को बताया कि यहां गायों की अनदेखी की जा रही है,, गायों को पीने के लिए गन्दा पानी दिया जा रहा है,, दूसरे तीसरे दिन एक गाय मर जाती है जिसे जेसीबी द्वारा  दफना दिया जाता है। अगर यहां जेसीबी से खुदाई कराई जाए तो कई कंकाल निकलेंगे। जब इस बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह बचते नजर आये। ----------------------------------- वाइट- सुरेंद्र सिंह निवासी हनौता https://youtu.be/-zFeOfKDXZY उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सरकारी गौशाला में गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर रोज गौवंश की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। कासगंज क...

29 अप्रैल 2019

प्रैस नोट अग्निकाण्ड से बचाव हेतु जागरूक और सतर्क रहें।   तुरंत कंट्रोलरूम पर सूचना दें। कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि जागरूकता और सतर्कता से अग्नि काण्ड से बचाव संभव है। गर्मी के दिनों में आग लगने की अधिक संभावना रहती है। पूर्ण सावधानी बरतें, ताकि कोई दुर्घटना न होने पाये। खेत खलिहान, घरों में आग से बचाव के लिये सतर्कता बहुत जरूरी है।         मुख्य अग्निषमन अधिकारी कासगंज आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि फायर सर्विस द्वारा दिये गये सुझावों का पालन करके आग की विभीषिका से होने वाली जीव हानि व राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा की जा सकती है। यदि कहीं कोई दैवीय आपदा या आग लगने की घटना हो, तो तुरंत नजदीकी थाने पर तथा 100 नम्बर या 101 पर डायल करें अथवा कंट्रोल रूम नं0 9454418501 अथवा 9454418500 पर भी डायल कर घटना की जानकारी दें। पटियाली क्षेत्र के लिये कंट्रोलरूम नं0 9454418498 या सीयूजी नं0 9454418394 पर अग्निकाण्ड की जानकारी दे सकते हैं। पानी का साधन व रास्ता भी नोट करा दें। अपने मकानों, दुकानों और कारखानों में अग्निषमन यंत्र अवष्य रखें और ...