समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

26 मई 2019

सच्ची पहल समाचार  ख़बरें ...................

कासगंज : 900 पेटी शराब बरामद

कम से कम ₹3000000 की शराब बरामद हुई है यह यह शराब अन्य प्रांत से आ रही थी और साथ ही रे पर ढक्कन सील करने  की मशीन बरामद हुई है और   एक बोलेरो पिकअप बरामद हुई है

➡दिल्ली- राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट करके दी जानकारी,  नरेंद्र मोदी के अलावा कई मंत्री लेंगे शपथ,  राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह।

➡लखनऊ- 31 मई तक ग्राहकों को मिलेगा ओटीएस का लाभ,  हाउस टैक्स में ग्राहकों में मिलेगा ओटीएस का लाभ,  31 के बाद ग्राहकों को बकाए पर नहीं मिलेगी छूट।

➡लखनऊ- डाक विभाग से मिलेंगी समाज कल्याण की योजनाएं,  लाभार्थियों के खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलेंगे,  समाज कल्याण विभाग ने सभी डीएम को लिखा पत्र,  डाकिया गांवों में पहुंचाएगा जनकल्याणकारी योजनाएं,  यूपी में 17 हजार 664 डाकघरों में एक्सेस प्वाइंट।

➡लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग में एक ही जगह जमे कर्मचारी हटेंगे, विभाग में नई तबादला नीति के तहत हटेंगे कर्मचारी, जिला, मंडल,अस्पतालों में जमे लोगों पर गिरेगी गाज, निर्धारित समय में स्वास्थ्य विभाग करेगा तबादले।

➡लखनऊ- पुलिस अधिकारी,पुलिसकर्मी को किया सम्मानित,  SSP ने 237 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित,  SSP कमांड ऑफिस में प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,  चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर सम्मान।

➡लखनऊ - बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या का मामला,  मुख्यमंत्री ने डीजीपी ओपी सिंह को दिए निर्देश, 12 घंटे के अंदर परिणाम दिखने चाहिए-सीएम, आईजी फैजाबाद को अमेठी भेजा गया, डीजीपी को प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश।

➡लखनऊ- निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाकियू, पैदल मार्च कर धरना देंगे भाकियू के सदस्य,  प्रदेश भर के निजी स्कूलों के खिलाफ होगा प्रदर्शन। 

➡लखनऊ- मंडलीय खरीफ गोष्ठियों का आयोजन,  21 जून तक सभी मंडलों में होंगी गोष्ठियां,  मुख्य सचिव के निर्देश पर गोष्ठी कार्यक्रम,  कृषि उत्पादन आयुक्त करेंगे अध्यक्षता।

➡लखनऊ- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, गर्मी का असर बढ़ने का अनुमान जताया, पूर्वी यूपी में गर्म हवाएं बढ़ाएंगी पारा।

➡अहमदाबाद- बीजेपी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी,  कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे,  कार्यालय के बाद मां से मिलने जाएंगे मोदी,  पीएम मोदी के साथ अमित शाह मौजूद।     

➡कासगंज- मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पर छापा,  रैपर चेंज कर दुकानों पर खपाई जाती थी शराब,  गोदाम से भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद, 1 मैक्स पिकअप, रैपर बनाने की मशीन बरामद,  लम्बे समय से चल रहा था अवैध शराब कारोबार,  सदर कोतवाली के सैलई गांव के पास छापेमारी।

➡गाजीपुर- शहीद गोपाल यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा,  पैतृक गांव फतेहपुर पहुंचा गोपाल का शरीर, बिरनो थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव पहुंचा शरीर,  बांग्लादेश सीमा पर ड्यूटी के दौरान हुए थे शहीद,  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुए शहीद।

➡ग्रेटर नोएडा- AVJ बिल्डर का MD गिरफ्तार,  MD विपिन अग्रवाल को किया गिरफ्तार,  गैंगस्टर में फरार चल रहा था विपिन,  फर्जी तरीके से फ्लैट बेचने में भी जा चुका है जेल,  कासना पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार।

➡पीलीभीत- नवनिर्वाचित सांसद वरूण गांधी का दौरा कल, 1 दिवसीय दौरे पर पहली बार पहुंचेंगे पीलीभीत, सुबह 11.30 बजे पुलिस लाइन पहुचेंगे वरूण, बैंकेट हाल में कार्यकर्ता करेंगे वरूण का स्वागत, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे वरुण गांधी।

➡वाराणसी - वाराणसी पहुंचे सीएम योगी अदित्यनाथ,  पीएम के कल के दौरे को लेकर पहुंचे काशी,  पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर रवाना,  पीएम के कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे योगी विश्वनाथ मंदिर से ट्रेड फैसिलिटी सेंटर तक जायजा, पीएम के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी।

➡बाराबंकी- 2 युवकों की नदी में डूबकर मौत,1लापता,  खेती के कार्य के दौरान पार कर रहे थे नदी,  नाव से नदी पार करते समय हुआ हादसा, गोताखोर लापता युवक की तलाश में जुटे,  टिकैतनगर के सूबेदार पुरवा गांव का मामला।     

➡लखीमपुर खीरी- डिलीवरी से पहले हुई प्रसूता की मौत, डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप, जच्चा-बच्चा की मौत से परिजन नाराज,  परिजनो ने अस्पताल में काटा हंगामा, महेवागंज के गोलदार अस्पताल का मामला।

➡आगरा - जर्जर पुल से गुजर रहें ओवर लोड़ वाहन,  बैरिकेट्स को ऊंचा कर निकाले जा रहे वाहन, कभी भी हो सकता है बडा हादसा, यूपी-एमपी की सीमा को जोड़ता है प्लाटून पुल, पिनाहट के चंबल नदी पर बना है पुल।

➡रायबरेली- ऊंचाहार स्टेशन पर शॉर्टसर्किट से लगी आग, सोलर पैनल के बैटरी रूम में लगी आगा, आरपीएफ के सिपाही ने आग पर पाया काबू, सिपाही ने जान पर खेलकर आग बुझाई, ऊंचाहार रेलवे स्टेशन का मामला।

➡कासगंज- कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा,3 की मौत,  बाइक सवार 3 महिलाओं की मौत, युवक घायल,  एक ही बाइक पर सवार थे चारों लोग,  अमांपुर थाने के थरा गांव के पास की घटना।

➡कासगंज- 900 पेटी अवैध देशी शराब बरामद,  ढक्कन,रैपर और 2 मशीने बरामद,  एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार  सदर पुलिस ने सैलई रोड़ से की बरामदगी।

➡अमेठी- भीषण आग में एक दर्जन झोपड़ियां जली, आधा दर्जन मवेशियों की झुलसकर मौत,  गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक,  जगदीशपुर के बेचूगढ़ दोहरी का मामला।

➡देवरिया- बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चोरी की 11 बाइकों के साथ 3 चोर गिरफ्तार,  बाइकों को बेचने के फिराक में थे शातिर चोर ,  सदर कोतवाली के सोनू घाट चौराहे का मामला।

➡कौशांबी - पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल,  बालू लदे ओवरलोड वाहनों से हो रही वसूली ,  पइंसा थाने का सिपाही वसूली करते कैमरे में कैद।

➡चन्दौली- वृद्ध की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, भूत-प्रेत के चक्कर में पीट-पीटकर हुई हत्या, हत्या का मुख्य आरोपी शम्भू यादव गिरफ्तार, चकर्घट्टा पुलिस ने सोनवार से किया गिरफ्तार।

➡आजमगढ़- 1 कुंतल गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार,  चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, रानी की सराय थाना पुलिस ने की बरामदगी।

➡चन्दौली - पुलिस ने 12 पशु तस्करों से कराए मुक्त, 3 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर 6 तस्कर फरार, चकिया कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई।

➡हमीरपुर- 25 हजार का इनामी को पुलिस ने किया अरेस्ट, 5 साल से वचिंत था इनामी अपराधी, गांजा, असलहा-कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, मौदहा थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे सीएम,  रात 9 बजे मंदिर जाएंगे सीएम योगी,  काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे सीएम।

➡बाराबंकी- ट्रक में लदे 24 मवेशी बरामद किए गए, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर लाई थाने, मवेशियों को दरियाबाद गौशाला पहुंचाया, रामनगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई। 

➡गाजीपुर- झोपड़ी में आग से झुलसकर मासूम की मौत,  आग में एक बच्ची और महिला गंभीर झुलसी,  मुहम्मदाबाद थाने के फिरोजपुर की घटना।

लखनऊ
अमेठी में सुरेंद्र सिंह हत्याकांड मामला

वसीम,नसीम,गोलू पर केस दर्ज
धर्मनाथ और रामचंद्र BDC पर केस दर्ज
सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में केस दर्ज
धारा 302 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज
हत्यारोपी रामचंद्र बीडीसी कांग्रेस नेता है
मृतक के बड़े भाई नरेंद्र सिंह ने दी तहरीर
जामो थाने में दर्ज हुआ 5 लोगों पर केस
सगे भाई वसीम,नसीम पर गोली मारने का आरोप
गोलू, धर्मनाथ गुप्ता पर मुकदमा दर्ज
बीडीसी रामचंद्र के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022