रचनाकार मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न - सौम्या मिश्रा अनुश्री सम्मानित
रचनाकार दिल्ली द्वारा नालंदा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, संत नगर ,बुराड़ी ,दिल्ली में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध हास्य कवि आदरणीय अरुण जैमिनी, आदरणीय प्रवीण शुक्ल के साथ आदरणीय गौरी मिश्रा, आदरणीय संदीप शजर, आदरणीय सरिता सिंघई कोहिनूर , आदरणीय अरुण कुमार श्रीवास्तव ,
मृदुल तिवारी महक, ब्रजेश शर्मा विफल, डॉ मीना भट्ट , दीप शेखर, सौम्या मिश्रा अनुश्री, मोहिनी मोहन महतो, डॉ अलका शर्मा, रवि शुक्ल, कुमार रोहित , जय अवस्थी आदि कवि कवयित्रियो ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की ।
उपस्थित श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया और तालियों से कई बार सभागृह को गुंजित कर दिया ।
इस अवसर पर कविगणों को रचनाकार शब्दशिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण के महत्व और पर्यावरण चेतना के आव्हान के साथ अतिथियों को तुलसी के पौधे सम्मान के साथ प्रदान किये गए ।
इस कार्यक्रम में बुराड़ी के स्थानीय विधायक , समाजसेवी , विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और साहित्यकारों के साथ साथ सुधी श्रोताओं ने उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम का आनन्द लिया और कवियों का उत्साहवर्धन किया ।
ये कार्यक्रम रचनाकार के अध्यक्ष आदरणीय किसनलाल अग्रवाल के संकल्प से मूर्त रूप ले सका । उनकी अनुपस्थिति में उनकी रचना का वाचन आदरणीय संदीप शजर ने किया ।
इस कार्यक्रम का सफल और ऐतिहासिक संचालन आदरणीय संदीप शजर द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com