Posts

Showing posts from February, 2023

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

28 फरवरी 2023

Image
➡️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम, मेरठ में आयोजित किए जा रहे त्रिदिवसीय वार्षिक रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस का आरंभ प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ । झंडारोहण, प्रार्थना एवं झंडा गीत के उपरांत रेंजर्स को डी ओ सी गाइड पूनम चौधरी ने स्वस्थ रहने के लिए बीपी सिक्स कसरतों की जानकारी प्रदान की एवं समस्त रेंजर्स को व्यायाम का अभ्यास कराया । महाविद्यालय प्राचार्य ने रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शारीरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु योग एवं व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इसके पश्चात छात्राओं को गाँठे बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, दिशाओं का ज्ञान , बिना बर्तन के भोजन तैयार करना एवं तंबू निर्माण की जानकारी प्रदान की गई । शिविर का संचालन रेंजर्स  प्रभारी डॉ. अनुजा गर्ग, के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि निसंदेह शिविर में प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की जानकारी आपको विषम परिस्थितियों से अनुकूलन करना सिखाएगी I शिविर आयोजन में रेंजर समिति के सदस्यों, डॉ. सत...

इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा एटा की बैठक सम्पन्न ।

Image
➡️ एटा : जिला कमेटी की मंथली मीटिंग अब्दुल जब्बार वरिष्ठ महासचिव के घर पर जिला अध्यक्ष इरफान वारसी की अध्यक्षता हुई । मीटिंग का संचालन वरिष्ठ महासचिव अब्दुल जब्बार जी ने किया जिस के मुख्य अतिथि  जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर रहे इसी मौके पर इंडियन शेख अब्बासी महासभा की कमेटी ने मोहम्मद साबिर अब्बास जी के रिटायर होने पर कमेटी द्वारा उनका  शोल पहना कर व फूल माला से किया स्वागत सम्मान गया इसी दौरान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर अब्बासी जी ने कहा अब्बासी समाज का हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है अब्बासी समाज के लोग डॉक्टर इंजीनियर आईपीएस आईएएस बनकर हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रहे हैं मीटिंग में मौजूद रहे,   जिला उपाध्यक्ष वकील अब्बासी, शहर अध्यक्ष आबिद वारसी, इंडियन शेख अब्बासी यूथ ब्रिगेड महासभा के जिला अध्यक्ष रियाज अब्बास, यूथ ब्रिगेड महासभा के उपाध्यक्ष सुल्तान अब्बासी, मुख्तार अब्बासी, शहर महासचिव यामीन अब्बासी, आदि लोग मीटिंग में मौजूद रहे । | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News |...

24 फरवरी 2023

Image
➡️ कासगंज : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का हुआ आयोजन - गर्भवतियों की काउंसलिंग कर किया जागरूक  । 634 गर्भवतियों की हुई स्वास्थ्य जांच, 18मिली उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली जनपद में गर्भवतियों को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से शुक्रवार को सयुंक्त जिलाचिकित्सालय समेत सोरों, सहावर, अशोकनगर प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल634 गर्भवतियों की निशुल्क जांच की गई। जांच के दौरान18उच्च जोखिम वाली गर्भवती चिन्हित की गई। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि उक्त दिवस पर द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की एमबीबीएस चिकित्सक अथवा महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख में निशुल्क जांच की जाती है। साथ ही हीमोग्लोबिन, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वजन, यूरिन, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच तथा अल्ट्रासाउंड के साथ अन्य जांच निशुल्क की जाती हैं। इसके अलावा  आवश्यकता पड़ने पर उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) को आयरन सूक्रोज इंजेक्शन  लगाया जाता है।व सभी गर्भवतियों को आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की ...

20 फरवरी 2023

Image
➡️ मेरठ : श. मं. पा. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय , मेरठ में तंबाकू/ धूम्रपान निषेध समिति के तत्वावधान में समिति की नोडल डाॅ0 अनुजा गर्ग के द्वारा 'तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव' विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की समस्त संकायो की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव जैसे ज्वलंत मुद्दे पर अपने विचारों को सुंदर व आकर्षक स्लोगन के रूप में प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 ( डाॅ0 ) अंजू सिंह ने सभी प्रतिभागियों के स्लोगन की प्रशंसा की तथा छात्राओं को तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान से स्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति अपने परिवारजनों एवं आस-पड़ोस के व्यक्तियों को सचेत करने के लिए आह्वान किया। प्रतियोगिता में कुमारी फरहा एम.ए. तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, खैरुन्निशा एम.ए. तृतीय सेमेस्टर ने ने द्वितीय स्थान, अनामिका हरित बी.एस सी. तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शीतल बी.एस सी. तृतीय सेमेस्टर, प्रिया बी.ए. तृतीय सेमेस्टर एवम् अंशु...

19 फरवरी 2023

Image
➡लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट,हफ्ते भर में केशव मौर्य अपने बयान से पलटे-स्वामी,जातीय जनगणना की मांग के बाद पलटे-स्वामी,भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आया-स्वामी,सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री तो कभी नहीं था-स्वामी,लेकिन आप क्यों हीला-हवाली कर रहे हो-स्वामी,आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है-स्वामी. ➡लखनऊ- राजधानी में भीषण सड़क हादसे का मामला,पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से गिरी थी अनियंत्रित कार,दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हुई थी,कार सवार 1 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती,चारों कार सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे. ➡लखनऊ- बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक,बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू,मंत्री और विधायक लोकभवन पहुंच रहे,मंत्री जेपीएस राठौर लोकभवन पहुंचे,मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी लोकभवन पहुंचे,MLC अनूप गुप्ता लोकभवन पहुंचे,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य पहुंचे,मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी बैठक में पहुंचे. ➡लखनऊ- लखनऊ के 100 पार्कों में ओपन जिम बनाए गए,100 पार्कों में 12.60 लाख की लागत से ओपन जिम,महाराणा प्रता...

इमरान खान नाम का युवक एक हिंदू लड़की के साथ पकड़ा - बजरंग दल कासगंज...... 14 फरवरी 2023

Image
➡️ कासगंज : नगर सह संयोजक आदित्य गुप्ता और नगर सुरक्षा प्रमुख ऋषभ सोनी के नेतृत्व में बजरंग दल कासगंज द्वारा प्रभु पार्क पर वेलेंटाइन डे के विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रभु पार्क के सामने वेलेंटाइन कार्ड जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिला संयोजक अमरीश वशिष्ट ने बताया कि बजरंग दल पूरे जनपद में प्रत्येक प्रखंड पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है शहर कासगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभु पार्क से लेकर पूरे शहर में हेवन इलेवन होटल,खुशी रेस्टोरेंट, नदरई झाल के पुल, अन्य छोटे छोटे रेस्टोरेंट होटलों में सघन  तलाशी अभियान चलाया इसी दौरान प्रभु पार्क में एक संदिग्ध इमरान खान नाम का युवक एक हिंदू लड़की के साथ जो की स्कूल ड्रेस में ही थी उसे पकड़ा गया  बताने पर लड़के ने कासगंज का बताया लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो आधार कार्ड पश्चिम बंगाल इमरान के नाम से और एक कार्ड आदित्य के नाम से कई सारी सिम कार्ड ,क्रेडिट कार्ड मोलवियो को भेजी गई लड़कियों के फोटो और भी कई फर्जी दस्तावेज पाए गए उसके रोहियां मुसलमान के शक होने पर   तत्काल पत्रकार और पुलिस को सूचना दी गई और साथ ही जिला संयोज...

07 फरवरी 2023

Image
➡️ कासगंज : बाल मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत शिविर आयोजित । बच्चों की सेहत के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी रखे ख्याल : बाल रोग विशेषज्ञ । जनपद में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला संयुक्त चिकित्सालय मामो कासगंज पर मेगा मानसिक विशेष शिविर ( बाल मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 1 से 7 फरवरी)  का समापन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवध किशोर प्रसाद व मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ.कुलदीप के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण अवतार ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं बाल रोग ,अस्थि रोग,महिला रोग,मानसिक रोग  तथा सामान्य रोग तथा सभी प्रकार की जांचे जैसे बीपी सुगर एवं रक्त संबंधित जांचे के स्टॉल लगाए गए। शिविर में कुल 170 ओपीडी हुई,जिसमें 52मानसिक रोगियों की काउंसलिंग कर उपचार दिया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि बाल मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत जिले में दो कैम्प पटियाली व सयुंक्त जिला अस्पताल मामो पर आयोजित किए, जिसमें 325 कुल ओपीडी हुई, जिसमें 12 बच्चों समेत 69 मा...

मिशन शक्ति अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव आयोजित

Image
➡️ कासगंज : महिला कल्याण विभाग द्वारा माँ बेटियों को दिए बेबी मसाज किट व वस्त्र । 06 फरवरी 2023 : जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत सोमवार को जिला सयुंक्त चिकित्सालय समेत सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिले में ढाई सौ  लाभार्थीयों को बेबी किट व वस्त्र देकर पुरष्कृत किया गया, यह जानकारी प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी ने दी।   मुख्य विकास अधिकारी सचिन, उप जिलाधिकारी ( न्यायिक ), एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण अवतार व सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव द्वारा जिला सयुंक्त चिकित्सालय पर कन्या जन्मोत्सव में महिला कल्याण विभाग द्वारा पर जन्म लेने वाली बालिकाओं को और माँ को उपहार वितरण किए गए। इरम पति रिहान, रोशनी पति ब्रजेश, शालनी पति मानवेन्द्र, रजनी पति हेमंत, कृष्णा पति केदार आदि महिलाओ को बेबी मासाज किट व वस्त्र दिया गया। वनस्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव ने महिलाओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 112 इंटीग्रेडेड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पल...

06 फरवरी 2023

Image
➡️ कासगंज : प्रदेश अध्यक्ष का कायस्थ बंधुओं ने किया अभिनंदन बरेली  से जनपद में दौरे पर आए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना  का कायस्थ बंधुओं ने अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना ने नावल्टी रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर कायस्थ बंधुओं के साथ बैठक की। यहां संगठन के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। बैठक के दौरान श्री सक्सेना ने नवल कुलश्रेष्ठ से आगामी समय में संपंन होने वाले निकाय चुनाव में कायस्थ बंधुओं की भूमिका को लेकर चर्चा की, साथ ही संगठन की मजबूती को एकजुटता पर बल दिया। इस दौरान नवल सक्सेना,आदित्य सरन सक्सेना, प्रमोद कुलश्रेष्ठ,  प्रशांत सक्सेना,विजय सक्सेना, अरविंद सक्सेना, समेत अन्य कायस्थबंधु मौजूद रहे। ➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर बोले,जो जनता के हित में होगा वो सरकार करेगी- दयाशंकर,देश के विकास को आगे लेकर जाना है- दयाशंकर सिंह,विकास मजहब, जाति देखकर नहीं होता- दयाशंकर सिंह,17 लाख करोड़ से ऊपर निवेश प्रस्...

04 फरवरी 2023

Image
➡️ कासगंज : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपंन । शहर के सोरों गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को जिला कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। पार्टी संगठनात्मक दृष्टि से सहकारिता व नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी है। सरकार के काम रिपोर्ट कार्ड और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से निकाय चुनाव और 2024 के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुटना है। मंचासीन डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, संचालक नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, डा. केत सिंह वर्मा, रामेश्वरदयाल महेरे, महेंद्र सिंह राना, संजय सोलंकी, सतेंद्र कश्यप, रमाकांत मिश्रा ने भी ब...