Posts

Showing posts from 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 जनवरी 2022

➡लखनऊ- यूपी सचिवालय भत्ता हुआ बहाल, योगी कैबिनेट ने आज दी मंजूरी, सचिवालय समन्वय समिति ने आभार जताया, समिति के पदाधिकारियों ने CM का जताया आभार, सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने खुशी जाहिर की। ➡लखनऊ- यूपी की जेलों में मुलाकात व्यवस्था बंद, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला, उत्तर प्रदेश की जेलों में मुलाकात व्यवस्था बंद, गृह विभाग ने जारी किया आदेश। ➡लखनऊ- कानपुर देहात में मासूम से गैंगरेप मामला, सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा कानपुर देहात, 3 जनवरी को सपा का डेलिगेशन जाएगा, पीड़ित परिवार से मिलेगा सपा का डेलिगेशन। ➡वाराणसी- वाराणसी के रियल स्टेट कारोबारी से मांगी रंगदारी, BKD के नाम पर मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, कारोबारी जितेंद्र कुमार यादव से मांगी गई रंगदारी, कारोबारी ने भेलूपुर पुलिस से की मामले की शिकायत, रंगदारी मामले को लेकर पुलिस कर रही जांच-पड़ताल। ➡गोरखपुर- वैष्णो देवी में भगदड़ में हुई मौतों का मामला, मरने वाले श्रद्धालुओं में डॉ अरुण सिंह गोरखपुर निवासी, चौरी-चौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग के निवासी थे अरुण सिंह, पत्नी अर्चना और रिश्तेदारों के साथ गए थे वैष्णो देवी। ➡...

30 दिसम्बर 2021

Image
➡लखनऊ- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा आज,गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे,भाजपा की जनविश्वास यात्रा की समीक्षा करेंगे,चुनाव तैयारी की भी समीक्षा करेंगे अमित शाह,3 जनवरी को जनविश्वास यात्रा का समापन होगा,लखनऊ में अवध क्षेत्र की यात्रा का समापन होगा,यात्रा के समापन पर रैली का आयोजन होगा। ➡लखनऊ- 30 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह का आगमन,मुरादाबाद, उन्नाव, अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे शाह,11 बजे बुद्धि बिहार ग्राउंड मुरादाबाद में जनसभा,12.30 बजे तालानगरी ग्राउंड अलीगढ़ में जनसभा,3 बजे रामलीला ग्राउण्ड उन्नाव में विशाल जनसभा। ➡लखनऊ- चुनाव आयोग के दौरे का तीसरा दिन,चुनाव आयोग आज सुबह बैठक करेगी,डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ बैठक,दोपहर में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ➡गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ,आज सुबह जनता दरबार लगा सकते हैं सीएम,वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स का लोकार्पण करेंगे सीएम,सुबह 10.15 बजे महंत दिग्विजय नाथ पार्क में कार्यक्रम,कई विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास,जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे सीएम योगी। ➡पीलीभीत- सीएम योगी का पीलीभीत दौरा आज,ज...

28 दिसम्बर 2021

Image
➡लखनऊ- चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे MLC एके शर्मा, BJP प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा, BSP का प्रतिनिधिमंडल भी आयोग से मिलने पहुंचा, बीजेपी से एके शर्मा,जेपीएस राठौर मिलने पहुंचे, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल योजना भवन पहुंचा, ओंकारनाथ सिंह, वीरेंद्र मदान CEC से मिलने पहुंचे। ➡लखनऊ- चुनाव आयोग से मिलकर निकले बीजेपी नेता, एके शर्मा,जेपीएस राठौर योजना भवन से निकले, बीजेपी एमएलसी एके शर्मा का बयान, महिला पुलिस हर बूथ पर तैनात रहे – एके शर्मा, महिला मतदाताओं की समीक्षा होनी चाहिए- शर्मा, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पोलिंग बूथ समीक्षा हो-शर्मा, एक परिवार के सदस्य एक बूथ पर ही वोट करें-शर्मा, पोलिंग सेंटर्स की समीक्षा होनी चाहिए – एके शर्मा।  ➡लखनऊ- RLD के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मांग की, वीवीपैट पर्ची की दोबारा से गिनती की मांग की, प्रत्याशी की मांग पर 50% पर्ची की गिनती हो – RLD, उत्तर प्रदेश में चुनाव समय पर कराने की मांग की, संविधान विरोधी बयानों पर रोक लगनी चाहिए- RLD  ➡लखनऊ- सपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान, मतदाता...

27 दिसम्बर 2021

Image
✴️ जोधपुर : ग्राम स्तरीय कोविड केयर समिति को प्रशिक्षित कर सहायता सामग्री प्रदान की । सेव द चिल्ड्रन संस्था के से जोधपुर जिले के 25 पंचायतों के 67 गांव में कोविड से बचाव एवं सुरक्षा हेतु ग्राम स्तर पर कोविड केयर समिति का गठन कर उन्हें कोरोना से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के जिला  समन्वयक सुखेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, वार्ड पंच, सरपंच, अध्यापक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का चयन कर कोरोना से बचाव हेतु समूह का गठन किया जाता है एवं उन्हें प्रशिक्षकों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन होने, स्वयं की जांच करने, मास्क का सही तरीके से उपयोग करने, कोविड टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण हेतु प्रेरित करने की जानकारी दी जा रही है इसके साथ ही स्प्रे हेतु 1 मशीन, 5 डिजिटल थर्मामीटर, 1 थर्मल गन, 1 प्लस ऑक्सीमीटर, 40 साबुन एवं 200 मास्क प्रदान किए जा रहे हैं जिससे ग्राम स्तर पर कोरोना से बचाव में सहायता प्राप्त हो सके। सेव द चिल्ड्रन के कार्यक्रम अधिकारी नीरज जुनेजा  ने बताया कि इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य संक्रमण को फैलन...

26 दिसम्बर 2021

Image
✴️ उदयपुर : प्रभु यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक महान विश्व व्यापी पर्व क्रिसमस अर्थात बड़ा दिन आज शहर के सभी गिरिजाघरों में बड़ी उमंग व श्रृद्धा के साथ मनाया गया । चेतक सर्किल स्थित शहर के प्राचीनतम शेपर्ड मेमोरियल चर्च में प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुई क्रिसमस आराधना में सेंकड़ो सदस्यों व देशी पर्यटकों ने भाग लिया. क्रिसमस की सम्पूर्ण आराधना को सरकारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालित किया गया. आराधना के दौरान उपस्थित सदस्यों ने मिलकर निम्न क्रिसमस गीतों को गाया "शोर दुनिया में ये हो गया आज पैदा मसीह हो गया "  "मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा पापिन कारण तारण हारा प्यारा प्रभु जन्मा " "हुआ है पैदा शफी -ए -आलम कहाँ से आवाज़ आ रही है " "अब आओ विश्वासियों जय जय करते आओ अब आओ हम चले बेतलेहेम को " फादर अविनाश मैसी ने बायबल पाठ किया. क्रिसमस का मुख्य सन्देश देते हुए फादर इम्मानुएल डामोर ने कहा कि "प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानव जाति के लिए आनंद व शांति का सन्देश है. मनुष्य को आज अपनी दुर्बलता व कमजोरी को पहचानते हुए अपने बुरे चालचलन से फिर कर प्रभ...