Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

01 नवम्बर 2019

Image
कासगंज : जनपद के मोहल्ला लवकुशनगर के पीछे गंगेश्वर कॉलोनी  रोडवेज बस स्टैंड से जाती हुई खुली सड़क पर दबंगों ने अपनी मर्जी से सड़क के बीचो बीच में मंदिर बना दिया जिससे कि आगे वाले प्लॉटों की रास्ता बंद हो जाए इस उद्देश्य को लेकर उन्होंने मंदिर बनाया रातों-रात मंदिर बना कर खड़ा करके उस पर अभी तत्काल में पेंट कराया है और उसमें मूर्तियां स्थापित कर दी है अगर इस प्रकरण की जांच की जाए और बारीकी से देखा जाए तो यह नगरपालिका की सड़क को अवरुद्ध कर मंदिर बनाया गया है जो कि अवैध साबित होता है ऐसे तो हर जगह हर रास्ते को बंद कर मंदिर बना कर खड़ा कर दिया जाएगा और आगे की सभी प्लॉटों की रास्ता बंद कर दी जाएगी आखिर ऐसा कब तक होता रहेगा कोई नहीं बोलता उन दबंगों के आगे पैसे वाले दबंग और उनकी मान प्रतिष्ठा इस प्रकार की है कि वह सड़क पर पूजा करना चाहते हैं आगे प्लाट मालिक रेशम देवी एवं यादव जी अन्य लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया के यहां कोई सच्चाई कहने वाला नहीं है न प्रशासन सच्चाई सुनता है कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक उन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई और वह लगातार उस रास्ते को अव

29 अक्टूबर 2019

Image
कासगंज : जनपद के शहर कासगंज में गोवर्धन पूजा के पर्व पर  प्रभु पार्क स्थित मंदिर में भव्य गोवर्धन महाराज की मूर्ति सजाई गई जिसकी भक्तजनों ने परिक्रमा लगाई और धर्म लाभ उठाया वहीं माल गोदाम रोड स्टेशन के समीप ही एक गोवर्धन महाराज की प्रतिमा सजाई गई जिसमें डीजे से लेकर के सभी व्यवस्थाएं पूर्ण थी और वहां देखने योग्य एक गोवर्धन महाराज की प्रतिमा थी क्योंकि वास्तव में जो आज का जन्मदिन है पूजा अर्चना का गोवर्धन महाराज  का वह पर्व वास्तव में लगरहा है कि पर्व है कासगंज से संतोष कुमार के साथ सचिन की रिपोर्ट ------------------------------------------ अनाथाश्रम में पल रहे नौनिहालों के बीच पुलिस कप्तान कुशीनगर ने मनाई दिवाली बच्चों को फल फ्रुट्स,मिठाई,फुलझड़ी दी भेंट.। कुशीनगर। जिले के पुलिस कप्तान  विनोद कुमार मिश्र ने दिपावली की खुशियों भरी पर्व को  जनपद के परसौनी कला पडरौना अनाथाश्रम में पल रहे असहाय बच्चों के बीच जाकर उनके मुँख पर खुशियों के दो पल देने की कोशिश तमाम तरह के मिष्ठान,फल फ्रुट्स,अन्य व्यंजनों के साथ फुलझड़ी, कम आवाज के पटाखों को देते हुए दिपावली की शुभकामनाएं एवं उनक

25 अक्टूबर 2019

Image
कासगंज : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के शुभारंभ का हुआ सजीव प्रसारण : रिपोर्ट -डॉ. सर्वेश सुधाकर देश के निर्माण में बेटियों का योगदान महत्वपूर्ण-प्रभारी मंत्री लक्ष्य 500 के सापेक्ष 4815 कन्याओं को लाभांवित कर जनपद को मिला उ0प्र0 में दूसरा स्थान  । कासगंज: उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल लखनऊ में, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया। कासगंज जिला मुख्यालय पर राज्यमंत्री वन,पर्यावरण जन्तु उद्यान विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा द्वारा सांसद राजवीर सिंह , विधायको, भाजपा बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शारदा देवी जौहरी कन्या महाविद्यालय, कासगंज में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया। योजना के शुभारंभ का एलईडी द्वारा जिला एवं टीवी द्वारा ब्लाक स्तरों पर सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विकास एवं सुशासन के 30 माह नामक पुस्तिका का वितरण भी किया गया।          प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर जिले को 500 कन्याओं को लाभांवित करने क

21 अक्टूबर 2019

Image
➡दिल्ली- हरियाणा में खट्टर की अग्निपरीक्षा,हरियाणा,महाराष्ट्र में मतदान शुरू,विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू,हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान  ,महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान  , महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव , बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव ।   ➡लखनऊ- यूपी में 11 सीटों पर मतदान शुरू , 11 सीटों पर 41.08 लाख मतदाता करेंगे वोट , 11 विधानसभा सीटों पर 109 प्रत्याशी मैदान में, 11 सीटों में मतदान के लिए 4529 मतदेय स्थल, मतदान के लिए 2307 मतदान केन्द्र बनाए गए, 11 सामान्य प्रेक्षक और 11 व्यय प्रेक्षक तैनात, 337 सेक्टर,6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए, 11 सीटों में 471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए, 520 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं उपचुनाव के लिए 21584 मतदानकर्मी लगाए गए, मतदान के लिए 5435 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट,5888 वीपी पैट तैयार  , चुनाव में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई, राजधानी में भी सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम । ➡लखनऊ- 9 बजे मंत्री महेंद्र सिंह मतदान करेंगे, इंडियन पब्लिक स्कूल में मतदान करेंगे, आलमबाग बूथ संख्या 128 पर

18 अक्टूबर 2019

कासगंज जनपद के रेलवे जंक्शन का गहन निरीक्षण गंजडुंडवारा स्टेशन पर भी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया  एडीआरएम ने वहीं निरीक्षण के दौरान यात्रियों की भीड़ भी खासी नजर आई जो केडीएमसी डीआरएम साहब से बात करना चाह रही थी अपनी शिकायतें बताना चाह रही थी पर साथ साथ चल रहे आला पुलिस अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की वजह से पब्लिक का मुंह बंद का बंद रह गया  । रेलवे के बारे में यात्रियों का कहना भी सुन लीजिए आप जो की प्रतिदिन  यात्रा करते हैं MST होल्डर हैं वह साफ-साफ बता रहे हैं कि जब कोई अधिकारी का निरीक्षण होता है तो साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होती है सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलेंगीऔर उनके जाने के बाद महीनों तक फेल कर दी जाती है वही गंजडुंडवारा स्टेशन पर एडीआरएम के निरीक्षण के जहां-जहां खराबी है जैसे कि रेलवे स्टेशन पर नलों का बंद होना, विकलांगों के लिए कोई गाड़ी तक पहुंचने के लिए व्यवस्था ना होना, वहां तो रेल के अधिकारी ले ही नहीं गए दूर से ही मुआयना करा कर निरीक्षण करा दिया गया दौरान टॉयलेटओं की हालत खस्ता मिली वही दिखावे के लिए रेलवे प्रशासन ने पूरा इंतजाम कर रखा था मगर प्रतिदिन चलने वा

17 अक्टूबर 2019

Image
एटा : सिपाही की पत्नी की चिट्ठी वायरल करवा चौथ पर चिट्ठी हुई वायरल अगर पति घर नहीं आए तो नहीं तोड़ेंगे व्रत आजीवन अन्न जल नहीं करेंगे ग्रहण पत्नी ने चिट्ठी के माध्यम से लगाई गुहार एटा जनपद में तैनात है सिपाही छुट्टी लेकर घर आने की जिद पर अड़ी अधिकारियों ने सिपाही को दिलाई छुट्टी एटा के थाना कोतवाली नगर का मामला। -------------------------------   कुशीनगर : जनपद में गोवंश  पटहेरवा पुलिस के जरिए मुखबीर  सूचना पर की  एक ट्रक   गो वंशीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर 28के रास्ते बिहार  जा रही है  सूचना  पर पटहेरवा  पुलिस द्वारा जानवरों  से  भारी  ट्रक का पीछा  करते हुए तरया सुजान पुलिस को वायरलेस  से टल से नाकाबंदी  करने के  सूचना  दी इधर तरयासुजान थाना  के  बहादुर पुर पुलिस चौकी ने  गया बन्दी कर ट्रक  के  आने  की  प्रतीक्षा करने  लगी ट्रक  चालक ने  जाम देखकर अपनी  लिक सडक से  उतार कर भागने  लगा वही  पर पुलिस  टीम चारो  तरफ  से अपने घेरा बन्दी  देख ट्रक  चालक ने ट्रक  छोड कर भाग निकला मौके  पर  बहादुर  पुलिस  चौकी के  साथ पटहेरवा  पुलिस भी मौके पर  मौजूद  हैं गो  वंशीय  कुल बीस  बताय

16 अक्टूबर 2019

Image
➡ दिल्ली- केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों का करवा ,करवा चौथ के कार्यक्रम में भाग लेंगी,केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की पत्नी रहेंगी मौजूद,जेपी नड्डा की पत्नी लेंगी भाग,जितेंद्र सिंह की पत्नी करवा कार्यक्रम में रहेंगी,धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी करवाचौथ कार्यक्रम रहेंगी। ➡लखनऊ- त्योहार के मद्देनजर चलाया गया चेकिंग अभियान ,देर रात भारी पुलिस बल ने चलाया चेकिंग अभियान , विकासनगर के गुलाचीन मंदिर के पास चेकिंग अभियान , चार पहिया वाहन-बाइक सवार की ली गई तलाशी। ➡लखनऊ - विदेशी महिला से हजरतगंज में छेड़खानी,उबर बाइक ड्राइवर ने की छेड़खानी, विदेशी महिला से की छेड़खानी,सुनसान रास्ते में ले जाकर अश्लीलता की,हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट,मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी उबर ड्राइवर विजय कुमार गिरफ्तार, अमेरिका से आई विदेशी महिला कर रही पढ़ाई, न्यू हैदराबाद में रहकर कर रही है पढ़ाई, आरोपी उबर बाइक ड्राइवर को किया गिरफ्तार, हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट। ➡वाराणसी- पति-पत्नी के विवाद का मामला,पत्नी पति को दे रही जान-माल की धमकी,पत्नी भाई की लड़की से फोन करा दे रही धमकी,पत

12 अक्टूबर 2019

Image
कासगंज : डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा में आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह जिसमें कासगंज की नेहा मौर्य पुत्री श्री हरी सिंह मौर्य बिलराम गेट कासगंज को गोल्ड मैडल  महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा  प्रदान किया गया , नेहा मौर्य ने परास्नातक के संगीत वादन तबला विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । --------------------------------------------------- उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित गोपालगंज जनपद के गोपालपुर थाने के गांव तारा नरहवा में आज संध्या करीब 5 बजे काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने इसी गांव के नन्हकू राय को गोलियों से छलनी कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। संध्या की बेला में हुई इस हत्या से पूरा इलाका दहशत से कांप रहा है। कुशीनगर : पत्रकार  की  गला रेत कर हत्या     कुशीनगर जनपद  के हाटा  कोतवाली  क्षेत्र में  दुबौली के  सोहसा  मठीया  के  आज आखबार के  पत्रकार  राधेश्याम  शर्मा की  सुबह आज गल्ला  रेत कर  हत्या की घटना आठ बजे  की  आस्था पास की  घटना है  सनद हो  की मृतक पत्रकार एक  सरकारी  स्कूल के  शिक्षक  भी  है  विध्यालय  आज स