Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

अंग्रेजी विभाग में विभागीय परिषद के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Image
➡️ मेरठ :  शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में  कार्यक्रम में अंग्रेजी परिषद के अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं तथा परिषद के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ )अंजू सिंह ने प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की । कार्यक्रम का शुभारंभ  अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी, प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ )अंजू सिंह के स्वागत उद्बोधन से किया गया। उक्त अवसर पर अंग्रेजी विभाग में निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं शिखा रानी, कुमारी काजल सिंह, कुमारी विनीता , कुमारी आयुषी  चौधरी , कुमारी विनीता, कुमारी सृष्टि, एलिजा खान, इशिका , कुमारी मधु तथा कुमारी काजल आदि छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ उषा साहनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । उक्त कार्यक्रम को आयोजित कराने में अंग्रेजी विभाग की डॉ उषा साहनी तथा डॉक्टर शबीना परवीन का विशेष योगदान रहा। अली...

12 मई 2023

Image
➡️ मेरठ : संत जोसेफ इंटर कॉलेज सरधना मेरठ के प्रांगण में महानिदेशक एनसीसी द्वारा निर्देशित एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ के  कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सिस्टर मीना नायडू के संरक्षण में तथा विद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मैगडेलीन  ईमान वेल के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मोटे अनाज के संदर्भ में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मोटे अनाज पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं। हमें पारंपरिक अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, जो इत्यादि का अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करना चाहिए तथा फास्ट फूड की जगह सभी को मोटे अनाज का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। ➡लखनऊ- कलेक्शन सेंटर पर नकली दूध बनाने का आरोप,माल के आजाद नगर में नकली दूध बनाने का आरोप,पूर्व कर्मचारी ने लगाए आरोप, मिलाया जाता रसायन,केमिकल मिलाकर तैयार किया जाता दूध- पूर्व कर्मी,हरदोई के संडीला स्थित पारस फैक्ट्री जाता ...

11 मई 2023

Image
➡️ मेरठ : सदा चमकता चांद सा शिक्षा जगत में आपका नाम स्वर्गीय चौधरी बलबीर सिंह दवथुआ जी आप को शत-शत नमन- विद्यालय के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी । श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दवथुआ के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य एवं शिक्षा क्रांति अभियान के जनक स्वर्गीय चौधरी बलबीर सिंह दवथुआ जी की पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी ,स्वर्गीय चौधरी बलबीर सिंह  की पुत्र वधू श्रीमती मीनाक्षी  धर्मपत्नी श्री सुनील कुमार जी ने सर्वप्रथम चौधरी बलबीर सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यालय प्रांगण में समाधि स्थल पर एक हवन का आयोजन कराया। तत्पश्चात चौधरी बलबीर सिंह जी आदर्शों एवं पद चिन्हों पर चलकर  विद्यालय की प्रतिभा और गौरव को बनाए रखने का प्रण लिया। विद्यालय के सीनियर प्रवक्ता श्री अशोक कुमार जी ने चौधरी बलबीर सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । विद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए  कहां की यह विद्यालय चौधरी बलबीर सिंह जी की कर्म स्थली है उन्होंने अपना तन...

सप्त दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का प्रारंभ ....11 मई 2023

Image
➡️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ में आज फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुआ।  जिसका विषय था,  "उच्च शिक्षा में शिक्षको की कार्यक्षमता को बढ़ावा देना" । कार्यक्रम की संरक्षक प्रो. अंजू सिंह (प्राचार्य) एवम् समन्वयक डॉ गौरी, गृह विज्ञान विभाग , सह-समन्वयक डॉ सत्यपाल सिंह राणा, जंतु विज्ञान विभाग, आयोजक डॉ भारती शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग, सहआयोजक डॉ कुमकुम, जंतु विज्ञान विभाग रही। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज से शुरू होकर सात दिवसीय, दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा।  आज प्रथम सत्र का आरंभ डॉ भारती शर्मा द्वारा सभी का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्वागत कर किया गया। प्रारंभ में सरस्वती वन्दना द्वारा सभी का स्वागत किया गया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुड़े सभी प्राध्यापको ने अपना परिचय दिया। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने शुभकामनाए दी। डॉ गौरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ नितिन गोस्वामी, असिस्टेंट डायरेक्टर ( आई सी एस एस आर, नई दिल्ली) एवम् डॉ भावना गोयल, वैज...

कासगंज : बुद्ध दर्शन मानव कल्याण के लिए सर्वाधिक उपयोगी : मदन राजपूत

Image
➡️ बुद्ध के अवतरण दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित एवं लक्ष्य के प्रांतीय संगठन मंत्री मदन राजपूत के आवास विकास काॅलोनी स्थित आवास पर बुद्ध संगोष्ठी का आयोजन हुआ।  संगोष्ठी में बोलते हुए मदन राजपूत ने कहा कि बुद्ध आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितना अपने समय में थे। बुद्ध दर्शन शांति, सुख, अहिंसा के लिए प्रेरित करता है। लक्ष्य के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने कहा कि बुद्ध का जीवन हम सबके लिए अभिप्रेरणीय है। प्राथमिक शिक्षक संघ, कासगंज के जिला संयोजक खूबेन्द्र सिंह लोधी ने नयी पीढ़ी को बुद्ध को पढ़ने और समझने का आह्वान करते हुए कहा कि बुद्ध दर्शन एक वैज्ञानिक दर्शन है।  इस अवसर पर इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर   प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा, लक्ष्य संरक्षक   करन सिह  लक्ष्य संरक्षक  के  के सिंह, धनंजय प्रताप सिंह,   महामंत्री अरविंद राजपूत  डा सर्वेश सुधाकर, राहुल वर्मा, विनोद कुमार, हेमंत सुधाकर, पंकज कुमार, सत्यपाल, अरविंद राजपूत, सरिता राजपूत आदि बुद्ध के अनुयायी उ...

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय मेरठ में अध्ययनरत छात्राओं हेतु 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की विधिवत शुरुआत हुई।

Image
➡️ मेरठ : महाविद्यालय प्राचार्य आदरणीय प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह जी के निर्देशन वह शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. भारती शर्मा,   डॉ. जितेंद्र कुमार बालियान व डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं हेतु 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की विधिवत शुरुआत हुई।  शिविर प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 9:00 तक संचालित रहेगा, जिसमें प्रशिक्षण हेतु विभाग प्राध्यापक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने समस्त को शुभकामनाएं दी और भारतीय संस्कृति की पहचान योग की विभिन्न विधाओं को दैनिक जीवन में आत्मसात करने हेतु उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित किया।  इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. लता कुमार, प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो.मोनिका चौधरी,  प्रो. अनीता गोस्वामी ,प्रो. गीता चौधरी , डॉ. मंजू रानी, डॉ. शबीना प्रवीण की उपस्थिति सराहनीय रही। ➡️लखनऊ- निकाय चुनाव को लेकर 37 जिलों में आज वोटिंग,पहले चरण के 37 जिलों में आज होगा मतदान,आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान,सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी में आज मतदान,प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी में आज वोटिं...

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन

Image
➡️ मेरठ : 01 मई 2023 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में समाजशास्त्र विभाग द्वारा श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर विभाग द्वारा स्लोगन व कविता लेखन प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में पंद्रह छात्राओं ने प्रतिभागिता की। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिका, एमए प्रथम वर्ष ने,  द्वितीय स्थान कु. रवीना, बीए प्रथम वर्ष ने तथा तृतीय स्थान नंदिनी भारती, एम ए -द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। कविता  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा वर्मा, एमए प्रथम वर्ष तथा  द्वितीय स्थान कु. राशि एमए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। प्रो. गीता चौधरी, समाजशास्त्र विभाग निर्णायक रहीं। श्रमिक दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने श्रमिकों का समाज निर्माण में महत्वपूर्ण स्थान बताया और श्रमिकों को कार्य सहयोगी मानने का अनुरोध किया। प्रतियोगिताओं का आयोजन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा० लता कुमार ने किया।  प्रो. लता कुमार....मीडिया प्रभारी ➡️लखनऊ- RCB और LSG के बीच खेले गए मैच में हुआ विवाद,विराट कोहली और गौतम ...