Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

18 फरवरी 2021

Image
✴️ उदयपुर खेरवाड़ा : बिना दुल्हन के लौटी बारात  खेरवाड़ा : उपखंड के झूंथरी गांव में एक ऐसा वाक्या सामने आया हैं। जहां दूल्हा दुल्हन के सात फेरे होने के बाद बिना दुल्हन के बारात लोटी। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर तनातनी हों गई। मामला सरपंच और पुलिस चौकी तक पहूंचा। सरपंच और पुलिस मौके पर पहुंचे और समझाइश की लेकिन दोनों पक्ष नहीं मानें अंत में बारात बिना दुल्हन के लौट गई।रास्ते में बस पर असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। ऋषभदेव ब्लॉक के मसारो की ओबरी से बरात खेरवाड़ा ग्राम पंचायत के झूंथरी गांव में रमेश मेघवाल के घर सुबह बरात पहुंचीं बाराती बराती दोनों धुमधाम से शादी की रस्म अदा करने में मस्त थे। वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभ मुहूर्त में सात फेरे की रस्म अदा की गई। भोजन के बाद किसी बात को लेकर घरातियों एवं बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। इससे दोनों पक्षों के बीच बात  इतनी बढ़ गई किइसकी सूचना जो झूंथरीसरपंच और जवास चौकी के हेड कांस्टेबल तक पहुंची इस पर सरपंच व पुलिस मौके पर पहुंचे पर दोनों पक्षों में सुलह नहीं हो पाया। और स्थिति बिगड़ गई इसके बाद दुल्हन ने बारातियों के साथ ज...

16 फरवरी 2021

Image
  👉  कासगंज :   अखिल भारतीय कायस्थ  महासभा कासगंज के  तत्वावधान में बीएस डायनामिक स्कूल पंखा बाले बाग़ में माँ सरस्वती का प्राकट्य- दिवस धूमधाम से मनाया गया!  कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० अजय कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि डा० सुभाष चंद्र दीक्षित, विशिष्ट अतिथि मधुर पुंढीर, श्रीमती राजकुमारी पाठक ने मां सरस्वती का पूजा- अर्चन करके माल्यार्पण किया, सरस्वती वंदना अखिलेश सक्सेना ने प्रस्तुत की, "मात हम कर रहे, आपकी वंदना, हमको आती नहीं, लक्षणा, व्यंजना " तत्पश्चात प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना, अचिंत सक्सेना, मधुर पुंढीर, डा० सुभाष दीक्षित आदि ने मां सरस्वती की महिमा,अवतरण आदि को रेखांकित करते हुए, विचार प्रस्तुत किए!कार्यक्रम मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष केके सक्सेना, अचिंत सक्सेना, राकेश सक्सेना, दीपक सक्सेना, प्रशांत सक्सैना, आलोक सक्सेना, वैभव सक्सैना, अतुल सक्सेना,भावना पाठक, अरविंद सक्सैना,नीरज सक्सेना, मौजूद रहे ।

15 फरवरी 2021

Image
👉 सिद्धार्थनगर-   जिलाधिकारी  दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में बसंत पंचमी दिनांक 16 फरवरी 2021 को महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक संपन्न हुई ।  जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह कार्यक्रम जनपद के शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम स्थलों पर कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वसंत पंचमी दिनांक 16 फरवरी 2021 को शहीद स्थल व शहीद स्मारकों पर सायं 5:30 बजे से 6:00 बजे तक पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्र धन तथा राष्ट्रभक्ति गीतों पर बैंड वाले किया जाएगा इन स्थलों पर 6:30 बजे दीप प्रज्वलन किया जाए तथा शहीद स्थल व शहीद स्मारकों पर झालरों से प्रकाश किया जाएगा शहीद स्थल पर  जनप्रतिनिधि  एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार जन को आमंत्रित किया जाएगा पूर्वाह्न् 11:00 बजे  प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से एनआईसी के वेब लिंक के माध्यम से महाराजा सुहेलदेव स्मा...

14 फरवरी 2021

Image
  👉कासगंज : आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी गठित 👉 कासगंज :  जनपद के कासगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति दिल्ली के नाम सदर एसडीएम कासगंज को सौंपा । 10 फरवरी 2021 को दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की मुस्लिम जिहादियों द्वारा हत्या किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सदर एसडीएम कासगंज को सौंपा । जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी दी जाए  हमलावरों पर रासुका की कार्रवाई की जाए और रिंकू शर्मा के परिवार वालों को 10000000 रुपए सहायता राशि एवं परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिलाई जाए और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रह रहे हिंदु युवकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस ज्यादा से ज्यादा जारी किए जाएं, देशभर में सरकारी जमीनों पर  मुस्लिमों के अवैध कब्जे हटवाए जाएं । ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला संयोजक विक्रम सिंह सिसोदिया ,सुखबीर सिंह पुंडीर प्रतीत ,उदय राजपूत ,मनोज ठाकुर रिंकू ,विशाल चौ...

13 फरवरी 2021

Image
➡दिल्ली- दिल्ली में लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे,डीजल 36 पैसे महंगा हुआ, पेट्रोल 88.44 रुपए, डीजल 78.74 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 87 रुपए प्रति लीटर के पार हुआ , मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपए प्रति लीटर हुआ।     ➡लखनऊ- UPSSSC ने शासन को भेजा प्रस्ताव, समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव भेजा, अंग्रेजी के सवाल शामिल करना जरूरी बताया, अभी भर्तियों में नहीं पूछे जाते अंग्रेजी के सवाल, अर्हकारी परीक्षा में 5 नंबर अंग्रेजी के जुड़ेंगे, 100 नंबर की होगी प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा, एक नंबर का होगा प्रत्येक सवाल, पेपर हल करने के लिए मिलेंगे 120 मिनट, गलत जवाब पर होगी निगेटिव मार्किंग. ➡लखनऊ- प्रदेश में 1.13 लाख फ्रंटलाइन कर्मियों को लगा टीका, लक्ष्य का 52.08 प्रतिशत टीका ही लग सका, टीकाकरण के लिए 1696 सत्र किए गए थे तय, 15 फरवरी को लगेगा छूटे हुए स्वास्थ कर्मियो को टीका, 12 मार्च को लगेगी टीके की दूसरी खुराक, दूसरे चरण का अगला सत्र 18 फरवरी को होगा. ➡लखनऊ- उच्च शिक्षा संस्थान 15 से पूर्ण रूप से होंगे संचालित, शासन ने जारी किए निर्देश, स्...

11 फरवरी 2021

Image
👉 कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद सिपाही देवेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलि ।  आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय बांकने र पर सिढपुरा में शहीद हुए आरक्षी देवेंद्र को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ,  माननीय संजय सिंह प्रदेश प्रभारी एवं सांसद के आदेशानुसार विधानसभा कार्यालय पर दी गई श्रद्धांजलि ।             नम आंखों से कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से की शहीद आरक्षी देवेंद्र कीआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। वहीं सरकार से मांग की आगे से ऐसी अनहोनी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित ना हो सके इसके लिए शासन प्रशासन एवं सरकार कोई ठोस कदम उठाए, शहीद देवेंद्र आरक्षी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक-एक करके सभी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि । श्रद्धांजलि देने के दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया जिला मीडिया प्रभारी जिला प्रवक्ता संतोष राजपूत, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ,देवेंद्र कुमार राजपूत ,वीरेश कुमार ,बहादुर सिंह ,हरपाल सिंह मानपाल सिंह ,मुस्तकीम, राधा देवी ,यूथ विंग जिलाध्यक्ष विका...

10 फरवरी 2021

Image
  ✴️ ब्रेकिंग - कासगंज में शहीद सिपाही देेेवेन्द्र की शहादत का 12 घण्टे के अंदर यूपी पुलिस ने लिया बदला। हत्याकांड के आरोपी एलकार  धीमर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।  घटना का मुख्य आरोपी मोती धीमर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के मुताबिक सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के निकट काली नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में मारे गए शख्स की पहचान मोती धीमर के भाई एलकार धीमर के रूप में हुई है। 👉 कासगंज : शराब माफिया का पुलिस पर हमला, सिपाही की हत्या । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कानपुर के बिकरु गांव जैसा कांड होने से बच गया. जहां पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई थी, लेकिन वहां पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यही नहीं शराब माफियाओं ने पहले सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधक बना लिया और फिर उन दोनों को गायब कर दिया. बाद में दरोगा लहूलुहान हालत में एक खेत से मिले और सिपाही की लाश दूसरी जगह से बरामद हुई । मामला कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र का है. जहां गांव नगला धीमर में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार चलाए जाने की सूचना पुलिस को...

09 फरवरी 2021

Image
➡ दिल्ली- लोकसभा में अखिलेश यादव का बयान- भाईचारा भारत की पहचान है, कल मैंने सुना कि एमएसपी रहेगी, लेकिन ये सिर्फ भाषण में है, मिलता तो किसान दिल्ली नहीं घेरता, बताओ क्या धान की एमएसपी मिली, यूपी से राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री आते हैं, उसी यूपी में एमएसपी नहीं मिलती, किसान को अपमानित किया गया, ऐसे व्यवहार किसानों से कभी नहीं हुआ, किसान इस कानून को स्वीकार नहीं रहे‘, इन्हें कानून चाहिए नहीं तो आप दे क्यों रहे हैं, आंदोलन से नेता निकल कर आते हैं, आंदोलन से ही अधिकार मिलते रहे हैं, सपा सरकार ने यूपी में मंडी बनाई, BJP सरकार में काम वहीं का वहीं रुक गया. ➡दिल्ली- 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा मामला, मुख्य आरोपी दीप सिद्धू कोर्ट में पेश, कोर्ट ने दीप सिद्धू को कस्टडी रिमांड में भेजा, 30 हजारी कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड दी, दिल्ली पुलिस दीप सिद्धू से पूछताछ करेगी, दीप सिद्धू हिंसा भड़काने में आगे था पुलिस, 140 पुलिसकर्मी लाल किले पर जख्मी हुए, 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा। ➡दिल्ली में कोरोना से आज एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में कोरोना के 100 नए केस मिले, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6,36,26...

07 फरवरी 2021

Image
➡दिल्ली - जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामला, कोर्ट ने ईडी के आरोपों का संज्ञान लिया, पटियाला हाउस कोर्ट ने NBW जारी किया, आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ NBW जारी, कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद के खिलाफ भी NBW, अलगाववादी अल्ताफ अहमद के खिलाफ भी NBW, यूएई नवल किशोर कपूर के खिलाफ भी NBW, इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया . ➡दिल्ली - कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, किसान संगठनों का आंदोलन जारी है, किसान आंदोलन का आज 72वां दिन, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं किसान संगठन, सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर किसान डटे  ,अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी. ➡दिल्ली - दिल्ली बॉर्डर इंटरनेट बैन का मामला, इलाके में इंटरनेट मामवा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया, इंटरनेट निलबंन को हटाने की मांग की गई, मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल. ➡दिल्ली - राजद्रोह से संबंधित कानून को लेकर याचिका, कानून को गैर संवैधानिक घोषित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने अर्जी दाखिल की, याचिका में दुरुपयोग होने का हवाला दिया गया. ➡लखनऊ -  हारने वाली 84 सीटों पर ताकत झोंकेगी ...