Posts

Showing posts from August, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 अगस्त 2021

Image
👉🏻 कासगंज : पुलिस विभाग एवं पुलिस कल्याण संघ ने जिला कासगंज से जितेंद्र राजपूत पुत्र श्री विजय राजपूत कासगंज को पुलिस विभाग एवं पुलिस कल्याण संघ द्वारा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।  इनके द्वारा दिए जा रहे योगदान को देखते हुए ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संगठन के संस्थापक श्री नन्दकिशोर पटवा जी ने सौंपी है। और संगठन पिछले 4 वर्षों से पुलिस के हित में लड़ाई लड़ रहा है। पुलिस विभाग एवं पुलिस कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए कामना की है कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जी अपने कार्यों से संगठन को और ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। 👉🏻 कासगंज : निर्झर के संस्थापक सुकवि जय मुरारी सक्सेना की 20 वीं "पुण्यतिथि" पर आयोजित हुई भव्य काव्य- संध्या । "निर्झर के जनक 'अजेय' रहे !! " 30 अगस्त " निर्झर ", साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में  निर्झर के संस्थापक सुकवि स्व0 जय मुरारी लाल सक्सेना ' अजेय ' की "20 वीं पुण्यतिथि" के अवसर पर "सक्सेना कुटीर" साहब वाला पेच, में एक भव्य काव्य संध्या, आयोजित  की गयी, जिसकी अध्यक्षता निर्झर के संरक्षक ...

30 अगस्त 2021

Image
👉🏻 आगरा : आम आदमी पार्टी ने निकाली संकल्प तिरंगा यात्रा । उत्तर प्रदेश के आगरा में निकाली आम आदमी पार्टी ने संकल्प तिरंगा यात्रा ,आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम माननीय मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एवं संजय सिंह सांसद के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा का आगाज किया, वहीं सभी जनपदों से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की ,तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को देखकर विरोधी पार्टियों के हुए कान खड़े, तिरंगा यात्रा जीआईसी मैदान से शुरू होकर आगरा के प्रमुख मार्ग एमजी रोड होते हुए संजय पैलेस पर समापन करते हुए डिप्टी सीएम माननीय मनीष सिसोदिया ने तिरंगा यात्रा में आए हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और एक तारीख को नोएडा में होने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की , जय हिंद जय भारत के नारों के साथ बड़े धूमधाम के साथ निकाली संकल्प तिरंगा यात्रा, वही तिरंगा यात्रा में कासगंज जनपद से भारी संख्या में कार्यकर्ता संतोष कुमार राजपूत जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता यूथ  जिला अध्यक्ष विकास माथुर अमापुर विधानसभा संभावित प्रत्याशी मनोज कुमार...

28 अगस्त 2021

Image
👉🏻 कासगंज - भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष भाजपा के. पी. सिंह सोलंकी एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. सांत्वना पाराशर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशमंत्री नूतन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । प्रदेशमंत्री नूतन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कार्य करता है महिलाएं समाज निर्माण में सहभागी बनें जिससे समाज सशक्त बने । भाजपा महिला मोर्चा ऐसा राजनीतिक संगठन है जो महिलाओं के विकास, उत्थान व उन्हें स्वाभलम्भी बनाता है। प्रदेश की व देश की मोदी, योगी सरकार महिलाओं के लिए कल्याणकारी कार्य कर उनके विकास को वचनवद्ध है। उन्होंने कहा भाजपा महिला मोर्चा में महिलाएं अपना योगदान देकर सशक्त कर महिला शक्ति को मजबूत करें। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. सांत्वना पाराशर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में भाजपा महिला मोर्चा बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक महिलाओं की एक लम्बी श्रृंखला खड़ा करेगी जिससे सगंठन में महिलाओं की सहभागिता हो सके। महिला मोर्चा महिलाओं के लिए हर स्तर पर ...

26 अगस्त 2021

Image
👉🏻 कासगंज :  भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने ब्रज क्षेत्र युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों की घोषणा करते हुए कासगंज के संघर्षशील एवं भाजपा समर्पित युवा नेता कुलदीप प्रतिहार को भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की |  प्रतिहार के जिलाध्यक्ष बनने की सूचना मिलते ही उनके चितपरिचितों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई । हर्षित समर्थक व कार्यकर्ताओं में कुलदीप परिहार को बधाई देने की होड़ लग गयी, इस होड़ में भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी और जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला भी सामिल रहे, उन्होंने कुलदीप प्रतिहार को माला पहना कर मिठाई खिला कर स्वागत किया और बधाई दी । इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार ने कहा जिला नेतृत्व, ब्रजक्षेत्र और प्रदेश नेतृत्व द्वारा उनके ऊपर जो विश्वास किया गया है, उस विश्वास को पूरी लग्न मेहनत से पूरा करके भाजपा को आगे बढ़ाएंगे |  यही नहीं आगे बोले कि 2022 विधानसभा चुनाब में युवा मोर्चा के दम पर यूपी में दोबारा सरकार बनेगी । इस मौके पर बधाई देने वालों में ब्रज क्षेत्र महिला मोर्चा के सद...

25 अगस्त 2021

Image
  👉🏻 कासगंज  :   भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में सहावर गेट बालाजी गेस्ट हाउस पर जिला अध्यक्ष खूब सिंह लोधी की अध्यक्षता में परम श्रद्धेय राम भक्त हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह बाबूजी के निधन पर नम आंखों से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी सदर विधायक देवेंद्र सिंह लोधी उपस्थित रहे इस मौके पर के पी सिंह सोलंकी ने प्रिय कल्याण सिंह जी को याद करते हुए उनके जीवन के महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष खूब सिंह लोधी ने कहा कि बाबू जी ने देश भर के पिछड़े समाज व सर्व समाज के हितों के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और हम सभी उनके दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन विकास यादव ने किया उपस्थित लोगों में जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला जी उपाध्यक्ष सुरेश महेश्वरी जिला मंत्री  अनुरोध प्रताप सिंह सांसद प्रतिनिधि केत सिंह वर्मा डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता जय सिंह वर्मा राजेंद्र सिंह लोधी विजय वर्मा मुकेश कुमार तुषार राजपूत ...

24 अगस्त 2021

Image
  👉🏻 उदयपुर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर राजस्थान प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं संरक्षक राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन ने पूर्व राज्यपाल एवं संरक्षक राजस्थान स्काउट गाइड संगठन माननीय कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि सभा में स्काउट गाइड ने की पुष्पांजलि अर्पित। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में माननीय कल्याण सिंह पूर्व राज्यपाल राजस्थान एवं संरक्षक राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। पाण्डे द्वारा माननीय पूर्व राज्यपाल महोदय के जीवन पर प्रकाश डाला गया और राजस्थान प्रदेश की स्काउटिंग गाइडिंग में आप द्वारा मिले समय-समय पर आशीर्वाद के मौकों का भी उल्लेख किया गया । इस अवसर पर मण्डल मुख्यालय के शमा सोलंकी,उपेश खत्री, वैशाली सियाल,शांति लाल, भूरालाल सहित स्काउट, गाइड, रोवर्स,रेंजर्स दिव्यांशी, दिव्...

23 अगस्त 2021

  👉🏻 कासगंज : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान के पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह के निधन पर भाजपाइयों में शोक की लहर है। सोमवार को भाजपाइयों ने बाबूजी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, गौरीशंकर शर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, रमेश साहू, अनिल कुमार सिंह पुंढीर, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डा. केत सिंह वर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, नीरज शर्मा, संजय सोलंकी, कौशल साहू, सुरेश माहेश्वरी, शिव कुमार भारद्वाज, राकेश अग्रवाल, रामगोविंद महेरे, उत्तमचंद्र पाथरे, रामनिवास राजपूत,शरद गुप्ता, केके सक्सेना शामिल हैं। इसके अलावा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सांत्वना पाराशर, ब्रजरानी महेरे, सविता गुप्ता, डौली सक्सेना, रजनी वाष्र्णेय, पूजा वाष्र्णेय, शालिनी वाष्र्णेय, आशा शर्मा, हिना सिंह ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

22 अगस्त 2021

Image
👉🏻 यू पी में 23 अगस्त दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित । लखनऊ : 89 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन । कल्याण सिंह के निधन पर शोक की लहर , लंबे समय से बीमार चल रहे कल्याण सिंह । नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह । 1971 से 1991 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे कल्याण सिंह । लखनऊ के अस्पताल में ली आखिरी सांस । सीएम योगी आदित्यनाथ पहुँच रहे हैं SGPGI हॉस्पिटल । आखिरी सांस लेते समय परिवार के लोग भी मौजूद थे । 👉🏻 कासगंज : सपा के पूर्व  विधायक हसरत उल्ला शेरबानी 10 साल पुराने केस में हुए दोसी करार  । एमपी एमएलए कोर्ट के जज गगनदीप भारती ने कासगंज  जेल भेजा । 2011 मे ढोलना थाने में घुस कर लोकप में बन्ध वादी से की थी मारपीट । गांव के  किनावा के रहने वाले शमसाद ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट । 25 अगस्त को होगी सजा निर्धारित , बलवा जानलेवा हमले सहित अन्य मामलों में हुए दोषी । पूर्व विधायक हसरत उला शेरबानी व उनके भांजे सहित 9 दोसी करार । तत्कालीन पुलिस कर्मियों ने दी पूर्व विधायक के खिलाफ गवाही । 🌟 पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन...

20 अगस्त 2021

Image
👉🏻 कासगंज : नगर में प्रथम बार आगमन पर डॉक्टर खूब सिंह लोधी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा  भाजपा का किया गया लोधी समाज द्वारा भव्य स्वागत ।  भाजपा द्वारा डॉक्टर खूब सिंह लोधी को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सूरज सिंह लोधी के नदरई गेट स्थित प्रतिष्ठान पर  स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम में बोलते हुए विजय राजपूत ने कहा कि डॉक्टर खूब सिंह हमारे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी हैं इन्होंने समाज में रहकर के समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जयंती अध्यक्ष से लेकर  महासभा के उपाध्यक्ष तथा अन्य पदों पर रहकर समाज की सेवा की है समाज का एक महत्वपूर्ण स्तंभ होने के नाते भारतीय जनता पार्टी ने डॉ खूब सिंह को जिला अध्यक्ष बनाकर बहुत अच्छा कार्य किया है संपूर्ण समाज डॉक्टर खूब सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना  करता है। जिला अध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह लोधी ने कहा की भाजपा में पद मिलने पर समाज की भूमिका और अहम हो जाती है डॉक्टर साहब को सामाजिक उत्थान का बीड़ा उठा कर समाज को आगे बढ़ाने में अपना सर्वोच्च योगदान देना चाहिए । समाज उनके हर कदम पर ...

19 अगस्त 2021

Image
👉🏻 कासगंज : बीयर गोदाम के गार्ड उमेश की बदमाशों ने की हत्या, हत्या के बाद बदमाशों ने गोदाम के सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरण को  तोड़ा । परिजनों ने आनंद राठौर शराब गोडाउन के मालिक, प्रवीण कुमार शर्मा मैनेजर एवं गोदान के पूर्व चौकीदार व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला कराया पंजीकृत । 3 वर्ष पूर्व अमीन के पद से रिटायर हुए थे गार्ड, 20 दिन पूर्व ही बीयर गोदाम पर गार्ड की नौकरी पर लगे थे उमेश, पुलिस ने गार्ड के शव का पंचायतनामा कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, परिजनों ने जताई रंजिशन हत्या की आशंका, कोतवाली के दुर्गा कॉलोनी गली नंबर 5/1 में रहते थे गार्ड,  कासगंज कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया का मामला.......  कोतवाली कासगंज क्षेत्र में बीती 17 अगस्त की रात बीयर गोदाम के गार्ड की बदमाशों द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया....... बता दें कि ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतपुर के रहने वाले उमेश बीते 3 वर्ष पूर्व कासगंज तहसील से अमीन के पद से रिटायर हुये थे, जोकि हाल ही में कासगंज कोतवाली के ...

17 अगस्त 2021

Image
  👉 कासगंज : सदर विधायक देवेंद्र राजपूत एवं जयंती समारोह समिति का भव्य स्वागत ।  1897 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की  प्रणेता अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जयंती के कुशल सफलता पर मोहल्ला जय जय राम सिटी रोड  पर विजय राजपूत की अध्यक्षता में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कासगंज नगर में काली नदी के पुल पर अमर शहीद वीरांगना  रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा एवं पार्क बनवा कर सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत एवं सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने ऐतिहासिक कार्य किया है  समाजसेवियों ने हार्दिक बधाई दी इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों ने सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत को प्रतीक चिन्ह देकर शाल ओढ़ाकर तथा फूल मालाओं से स्वागत किया जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष यशवीर सिंह  राजपूत ब्लाक प्रमुख कासगंज महामंत्री अरविंद कुमार अध्यक्ष सहकारी क्रय विक्रय समिति कोषाध्यक्ष विजय किशोर वर्मा को जयंती के कुशल संचालन की सफलता तथा इस ऐतिहासिक कार्य के लिए विजय राजपूत वरिष्ठ समाजसेवी तथा समाज के सभी समाज बंधुओं ने मिलकर प्रतीक चिन्ह देकर शाल ओढ़ाकर वह फूल मालाओं से...

16 अगस्त 2021

Image
👉 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर  । भारत स्काउट गाइड संगठन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है -प्रताप सिंह खाचरियावास : प्रभारी मंत्री  भारत स्काउट व गाइड राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं मानव सेवा समसामयिक सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अपनी बढ़-चढ़कर सराहनीय सेवाएं दे रहा है अभी हाल ही प्रदेश में  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोविड-19 लॉकडाउन के विभिन्न जन अनुशासन पखवाड़ों में भारत स्काउट व गाइड संगठन जुड़े हुए सभी स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं स्काउट गाइड ने सराहनीय सेवाएं दी है जिनकी में मुक्त कंठ से तारीफ करता हूं।  उन्होंने इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड संगठन से जुड़े जिले के सभी स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं मानव सेवा सामुदायिक सेवा प्रकल्प में काबिले तारीफ अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। और राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के भारत स्काउट व गाइड संगठन को हर संभव सहयोग प्...

13 अगस्त 2021

Image
  👉 उदयपुर : संसद सत्र की समाप्ति के बाद लद्दाख के युवा सांसद श्री जाम्यांग सेरिंग नामग्याल से उनके आधिकारिक निवास पर भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री निलय रंजन सिंह ने मुलाकात की, जिसमें उन्होंने लद्दाख क्षेत्र के विकास के लिए एसबीआई की प्रतिबद्धता व्यक्त की। युवा सांसद ने उनके क्षेत्र में एसबीआई के कार्यों के लिए अपनी प्रशंसा और आभार व्यक्त किया ।  उन्होंने एसबीआई को भविष्य की परियोजनाओं के वित्तपोषण में भागीदार बनाने की इच्छा भी व्यक्त की। क्षेत्र के विकास में सहयोग देने के लिए उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद भी दिया।नई दिल्ली , दिनांक 12.08.2021 को संसद सत्र की समाप्ति के बाद लद्दाख के युवा सांसद श्री जाम्यांग सेरिंग नामग्याल से उनके आधिकारिक निवास पर भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री निलय रंजन सिंह ने मुलाकात की, जिसमें उन्होंने लद्दाख क्षेत्र के विकास के लिए एसबीआई की प्रतिबद्धता व्यक्त की। युवा सांसद ने उनके क्षेत्र में एसबीआई के कार्यों के लिए अपनी प्रशंसा और आभार व्यक्त किया। उन्होंने एसबीआई को भविष्य की परियोजनाओं के वित्तपोषण में भागीदार बन...

11 अगस्त 2021

Image
👉 अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक संपन्न कासगंज : अखिल भारतीय प्रधान संगठन जनपद कासगंज की एक बैठक पंचायत भवन नदरई पर संपन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ बी के राजपूत रहे।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री रामनिवास राजपूत रहे। बैठक में कासगंज ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानो की आम सहमति से रणजीत सिंह प्रधान तिलसई खुर्द को अखिल भारतीय प्रधान संगठन कासगंज का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।जिन्हें जिला अध्यक्ष द्वारा  मनोनयन पत्र भी सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा संगठन को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं बा संगठन को जल्द से जल्द गठन हेतु निर्देशित किया। नवनिर्वाचित कासगंज ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह प्रधान ने कहा संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ वीके सिंह राजपूत जी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी लगन से निभाकर संगठन को मजबूत बनाएंगे। इस मौके पर सभी प्रधान गण मौजूद रहे बैठक का संचालन रणवीर सिंह ने किया  बैठक में मुख्य रूप से खुशीराम प्रधान, संजय प्रधान, योगेश प्रधान,अमित प्रधानहरिओम प्रधान, भूपेंद्र प्रधान, धीरज प्रधान, गजराज सिंह प्रधान,बंदना प्र...