Posts

Showing posts from 2019

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 दिसम्बर 2019

➡दिल्ली - गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट, CAA पर फैलाए जा रहे झूठ को न माने-शाह, अफवाहों और आधे सच को ना माने-शाह, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं-शाह, CAA पर सद्गुरू जेवी का वीडियो देखें-शाह, वीडियो देखें और CAA की आवश्यकता क्यों है समझें. ➡दिल्ली - पीएमओ ने आग लगने पर दी जानकारी, शॉर्ट सर्किट से लगी आग-पीएमओ, PM आवास नहीं SPG रिसेप्शन क्षेत्र की घटना, इनवर्टर में लगी थी आग, आग पर काबू पाया गया. ➡लखनऊ - 41 पीसीएस अफसरों को ट्रेनिंग का बुलावा, 9 प्रोन्नत एसडीएम को ट्रेनिंग का बुलावा, लखनऊ में 5 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा, 6 जनवरी से 14 फरवरी तक ट्रेनिंग, अजय त्रिपाठी,मनोज सिंह,अरुण सिंह योगेंद्र कुमार,यशवंत राव,इंदु प्रकाश सिंह, राकेश गुप्ता,आनंद श्रीनेत को बुलावा, कुमार संजय को भी ट्रेनिंग का बुलावा. ➡लखनऊ - नए साल पर पुलिस ने बनाया कंट्रोल रूम, 1090 चौराहे पर स्थापित कंट्रोल रूम से निगरानी, संदिग्ध लोगों पर रखी जाएगी नजर-एसएसपी. ➡लखनऊ - नए साल की तैयारियों पर पुलिस सतर्क, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती, एसपी पूर्वी ने हज़रतगंज में चलाया अभियान, ब्रीथ एनालाइजर से की...

28 दिसम्बर 2019

➡दिल्ली- CAA के लिए BJP चालएगी जनसम्पर्क अभियान, अभियान की तैयारी में कल दिल्ली में बैठक, अमित शाह, जेपी नड्डा अभियान में शामिल, 50 नेता अलग-अलग शहरों में करेंगे अभियान, 5 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान। ➡लखनऊ - प्रियंका गांधी की सुरक्षा में बढ़ी चूक, कांग्रेस के मंच पर पहुंचा एक शख्स, कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठी थी प्रियंका, मंच पर नेताओं के साथ बैठी थी प्रियंका, मंच पर युवक के पहुंचने से मचा हड़कम्प, अनजान युवक प्रियंका के सामने खड़ा हो गया, सुरक्षाकर्मियों के साथ अजय लल्लू ने पकड़ा, आज कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जा रहा. ➡यूपी में कंबल वितरण में भ्रष्टाचार, 6 करोड़ का कंबल वितरण टेंडर हुआ था, फिरोज आलम की फर्म पर मंत्री मेहरबान, फिरोज आलम को 2 जिलों का काम दिया, बिना टेंडर फिरोज को जौनपुर,उन्नाव में काम, टेंडर पाने वाले मारे-मारे घूम रहे हैं, हस्तशिल्प विकास निगम में अंधेरराज। ➡लखनऊ- मोबाइल कौशल वैन परियोजना शुरू, 18 जिलों में रवाना की गई मोबाइल वैन, महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाई, मोबाइल वैन से युवाओं को रोजगार मिलेगा, युवाओं को स्किल करेगी मोबाइल वैन, कार...

20 दिसम्बर 2019

Image
➡दिल्ली- कुलदीप सेंगर की सजा का ऐलान आज संभव, सेंगर की सजा का ऐलान आज हो सकता है, तीस हजारी कोर्ट सजा का ऐलान कर सकती, सीबीआई ने उम्र कैद की सजा की मांग की, आज कोर्ट में पीड़िता के मुवावज़े पर भी बहस। ➡लखनऊ- भतीजी की गुमशुदगी दर्ज करवाना पत्रकार को पड़ा भारी, पत्रकार अनूपर कुमार को दरोगाओं ने बेरहमी से पीटा, एसआई-संजय दिर्वेदी, एसआई-राहुल दिर्वेदी, SI-वरूण, SI- SP सिंह सहित सिपाहियों ने पीटा, ठाकुरगंज में बवाल का गुस्सा पत्रकरा पर निकाला, SI संजय द्विवेदी पहले भी हो चुके है लाइन हाजिर, ठाकुरगंज पुलिस का दबंग चेहरा फिर सामने आया। ➡लखनऊ हिंसा का मामला, हिंसा प्रदर्शन में 61 गिरफ्तार हुए, 112 लोग हिरासत में लिए गए, 15 पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल, 60 से अधिक पुलिस वाले घायल, 2 चौकियों में हुई आगजनी, 30 से अधिक गाड़ियां फूंकी गई। ➡फर्रुखाबाद- मुख्य विकास अधिकारी सहित 6 पर परिवाद, BSA और 4 अन्य पर परिवाद दर्ज, सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी ने दर्ज कराया परिवाद, CDO सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी, गाली गलौज, साजिश रचने का आरोप, आरोप लगाकर न्यायालय में किया परिवाद दर्ज, CJM...

15 दिसम्बर 2019

➡दिल्ली- IIT मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ सुसाइड केस, तमिलनाडु सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपा। ➡दिल्ली- पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ रही ठंड, उत्तर भारत में लगातार बढ रही ठंड, पहाड़ी इलाकों में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त, भारी बर्फ बारी से ठंड और बढ़ने के आसार। ➡लखनऊ- बाजार बेदम होने के चलते राजस्व में कमी, 7 महीने में 4 लाख रजिस्ट्री कम हुईं हैं, बाजार में वाहनों की बिक्री भी घट गई है, राजस्व प्राप्तियां नहीं पकड़ पा रहीं रफ्तार, लक्ष्य पाने के लिए रास्ते तलाश रही सरकार, राजस्व प्राप्तियों का पिछले वर्ष से अधिक लक्ष्य, हल्के वाहनों की बिक्री में 3.3 फीसदी की कमी, मोटर वाहनों की बिक्री में 18 फीसदी की कमी, खनन विभाग में 4400 करोड़ का लक्ष्य रखा, पूरे वित्त वर्ष के लिए 4400 करोड़ का लक्ष्य। ➡लखनऊ- गरीबों के लिए मिल्ली फाउंडेशन ने लगाया कैंप, गरीब बेसहारा लोगों के लिए लगाया गया कैंप, भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा पहुंचे, ब्रजेश मिश्रा ने NGO के कैंप का किया उद्घाटन, कैंप में गरीब लोगों की मदद के लिए की अपील, फाउंडेशन के अध्यक्ष सला...

09 दिसम्बर 2019

Image
➡दिल्ली - यूनीफार्म सिविल कोड लागू करने का मामला, दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब देने के लिए समय दिया, केंद्र सरकार ने और समय दिया, मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च 2020 को होगी. ➡दिल्ली - संसद भवन में संदिग्ध ने घुसने का किया प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, बिना दस्तावेज के संसद में घुसने की कोशिश कर रहा था, सुरक्षाबलों ने शख्स को पकड़कर दिल्ली पुलिस को दिया दिल्ली पुलिस संदिग्ध से कर रही है पूछताछ. ➡लखनऊ - यूपी विधान परिषद का प्रस्तावित कार्यक्रम, 17 दिसम्बर को औपचारिक काम किए जाएंगे, 12.20 बजे वित्तीय अनुपूरक अनुदानों का प्रस्तुतिकरण, 18 दिसम्बर को विधायी कार्य किए जाएंगे, 19 दिसम्बर को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा, 20 दिसम्बर को विधायी कार्य होंगे। ➡लखनऊ - यूपी सरकार का सराहनीय कदम, कान्हा गौशाला निर्माण के लिए बजट जारी, पशु शेल्टर होम्स के निर्माण लिए बजट जारी, सरकार ने 1.25 करोड़ निर्माण को लेकर दिया, बेसहारा पशु आश्रय योजना में बजट दिया. ➡लखनऊ - महिला सुरक्षा को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने जारी किया निर्देश, सभी जिलों के एसपी को रात में महिलाओं की सुरक्षा पर निर्देश...

02 दिसम्बर 2019

जनपद कासगंज - थाना सिढ़पुरा :  नाबालिग दलित किशोरी के साथ हुआ गैंगरेप थाना  सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर मे दलित लड़की से चार लड़को ने किया बारी बारी से दुष्कर्म किया। सुजानपुर निवासी  दलित बालिका  शाम करीव 8 बजे शौच के लिए गई थी  लड़की को अकेला देख कर गांव के ही अंकित पुत्र जसवीर उम्र 18  घनश्याम पुत्र वीरेंद्र 20 वर्ष सुरेश पुत्र रामवीर 19 वर्ष पुष्पेंद्र पुत्र जगदीश18वर्ष है नावालिग लडकी 10वी क्लास में गॉव के समीप नगला महाजीत में स्थित मलिखान सिंह इंटर कालेज में पड़ती है। पीड़ित बालिका अपने घर मे सबसे बड़ी है बाकी छोटे छोटे वहिन भाई है।रात्रि के समय गॉव में ही शादी समारोह होने के कारण आरोपियों ने मौके का पूरा फायदा उठाया और और घटना को अंजाम दे दिया। घटना गाँव में ही स्थित यू के लिप्टिस के बाग में जहाँ आरोपी का मकान बिल्कुल नजदीक है। पीड़िता के परिजन गंभीर हालात में लड़की को थाने लेकर आये थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की को उपचार और मेडिकल के लिए भेज दिया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी गवेद्...

01 दिसम्बर 2019

➡लखनऊ- अपर मुख्य सचिव गृह ने किया जेल का निरीक्षण, निरीक्षण के बाद दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश, 'भवन,सोलर पॉवर प्लांट,सीवेज हैंडओवर नहीं हुए हैं, जेल में सीसीटीवी कैमरे सही किए जाएं, कैमरों की संख्या 200 तक कराई जाए, प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन में प्रस्तुत हों, जेल के चिकित्सालय की कमियों को दूर किया जाए, जेल में स्टाफ की कमी का विवरण प्रस्तुत करें, कूड़ा निस्तारण का प्रस्ताव शासन को दिया जाए, नगर पंचायचत गोसाईंगंज के साथ शासन को दें, जेल में मजदूरी की दर का पुनरीक्षण प्रस्ताव भेजें, 10 दिन में भेजा जाय प्रस्ताव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था को निस्तारित करें, महिला बंदियों के साथ बच्चों का ध्यान दिया जाए, जेल में खेल सामग्री की व्यवस्था की जाए, सीसीटीवी की फीड 60 दिन सुरक्षित रखी जाए।' ➡लखनऊ- बीजेपी का ग्राम स्वराज अभियान आज से, अभियान में गांव-गांव तक पहुंचेंगे पदाधिकारी, 1 से 7 दिसम्बर तक जिलों में होंगी कार्यशालाएं, 2 माह तक चलेगा ग्राम स्वराज कार्यक्रम, सभी मोर्चों के पदाधिकारी जमीनी स्तर पर पहुंचेंगे, केन्द्र, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे, धारा 3...