कासगंज : अमापुर- धन्यवाद विधायक जी सराहनीय कदम
विधायक ने तरेरी आँखे तो छोड़ दिया जहरीली शराब का कारोबार।
विधानसभा के ग्राम यादकरन नगला में 4 लोगो ने छोड़ा जहरीली शराब का धंधा।
विधायक ने पुलिस को सौपवाये अवैध शराब बनाने के उपकरण।
ग्राम पंचायत जाटऊ अशोक पुर में होताहै। जहरीली अवैध शराब का गोरखधंधा। इसी ग्रामम पंचायत का मजरा है नगला यादकरन।
20 - 20 रुपये में खुलेआम बिकती है। कच्ची शराब।
कई घर होचुके है इस धंधे से बर्वाद।
खाई सौगंध कभी मुड़कर भी नही देखेगे मौत के धंधे की ओर।
कुछ बर्ष पूर्व योगेंद्र प्रतिहार व ग्राम जाटऊ की महिलाओं ने दौड़ा दौड़ा कर पीटे थे जहरीली शराब के कारोबारी।
-------------------------------------------------------------
एटा : आज दिनांक 12-11-2018 को अपने लोकसभा क्षेत्र एटा में
ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिभा एवं पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा सभा को सम्बोधित करते हुए साथ में विधायक मारहरा श्री वीरेन्द्र लोधी विधायक कासगंज श्री देवेंद्र राजपूत विधायक अमांपुर श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक अलीगंज श्री सत्यपाल सिंह राठौर सभापति विधान परिषद् उ0प्र0. श्री रमेश यादव उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------
लखनऊ अभिजीत से मारपीट और उसकी हत्या के मामले में हुआ गिरफ्तार,
हत्या के बाद से था फरार, 21 अक्टूबर को हुई थी हत्या,
सभापति की दूसरी पत्नी मीरा यादव अभिजीत की हत्या में जेल में हैं.
-------------——------------------------------------------
जनपद कासगंज के थाना सहावर में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने किया लाइन हाजिर
आज दिनाँक 11.11.2018 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अशोक कुमार शुक्ल द्वारा थाना सहावर का औचक निरीक्षण किया गया।
थाना सहावर पर तैनात उप निरीक्षक श्रीमति सीमा त्रिपाठी,आरक्षी 622 अंकुर शर्मा, एवं आरक्षी 121 लोकेंद्र कुमार ड्यूटी पर से अनुपस्थित पाये जाने एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा तीनो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
रिपोर्टर विवेक पांडे सहावर
-------------------------------------------------------------
बाजार बन्दी के दौरान 74 खुली हुई दुकानों के हुये चालान।
*कासगंजः* - जिलाधिकारी आर0पी0सिंह के निर्देषों के अनुपालन में उ0प्र0 उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम की धारा-8 नियम 6 क के अंतर्गत सोमवार को सहायक श्रम आयुक्त कासगंज के नेतृत्व में अषोक कुमार पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्द्रभान सिंह, प्रधान सहायक महेष कुमार, वरिष्ठ सहायक इन्द्रपाल सिंह, षिवकुमार यादव व रामवीर सिंह के साथ कासगंज नगर में बाजार बन्दी के दौरान चैकिंग की गई।
सोमवार को दुकान बन्दी के दौरान 74 दुकानें एवं प्रतिष्ठान खुले पाये गये, जिनके चालान काटे गये। आगामी सोमवार को पूर्ण रूप से बाजार बन्द करने के लिये व्यापारी बन्धुओं से अपील की गई।
-------------------------------------------------------------
चंदौली :दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आये सेना के जवान का नहर में शव मिलने से सनसनी, साथ में आए दोस्त भी लापता
✍️खबर चन्दौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र से है जहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने लतीफशाह आये नवयुवक की लाश लेफ्ट कर्मनाशा नहर में मिलने से सनसनी फैल गयी शव की सूचना मिलते ही शहाबगंज थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और मृतक की लाश को पानी से बाहर निकलवाया। शव की पहचान बिहार निवासी बिजय कुमार सिंह थाना दुर्गावती के रुप में की गयी है मृतक भारतीय सेना में जवान था और वह इस समय छुट्टी पर था और अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था बता दें कि एक आश्चर्यजनक बात यह है कि साथ में पिकनिक पर आये दोस्तों का भी पता नही चल रहा है वो भी लापता हैं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अगली कार्यवाही में जुटी हुई है ।
बाईट - संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक
रिपोर्ट - विनय तिवारी जनपद चंदौली
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com