कासगंज : मा0 उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने मृतक जगदीश के घर जाकर व्यक्त की शोक संवेदना।
मा0 उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी हेलीकाप्टर द्वारा जनपद कासगंज के सोरों गेट स्थित बारह पत्थर मैदान पर अपरान्ह 1ः35 बजे आकर कार द्वारा मौहल्ला हुल्का स्थित स्व0 जगदीष कुशवाहा पुत्र साहब सिंह कुशवाहा के आवास पर जाकर परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की तथा मौके पर उपस्थित विधायक कासगंज देवेन्द्र राजपूत, अमांपुर देवेन्द्र प्रताप, पटियाली ममतेश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेन्द्र सोलंकी, बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेष्वरी व अन्य तमाम पार्टीजनों व जिलाधिकारी आर0पी0सिंह के साथ दो मिनट का मौन रखकर मृतक जगदीश को श्रद्वांजलि अर्पित की।
जगदीश की विगत 17 नवम्बर, 2018 को कमल सन्देश बाइक रैली में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा परिजनों को 10 लाख, 30 हजार रू0 की आर्थिक सहायता प्रदान की। जिसमें 5 लाख रू0 का चैक मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के अंतर्गत, 05 लाख रू0 का स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत तथा 30 हजार रू0 का स्वीकृति पत्र राष्ट्रीय पारिवारिक कल्याण योजना के अंतर्गत शोकाकुल परिवार को प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व भी 19 नवम्बर 2018 को प्रदेश के केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कासगंज आकर शोकाकुल परिवार को पार्टी फण्ड से रू0 दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
इस अवसर पर मा0 उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने उत्तर प्रदेष सरकार, भारतीय जनता पार्टी तथा अपनी ओर से दिवंगत जगदीष को विनम्र श्रद्वांजलि अर्पित करते हुये कहा कि गरीबी के बावजूद इस परिवार का पार्टी के प्रति समर्पण एवं योगदान महत्वपूर्ण है और हमारे द्वारा इस परिवार का हर दुखदर्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com