Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली

Image
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी  दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और  मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही  इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल  भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी  अवसर पर शामिल हुए ।            विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

22 जनवरी 2021

Image
✴️ जनपद कासगंज : 10 वर्षीय मासूम की अपहरण कर हत्या का कासगंज पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर किया खुलासा, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड में 1 बदमाश घायल, पड़ोसी ने ही रंजिशन कराई थी हत्या ।     कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 19.01.2021 को  वादी श्री किशनवीर सिंह पुत्र श्री बहोरी सिंह नि0 पिथनपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज द्वारा थाना सिढपुरा पर अपने पुत्र लोकेश उम्र करीब 10 वर्ष के गायब होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। इस सूचना के आधार पर अपराध संख्या 15/21 धारा 364ए पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमें जिसमें सर्विलांस एस0ओ0जी0 एवं स्थानीय पुलिस की टीमें गठित की गई। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 आगरा के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 आगरा द्वारा भी बच्चे की बरामदगी हेतु कासगंज पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही प्रारम्भ की गई। गठित टीमों द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयासों एवं सर्विलांस से मिले साक्ष्यों के आधार पर 03 अभियुक्त 1. अजय कुमार पुत्र धारम सिंह नि0 पिथनपुर थाना सिढपुरा जनपद का...

21 जनवरी 2021

Image
 ✴️ कासगंज :  खुशहाल परिवार दिवस : स्वास्थ्य केंद्रों पर दिया परिवार नियोजन का लाभ । जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस-आईसीयूडी, पीपीआईसीयूडी, अंतरा इंजेक्शन लगाया, कंडोम व छाया का वितरण हुआ । जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छोटा परिवार-सुखी परिवार के स्लोगन को चरितार्थ करने की अपील की गई। गुरुवार को हुए खुशहाल दिवस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस बीच 52 आईसीयूडी, तीन पीपीआईयूसीडी और 106 अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन को लगाया गया। 26 छाया,माला- एन ए व 350 पैकेट कंडोम का वितरण किया गया। सीएचसी अशोकनगर की डा. मारुति ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की इस अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया। परिवार नियोजन के नोडल डा.अविनाश ने बताया कि आशा गृह भ्रमण के दौरान लक्षित समूह के उन द...

19 जनवरी 2021

Image
✴️ कासगंज : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संम्पूर्ण समाधान दिवस सहावर तहसील सभागार में हुआ सम्पन्न । सभी फरियादियों को सोशल डिस्टैन्सिग, सैनेटाइजर, मास्क के बाद ही सभागार में प्रवेश दिया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालय में समय से उपलब्ध रहते हुए जन समस्याओं को सुनें और उनका सटीक निस्तारण करें, इसमें कोई लापरवाही न हो, साथ ही आई जी आर एस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें, शासन की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों का निस्तारण किया जाय! किसानों की मेढबन्दी, पैमाइश,, अवैध कब्जा, भूमि विवाद की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुचे और शिकायत का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें । इस अवसर पर 63 शिकायत प्राप्त की गई, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे । ✴️ रिश्ते हुए कलंकित, 7 वर्षीय बहन के साथ चचेरे भाई ने किया रेप, डर के साये में जी रही थी मासूम । अमृतसर - अपनी 7 वर्षीय चचेरी बहन के स...

18 जनवरी 2021

Image
✴️ जनपद कासगंज : आम आदमी पार्टी केंद्रीय मंत्री दिल्ली सरकार राजेंद्र पाल गौतम आज कासगंज में ।  प्रातः 10:00 केंद्रीय मंत्री दिल्ली सरकार माननीय श्री राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी  प्रथम बार आ रहे हैं जिन का कार्यक्रम निम्न वत प्रातः 10 बजे कासगंज आगमन और 11:00 बजे श्री राम गेस्ट हाउस माल गोदाम रोड पर कार्यकर्ताओं एवं जनसभा को संबोधित करेंगे तत्पश्चात मीडिया कर्मियों से प्रेस वार्ता करेंगे अतः सभी आम आदमी पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि समय से पहुंचकर पार्टी का विस्तार करने में सहयोग प्रदान करें समस्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने दी । ✴️ जनता की नाराज़गी से डरा WhatsApp, पहली बार खुद का स्टेटस लगाकर दे रहा सफाई । वॉट्सऐप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर काफी चर्चा में है. वॉट्सऐप ने यूज़र्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया था, हालांकि लोगों का रिएक्शन देखते हुए कंपनी ने फिलहाल इसे टाल दिया है. कुछ यूज़र्स इस अपडेट से नाखुश हो रहे हैं और टेलीग्राम, सिग्नल जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं. लोग...

17 जनवरी 2021

Image
✴️ जालोर/राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ जिला जालोर की कार्यकारिणी का किया विस्तार। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ जिला जालोर के जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने संघ के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोहनलाल मेघवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पदस्थापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग जालोर को जिला जालोर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला संयोजक पद पर मनोनीत किया गया है। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ जिला जालोर के जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने अपने संघ की तरफ से मनोनीत होने वाले को बधाई दी है। यह जानकारी राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ जिला जालोर के जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने दी। ✴️  राजस्थान भीलवाड़ा हमीरगढ़ के सहाड़ा विधानसभा के उप चुनाव को लेकर सांसद सीपी जोशी की अध्यक्षता में  भारतीय जनता पार्टी की बैठक सम्पन्न । राजस्थान भीलवाड़ा के  हमीरगढ़ कस्बे में शनिवार शाम चाँद वाटिका में  सहाड़ा उप विधानसभा  चुनाव को लेकर वर्तमान सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा  भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई जिसमे हमीरगढ़ भरतीय जनता पार्टी  द्वारा सीपी जोशी का स्वागत किया गया...

15 जनवरी 2021

✴️ मोबाइल पर कॉलर ट्यून में आज से अमिताभ बच्चन की आवाज़ नहीं सुनाई देगी, आज से सुनाई देगी टीकाकरण से संबंधित कॉलर ट्यून । ✴️ फिरोजाबाद : टूंडला में एक युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा ।  नशे की हालत में युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा । फिरोजाबाद की तरफ से आ रहा था ऑटो जिसमें सवार थी युवती । नशे की हालत में जब युवती ने ऑटो ड्राइवर से की बदतमीजी । युवती से परेशान होकर ऑटो ड्राइवर ने टोल प्लाजा के पास खड़े पुलिसकर्मियों से सहायता मांगी । युवती का नशा कुछ इस हद तक था कि उसने पुलिसकर्मियों को भी नहीं   छोड़ा । नशे की हालत में युवती ने कि पुलिस कर्मियों से अभद्रता । लोगों को और पुलिसकर्मियों को परेशान करता देख कर युवती को एक रहा चलती  महिला ने सिखाया सबक ।  महिला द्वारा सबक सिखाए जाने पर भी युवती का नशा नहीं उतरा युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला पूरा मामला टूंडला टोल प्लाजा के पास का है । ✴️ आगरा : सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन के लिए पीएसी मैदान में डिपो कंट्रोल सेंटर बनेगा। यहां से ट्रेनों पर निगरानी होगी। कंट्र...

13 जनवरी 2021

➡दिल्ली - SC के फैसले के बाद किसान संगठनों का बयान, SC की कमेटी हमें मंजूर नहीं-किसान संगठन,हम कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे-किसान, कमेटी में सरकार के ही लोग हैं- किसान, 'सरकार हमारी मांगे ठंडे बस्ते में डालना चाहती', 26 जनवरी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे -किसान, 26 जनवरी को प्रदर्शन करेंगे- किसान संगठन, 26 जनवरी को ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा-किसान, 'प्रदर्शन की रूपरेखा 15 जनवरी को तैयार करेंगे' लालकिले पर जाने की कोई योजना नहीं-किसान, संसद के घेराव की कोई योजना नहीं-किसान, हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण चलेगा- किसान, हमारी लड़ाई सरकार से है- किसान संगठन, हमारे खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा- किसान. ➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद डॉ एल हनुमन्थैया का बयान- 'कमेटी की बात सरकार ने पहली बैठक में कही थी, इतना समय क्यों लगाया गया है- हनुमन्थैया, किसानों की जान चली गई- एल हनुमन्थैया, जो बात सरकार कह रही थी वही SC ने कहा, हमारी आज क़ानून रद्द करने की मां- हनुमन्थैया, सभी की सहमति से नया क़ानून बनाया जाना चाहिए।         ➡दिल्ली- कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची, राजीव गांधी सुपर स्पेश...

12 जनवरी 2021

Image
👉कासगंज जिला पंचायत अध्यक्ष बसू यादव ने दिल्ली अस्पताल में ली अंतिम सांस  । कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव की वेटी थी वसू यादव,  लंबी बीमारी के चलते हुआ अस्पताल में निधन, वसू यादव की मौत से जिले भर में शौक की लहर , बुधवार की सुबह 11 बजे बरबारा स्थित समांधी स्थल पर किया जायेगा अंतिम संस्कार , 35 वर्ष की थी कासगंज की जिला पंचायत अध्यक्ष वसू यादव। ✴️ कासगंज - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कासगंज द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन । नावल्टी स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर जिला अध्यक्ष  केके सक्सेना के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने शास्त्री जी के जीवन पर अपने अपने विचार रखे। वरिष्ठ भाजपा नेता नवल  कुलश्रेष्ठ ने कहा कि शास्त्री जी ने प्रधान मंत्री रहते हुए देश को एक नई उर्जा दी। उन्होंने कृषि क्षेत्र में देश को आत्म निर्भर बनाया। देश में जवान व किसान की महत्ता को देखते हुए , उन्होंने...