➡️शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में आज दिनांक 13 फरवरी 2025

महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, उन्हें सशक्त बनाने और सरोजिनी नायडू द्वारा महिला समानता हेतु किए गए योगदान से छात्राओं को परिचित कराने के उद्देश्य से महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो० (डॉ०) सुधा रानी सिंह, डी० लिट्०, हिन्दी विभागाध्यक्ष के संयोजकत्व में "भारतीय समाज में महिलाओं की प्रगति: उपलब्धियां और चुनौतियां" विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कु० याशिका, एम० ए० द्वितीय वर्ष ने प्रथम, कु० निकिता एम० ए० द्वितीय वर्ष ने द्वितीय तथा कु० आरज़ू द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर प्रकोष्ठ प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का यह दिन सरोजिनी नायडू के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में मनाया जाता है। उनकी प्रेरणादाई जीवन यात्रा महिलाओं के सशक्तिकरण की एक मिसाल है जो हमें यह संदेश देती है कि साहस, शिक्षा और आत्मविश्वास से किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अद्भुत क्षमता का परिचय दे रही हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अंजू सिंह ने यह कहते हुए कि प्रतियोगिता का यह मंच छात्राओं को अपनी बात कहने के साथ ही समाज में परिवर्तन लाने हेतु अपनी आवाज़ उठाने का भी एक अवसर प्रदान करता है। उन्होंने समस्त प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता छात्राओं को बधाई दी।

➡️समाजशास्त्र विभाग द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन
13.02.2025 को शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. अनु रस्तोगी, प्रोफेसर एवम् विभाग प्रभारी समाजशास्त्र विभाग, रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज मेरठ ने ‘महिला सशक्तीकरण के विविध आयाम ’ विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। प्रो . अनु रस्तोगी ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के विविध पक्षों के बारे में जानकारी दी और समाजशास्त्र विषय में महिला सशक्तिकरण को समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से देखने पर विशेष बल दिया। छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को भी प्रस्तुत किया जिसके उत्तर मुख्य वक्ता ने दिए। आयोजित व्याख्यान का संयोजन और संचालन विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार किया। इस आयोजन में एम ए समाजशास्त्र विषय की 44 छात्राएँ उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने समाजशास्त्र विभाग द्वारा ऐसे आयोजनों के लिए सराहना की।
समाजशास्त्र विभाग से प्रो. गीता चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
डा० लता कुमार
मीडिया प्रभारी

| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com