➡️शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में अंग्रेजी विभाग के द्वारा स्वीप के अंतर्गत विषय : एथिकल वोटिंग (नैतिक मतदान) विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा किया गया उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा नैतिक मतदान के लिए जागरूक किया । स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी दीप्ती सिंह बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान तथा कुमारी आयुषी चौधरी ने द्वितीय स्थान एवं कुमारी सृष्टि राघव एवं आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कुमारी अरिशा , कुमारी एंजिला एवं कुमारी देविका ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोo अनुजा गर्ग एवं डॉo मनीषा भूषण रहे। उक्त अवसर पर अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉo उषा साहनी ,डॉo शबीना परवीन एवम डॉक्टर मुनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
➡️महाविद्यालय में युवा सप्ताह समारोह के अवसर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा एक ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर शालिनी वर्मा के द्वारा किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी सृष्टि मित्तल द्वितीय स्थान कुमारी पूजा सैनी तथा तृतीय स्थान दीपा पाल को दिया गया इसके अतिरिक्त रिया, यशिका, साक्षी, आरजू, सृष्टि, दिव्या, भूमि, गीता, साक्षी इत्यादि छात्राओं ने भी बहुत ही सुंदर ग्रीटिंग कार्ड की रचना की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर स्वर्णलता एवं डॉक्टर पारुल मलिक रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह जी ने छात्राओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि यदि आप दुनिया को बदलना चाहते हैं, तो आपको पहले खुद पर विश्वास करने की आवश्यकता है तथा जिस व्यक्ति के जीवन में जितना अधिक संघर्ष होगा उसकी जीत उतनी ही शानदार होगी । महाविद्यालय में इस अवसर पर डॉक्टर एसपी राणा डॉक्टर राकेश कुमार डॉक्टर वैभव शर्मा डॉक्टर मनीष भूषण ने छात्राओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनकी सराहना की।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com