Posts

Showing posts from June, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

28 जून 2021

Image
👉 उदयपुर :  भारतीय कलाकार संघ उदयपुर संभाग ने दिया ज्ञापन । बैनर फ्लेक्स विनाइल रेट्रो प्लास्टिक मुक्त उदयपुर चाहने हेतु बढ़ती बेरोजगारी से सभी गरीब पेंटर्स श्रमिक कलाकारों का आर्थिक शोषण होने के संबंध में समस्त भारतीय कलाकार संघ उदयपुर द्वारा आज श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब राजस्थान सरकार एवं संभाग आयुक्त परिवहन मंत्री श्रीमान प्रताप सिंह खाचरियावास एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर महोदय व जिला प्रमुख ममता कुंवर को आज ज्ञापन दिया गया है जिसमें कोविड-19 महामारी चलते हम सभी पेंटर बेरोजगार हो गए और राजकीय विभागों में बैनर फ्लेक्स विनायल रेट्रो चिपकाए जा रहा है जिससे सभी चित्रकार पेंटर भाइयों का शोषण हो रहा है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है हम भारतीय कला संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और प्लास्टिक मुक्त उदयपुर बनाना चाहते हैं यह जो सारे सरकारी विभागों में फ्लेक्स विनाइल चिपकाए जा रहा है दीवारों पर वह प्लास्टिक युक्त चीजें हैं जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है और मवेशियों को जान का खतरा हो रहा हैआज हमारे संभाग के जितने भी ब्लॉक हैं वहां से चित्रकार पेंटर आर्टिस्ट सब पधारें और सोशल ड...

27 जून 2021

Image
✴️ महाकवि तबरेज गांधी द्वारा लिखी गई पिता पर मर्मस्पर्शी कविता । 👉 आगरा : शुक्रवार शाम एक बंदर एक महिला के हाथ से डेढ़ लाख का हार ले भागा। बिस्कुट,केला और फ्रूटी आदि के प्रलोभन से भी नहीं माना,एक घंटे के बाद हार छोड़ा,सराफा बाजार स्थित चौबे जी के फाटक की घटना। आगरा के थोक सराफा बाजार चौबे जी का फाटक में ये घटना शुक्रवार शाम की है। जब बंदर एक महिला के हाथ से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सोने का हार छीनकर भाग निकला। करीब साढ़े चार बजे एक महिला चौबेजी के फाटक स्थित दुकान से हार लेकर निकली, तभी एक बंदर उनके हाथ से आभूषण का बैग लेकर भाग गया। महिला के शोर मचाने पर दुकानदार एकत्र हो गए। बंदर से हार वापस लेने के प्रयास किए गए। उसे बिस्कुट, केला और फ्रूटी दी गई, लेकिन बंदर एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा। सराफा कारोबारियों ने बताया कि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर ने हार का बैग छोड़ा। 👉 आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नगला रमला गांव में देर शाम तालाब में नहाने गईं दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत,गांव में छाया मातम। आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नगला रमला गांव में दर्दनाक हादसा स...

22 जून 2021

Image
👉 आम आदमी पार्टी की बैठक में कोविड-19 की उड़ी धज्जियां । कासगंज : पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के आवास पर की गई आम आदमी पार्टी की आवश्यक बैठक । अध्यक्षता माननीय रविंद्र मणि वर्मा प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी ने की, वही मीटिंग में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुधाकर यादव को जिला महासचिव कासगंज नियुक्त किया गया ,आपको बता दें आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी में महासचिव का पद ऐसे घूम रहा है जैसे कि क्रिकेट के मैच में गेंद घूमती है कभी किसी को बना दिया कभी किसी महासचिव बना दिया रात में पद देने के बाद सुबह पता नहीं महासचिव कौन होगा अध्यक्ष जी के 3 साल के कार्यकाल में लगभग 6 बार कार्यकारिणी बन चुकी है मगर आज तक पूर्ण नहीं हो पाई वही बैठक में जिला कार्यकारिणी से मात्र 7 लोग ही बैठक में उपस्थित हो पाए वहीं जिला कार्यकारिणी की बैठक होने के बावजूद यूथ ब्रिगेड एवं आईटीआई सेल के कार्यकर्ताओं ने बैठक में भीड़ बढ़ाने के उद्देश्य से भाग लिया जिसमें नव युवकों को शामिल किया गया यूथ विंग के जिले में सक्रिय रहने पर सभी कार्यकर्ताओं ने यूथ विंग एवं आरटीआई की टीम की सराहना भी की वही ब...

21 जून 2021

Image
👉 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग करते हुए । 👉 आगरा-मथुरा हाईवे पर टैंकर ने बाइक सवार पति-पत्‍नी को रौंदा, दोनों की मौत आगरा : आगरा में मथुरा हाईवे पर गुरुवार को टैंकर ने गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले दंपती मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के रहने वाले थे। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटे तक जाम की स्थिति रही। मौके से भागने की कोशिश करते चालक समेत टैंकर को लेकर भाग गया। पुलिस ने शवों को वहां से हटाकर हाईवे पर आवागमन शुरू कराया। दंपती की मौत की जानकारी होने पर उनके स्वजन थाने पर पहुंच गए। टैंकर की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है। घटना तीसरे पहर करीब सवा तीन बजे की है। मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के रहने वाले दंपती बाइक से घर लौट रहे थे।सिकंदरा हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास सामने पीछे से आते तेज रफ्तार टैंकर ने दंपती को चपेट में ले लिया। टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक समेत गिर गए। टैंकर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। सड़क पर गिरे दंपती को लोग अस्पताल ले जाने के लिए भागे। मगर, तब तक दोनों की...

20 जून 2021

Image
  🏆⭕ कौन बनेगा साहित्य किंग ⭕🏆 ✍अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता मंच -  "सच्ची वाणी" आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि  सच्ची पहल  (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र) के अंतर्गत  👉 अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य साप्ताहिक प्रतियोगिता - " सच्ची वाणी " का आयोजन हो रहा है 〰〰〰〰〰〰〰〰 〰〰〰〰〰〰〰 〰〰〰〰 🏵  प्रतियोगिता का विषय  - 👉फादर्स डे / पिता / मदर्स डे / माता / वर्ड्स डे / वूमेन्स दे / महिला / चाइल्ड्स डे / बच्चे या किसी भी स्पेशल डे पर । 👉  अंतिम तिथि 27 जून है । 👉  सूचना  आपके  आर्टिकल मे " सच्ची पहल " शब्द का इस्तेमाल 1-2 बार ज़रूर हो ।  👉पहले  दस प्रथम स्थान  पर आने वाले (लेखन और काव्य) में विजेताओं को  सम्मान पत्र  दिया जाएगा तथा उनकी रचना राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र और  वेबसाइट  या  सोशल मीडिया  मे प्रकाशित भी की जाएगी 👉 प्रतियोगिता में  सर्वश्रेष्ठ 100 विजेताओं  को सम्मान पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया जायेगा तथा उनकी रचना सोशल मीडिया  में प्रकाशित भी की जाएगी I ⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕...

16 जून 2021

Image
👉 जनपद कासगंज : अमरपुर गांव के प्राचीन हनुमान जी के मंदिर पर संपन्न हुआ मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम । आपको बताते चलें जनपद कासगंज के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव अमरपुर बिलावली के प्राचीन हनुमान जी के मंदिर पर हुआ मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम जिसमें श्री रामचंद्र जी का पूरे परिवार की मूर्तियों की स्थापना की गई और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें गांव के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित कार्यक्रम के आयोजक विष्णु कश्यप सुखेंद्र भट्ट मौजूद रहे 👉 एटा : जिला पंचायत चुनाव में लापरवाही पर एटा के सीडीओ सस्पेंड ◾पंचायत चुनाव के दौरान गणना में हुई गलती के बाद शासन को लिखे गए पत्र के बाद इस मामले की जांच की जा रही है। ◾तत्कालीन डीएम डॉ. विभा चहल की ओर से सीडीओ के खिलाफ पत्र भेजा गया था। ◾मामले में शासन ने सीडीओ अजय प्रकाश को निलंबित कर दिया। ◾इस मामले की जांच संयुक्त विकास आयुक्त अलीगढ़ को सौंपी गई है। ◾डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि शासन की ओर से पत्र मिला है। इसमें सीडीओ अजय प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है।  👉 कासगंज : शिवम यादव बने राष्ट्रीय युवा वाहिनी के मण्डल अध्यक...

14 जून 2021

Image
  ☀️ कासगंज : मां हुल्का देवी मंदिर परिसर में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया । बीपी सक्सेना के परिवार द्वारा शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कराया गया इस अवसर पर हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर नवीन सक्सेना, नीतू, राहुल, दीपिका, अगण्या, अभिनव, देवा, अंश , जसवीर कुशवाहा, कमल सक्सेना, राजीव यादव, मनोज लोधी, ओमेंद्र राजपूत, पूरन कुशवाहा, राजीव माहेश्वरी, नरेंद्र कुशवाहा इत्यादि भक्त उपस्थित रहे । रिपोर्ट ... नवीन कुमार सक्सेना

12 जून 2021

Image
👉🏻 कासगंज : आम आदमी पार्टी के जनपद कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम । वृक्षारोपण कर भारत वासियों को दिया संदेश, ज्यादा से ज्यादा लगाए पौधे, जिससे कि हम सबका जीवन सुखमय बन सके आपको बताते चलें वृक्षारोपण मास के महीने में लगातार सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और ऑक्सीजन का जो अभाव हमारे देश में हो रहा है उसकी पूर्ति हो सके आम आदमी पार्टी जनपद कासगंज सभी से निवेदन करती है वृक्ष लगाओ अभियान में शामिल होकर अपना जीवन  एवं प्रकृति को बचाने में संयोग करें, वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संतोष कुमार राजपूत जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता ,राकेश कुमार असोलिया जिला महासचिव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश पचौरी ,कमल कुमार गोला उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह मुकेश कुमार राजपूत, पप्पू राजपूत ,छोटेलाल कनौजिया अनुज कुमार दुबे सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, ओपी राजभर को फिर गठबंधन में लाने की कवायद, राजभर को फिर BJP गठबंधन में ल...

09 जून 2021

Image
  👉 कासगंज जनपद : कासगंज में आम आदमी पार्टी ने शुरू की निःशुल्क जल सेवा । निशुल्क जल सेवा का शुभारंभ पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष कुमार राजपूत ने किया , दशहरा पर्व को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने शुरू किया निशुल्क जल सेवा कार्यक्रम, बेहद गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से जिला कमेटी ने लिया निर्णय । शुभारंभ करते समय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार असोलिया,  राकेश पचोरी कमल कुमार गोला राजू भाई तरुण पचोरी अनुज कुमार दुबे, छोटेलाल कनौजिया, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार बघेल शिशुपाल , रक्षपाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे । 

08 जून 2021

Image
👉 कासगंज : जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में दीवार गिरने से एक युवक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।  जानवरों के लिए चारा खाने के लिए नाद बना रहे थे साहब सिंह और उनका लड़का संतोष ,चिनाई मिस्त्री अखिलेश की मौके पर ही मौत  उम्र 40 वर्ष एवं नगला छत्ता थाना ढोलना निवासी फूल सिंह गंभीर रूप से घायल वहीं गांव वालों का कहना है के 112 नंबर पर कॉल किया 4:00 बजे मगर पुलिस काफी देर बाद आई सभी मजदूरों का इलाज प्राइवेट चिकित्सालय में जारी है और मृतक अखिलेश का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने पंचनामा कर भेज दिया है इस घटना से अखिलेश के परिवार में कोहराम मच गया है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है... रिपोर्ट संतोष कुमार के साथ कमल कुमार कासगंज 👉 आगरा - ताजगंज क्षेत्र में एक जूता कारीगर के सिर में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह बोरे में बंद लहूलुहान शव घर के पीछे  मिला। पुलिस हत्या में किसी परिचित का हाथ मान रही है। ताजगंज के नगला कली के पास स्थित पुष्पांजलि होम्स में नरेश परिवार के साथ रहता था। घर में उसकी पत्नी प्रमिता, बेटी सोमी, लाड़ो और बे...