राजश्री राजेश रावत को धार जिले की अध्यक्ष नियुक्त कीया है
म.प्र. आशा ऊषा संगठन की श्रीमति विभा श्रीवास्तव ने सर्वसम्मति से सगवाल की आशा कार्यकर्ता श्रीमती राजश्री राजेश रावत को धार जिले की अध्यक्ष नियुक्त कीया है
जिला अध्यक्ष बने जाने पर सांसद सावित्री ठाकुर विधायक वेलसिग भूरिया विधायक प्रतिनिधि जमाना भूरिया नगर पालिका अध्यक्ष ममता जोशी जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल नवीन वानिया महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा पाठक
वी एम ओ डा.एम एल जेन
प्रभारी सी वी एम ओ डा.नितिन जोशी
डा.संगीता पाटीदार डा.अभिषेक जोशी
डा.ए कै चोधरी
एव वी सघ के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर और मिडिया प्रभारी राजेश रावत सहित सभी आशा सहयोगी कार्यकर्ताओ ने बधाईयाँ दी
सूत्र :- सौम्या मिश्रा अनुश्री, उपाध्यक्ष साहित्य संगम संस्थान
*101 लोगों को सम्मानित करेगा साहित्य संगम संस्थान*
*भाव तरंगिणी, बरनाली, अभ्युदय काव्यमाला, अरुणोदय, बालदीप, पितृयान से देवयान सहित कई पुस्तकों का होगा विमोचन*
साहित्य संगम संस्थान राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था २७ मई को इंदौर में आयोजित सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के लगभग 101 सम्माननीय साहित्यकारों को सम्मानित करने जा रहा है । शीर्ष वार्ता से ज्ञात हुआ है कि सम्मान समारोह में जिन-जिन साहित्यकारों ने पंजीकरण कराया है उन सभी को संस्थान सम्मानित करेगा । सम्मान समारोह के संयोजक आचार्य भानुप्रताप वेदालंकार एवं डॉ अरुण श्रीवास्तव जी ने बताया कि गत ३१ दिसंबर २०१७ को भी साहित्य संगम संस्थान ने देश की लगभग चालीस प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं और लगभग साठ साहित्यकारों को सम्मानित किया था । साहित्य संगम संस्थान के पंजीकृत प्रकाशन विभाग में अनेक एकल और साझा पुस्तकें प्रकाशित हो रही हैं । जिनका विमोचन भी इस शुभ अवसर पर किया जाएगा । जिनमे बाराबंकी उत्तरप्रदेश की सौम्या मिश्रा अनुश्री द्वारा रचित भावतरंगिणी काव्य संकलन है, 'बरनाली' साहित्य संगम संस्थान की नारी मंच संगम सुवास की बहनों द्वारा एक साझा अनूठा उपन्यास लिखा गया है । 'अरुणोदय' साहित्य संगम शिरोमणि डॉ अरुण श्रीवस्तव अर्णव जी द्वारा रचित एक काव्यकृति है, 'बालदीप' साहित्य संगम संस्थान की सम्मानित सदस्या श्री दीपा संजय दीप की बाल साहित्य पर एक काव्य कृति है, 'देवयान से पितृयान' साहित्य संगम संस्थान के अध्यक्ष राज वीर सिंह की काव्य कृति है । इन पुस्तकों का और संस्थान के प्रकाशन विभाग से सद्य प्रकाशित सभी पुस्तकों का विमोचन इस समारोह में सम्पन्न होगा ।
सम्मानित होने वाले साहित्यकारों के नाम इस प्रकार हैं - श्याम मोहन नामदेव, रागिनी शर्मा, हरिप्रकाश गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, सुनीता लुल्ला, सतीश शर्मा सुधांशु, अनिल अयान, शकुंतला अग्रवाल, सुनीता विश्नोलिया, सुशीला सिंह, रविरश्मि अनुभूति, राजकुमार यादव, अंकिता जैन, गुलाब चंद पटेल, डॉ मीनू पाण्डेय, शकुंतला शेंडे शकुन, सूर्यकांत गुप्ता आदि हैं।
समाचार को जन जन तक पहुंचाने के लिए साधुवाद ।
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई,,,,,for all
ReplyDeleteबहुत सुंदर पहल है इसके लिए साहित्य संगम संस्थान को बहुत-बहुत बधाई
ReplyDeleteहार्दिक शुभ कामना
ReplyDeleteहार्दिक शुभ कामना
ReplyDelete