Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

ऑटो चालको, रेहडी, खोखो वालों का एक प्रतिनिधिमंडल पार्षद दीपक चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम से मिला

Image
बल्लभगढ : पूजा भाटी की रिपोर्ट एसडीएम राजेश  प्रजापति द्वारा बल्लभगढ चावला कालोनी अग्रवाल धर्मशाला के सामने वाली जमीन को 8 माह के लिए 62000 हजार रुपये मैं ठेके पर दिये जाने के विरोध में  ऑटो चालको, रेहडी, खोखो वालों का एक प्रतिनिधिमंडल पार्षद दीपक चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम से मिला एवं उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर दीपक चौधरी ने कहा कि  प्रशासन द्वारा लिया गया यह फैसला इन लोगों को बेरोजगारी पर ला खड़ा कर देगा जिसका समाधान होना चाहिए।अगर सरकार इस जमीन पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाती है या मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाती है तो बात समझ आती पर इस तरह मात्र 62 हजार में  8 माह के लिये करोड़ो की जमीन देना न तो सरकार को फायदा करना लगता ये सिर्फ गुंडागर्दी के लिऐ जमीन मानो गुंडो को फ्री मैं देने के बराबर है जिससे कि अग्रवाल धर्मशाला मैं होने वाले कार्यकर्मो की पार्किंग कहा होगी ।।ये भी एक बहुत बड़ा सवाल है । उन्होंने कहा कि लगभग 800-900 परिवारो का पालन पोषण इस जगह से हो रहा है ऐसे में सरकार व निगम प्रशासन को चाहिए था कि इन लोगों का पहले इंतेजाम किया जाये उसके बाद इन्हें हटाया जाये। एकद

ब्राह्मण संगठनों की मीटिंग आयोजित, ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग

Image
ब्राह्मण संगठनों की मीटिंग आयोजित, ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग        फरीदाबाद, 7 अगस्त :  रिपोर्ट पूजा भाटी  हरियाणा सेवक दल, सैक्टर-16 में समस्त ब्राह््मण संगठनों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एससी/एसटी एक्ट का मुद्दा तथा उसको लेकर लाए गए अध्यादेश का विरोध प्रकट किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने हरियाणा में अलग से ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की हमेशा से अनदेखी होती आई है, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण के प्रस्ताव को भी ठंडे बस्ते में डाल रखा है। बबली ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के समस्त ब्राह्मण संगठन मिलकर एक प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन का आयोजन करेंगे, जिसमें ब्राह्मण समाज से जुड़े मु्द्दों को उठाया जाएगा। मीटिंग में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं से आए हुए महानुभावों को सम्बोधित करते हुए पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने ब्राह्मण समाज के हितों, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने सहित ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों

एक युवती के सफर की सच्चाई : सच्ची पहल समाचार की विशेष रिपोर्ट

Image
                                            "सफर"                       उम्र 20 वर्ष ,बस  जिसमें सभी सीटों पर सवारियां बैठी थी।स्वभाव से संकोची होने की वजह से किसी से कह नही पायी की plz थोड़ा खिसक जाइये जिससे मैं भी बैठ जाऊं। हाथ मे किताबें बी.एड.के लेसन देने पास के गांव के स्कूल जा रही थी तभी अचानक एक भद्र पुरुष अचानक जगह बनाते हुए बोले इधर बैठ जाइए।पसीने से तर बतर मैं मन ही मन उनका धन्यवाद देते हुए बैठ गयी और उन को धीरे से thnx भी बोल दिया। अभी बस चले थोड़ी देर ही हुई थी कि उन सज्जन की कोहनी का स्पर्श मुझे अपने शरीर पर हुआ मैंने थोड़ा खिसकते हुए उनको देखा वो बेखबर सामने देख रहे यह मैंने सोचा कि गलती से हुआ होगा।थोड़ी देर बाद फिर वही हरकत अब मैने फिर उन को देखा ,इस बार उनकी आंखों में अजीब सी वहशियत दिखाई दी जो हर लड़की या औरत पहचान लेती है।होंठो पे भद्दी सी मुस्कान।जी तो हुआ कि खींचकर एक थप्पड़ रसीद कर दूं पर वो हिम्मत नही थी,मैं चुपचाप उठ गई और आगे जाकर खड़ी हो गयी।लोगो की भीड़ के बीच में भी वही हाल जान बूझकर आदमी जो शायद मेरे पिता की उम्र के होंगे धक्के के बहाने शरीर को छ

राष्ट्र विरोधी कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं करेंगे बर्दाश्त- देव सेना : सच्ची पहल समाचार से पूजा भाटी की रिपोर्ट

Image
देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने कहा राष्ट्र विरोधी कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह किसी भी संवैधानिक पद पर क्यों ना हो ममता बनर्जी लगातार देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित रही है वह देश में अवैध रूप से घुसपैठियों बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने में लगी हुई है जो एक देश विरोधी का कार्य है केंद्र सरकार को ऐसे देश विरोधी नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए केंद्र सरकार को ममता बनर्जी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं यही कारण है कि देश में देशद्रोही नेता काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं सरकार की ढुलमुल नीति के कारण ही लगातार देश में देश विरोधी गतिविधियां तेजी से फैलती जा रही है सरकार ने यदि ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में यह स्थिति और भी भयंकर हो सकती है उन्होंने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त कर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करें और ममता के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा
Image
फरीदाबाद : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के निर्माण के लिए पहले बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो गया है। फरीदाबाद विधानसभा की संत नगर कॉलोनी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों का विवरण इस प्रकार है - 1-  मीठे पीने का पानी का 15/15 मीटर का टैंक बनाया जाएगा। 2-  घरों को रेनीवेल का मीठा पानी मिल सकेगा इसके लिए 16A बूस्टर से लाइन बिछाई जाएगी। 3 - संत नगर के चारों तरफ सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी 4- संत नगर को नालियों से छुटकारा मिल सके इसके लिए यहां पर सीवर लाइन डाली जाएगी। 5-  संत नगर में स्कूल को बड़ा बनाया जाएगा और स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा। 6- एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। 7- संत नगर के चारो तरफ नए 4 बड़े ट्यूबेल लगाए जाएंगे। 8 - संत नगर की चार प्रमुख नए द्वार बनाये जायेगे । 9 - संत नगर में सभी खम्भों  पर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी । 10- सीवर लाइन के बाद  सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। 11 - सभी घरों पर नए नंबर लिखे   जाएंगे 12 - दो नए ब

डॉ. अम्बेडकर बौद्ध विहार में किया पौधा रोपण : सच्ची पहल समाचार से पूजा भाटी की रिपोर्ट

Image
डॉ. अम्बेडकर बौद्ध विहार में किया पौधा रोपण स्वच्छ वातावरण के लिए जरूर लगाएं पौधे : धर्मपाल फरीदाबाद। विकास आयोग समिति के तत्वाधान में वार्ड 13 के अंर्तगत आने वाले रामनगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर बौद्ध विहार में सैकडों पौधे लगाए। वार्ड 13 की पार्षद सुमन कुमारी के पिता समाजसेवी धर्मपाल ने पौधा लगाकर पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभरंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा स्वच्छ वातावरण के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए।  उन्होने कहा वर्तमान भाजपा सरकार ने भारत को स्वच्छ बनाने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया है। जिसके तहत शौचालय निर्माण, पौधे लगाना, सफाई अभियान और पोलीथीन मुक्त भारत अभियान चल रहे हैं। पौधा रोपण कार्यक्रम से पहले भंते प्रिर्य तिस्स ने ध्यान साधना और वंदना कराई और पौधों का ध्यान रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ गौतम एवं बौद्धिस्ट सोसाईटी ऑफ इंडिया (हरियाणा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा पौधा लगा तो हर कोई देता है, मगर उसका ध्यान कोई नही रखता, इसलिए जो पौधे यहां जिनके द्वारा लगाए जा रहे हैं वह अपने-अपने पौधों को बडा करने की जिम्म

मस्त रहें-स्वस्थ रहें का फार्मूला अपनाते हुए फरीदाबाद शहरवासियों ने रविवार सुबह 5:30 बजे योग, एरोबिक्स जुम्बा, डांस, गीत व मीमीक्री का आनंद एन एच् फोर के पास केंद्रीय विद्यालय प्रथम रोड पर लिया

Image
 फरीदाबाद,05 अगस्त। मस्त रहें-स्वस्थ रहें का फार्मूला अपनाते हुए फरीदाबाद शहरवासियों ने रविवार सुबह 5:30 बजे योग, एरोबिक्स जुम्बा, डांस, गीत व मीमीक्री का आनंद एन एच् फोर के पास केंद्रीय विद्यालय प्रथम रोड पर लिया। मौका था जिला प्रशासन फरीदाबाद व पुलिस विभाग द्वारा आयोजित राहगीरी कार्यक्रम का। करीब तीन घण्टे तक चले कार्यक्रम में शहरवासियों ने सभी तनाव दूर करते हुए राहगीरी कार्यक्रम में जम कर मौज मस्ती की। आज के कार्यक्रम की नोडल अधिकारी  जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी ने  अपने संदेश में कहा कि निरोगी काया के लिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। भागदौड़ भरी जिंदगी में सुबह के समय योग के लिए समय अवश्य निकालें।  जिस कारण पूरा दिन वे स्फूर्ति का अहसास महसूस करते हैं। योग अनेक बीमारियों से बचने का मार्ग है। योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि विचारों व सोच में भी शुद्धता आती है। प्रशासन का राहगीरी कार्यक्रम आयोजन का यही मकसद है कि लोग मनोरंजक माहौल में शारीरिक गतिविधियां करें तथा तनाव व बीमारियों से बच सकें। उन्होने कहा की राहगीरी जैसे कार्यक्रम जहां लोगों का मनोरं

मुख्यमंत्री ने किया स्मार्ट पार्क का शिलान्यास : रिपोर्ट - पूजा भाटी

Image
फरीदाबाद, 05 अगस्त।  जिला फरीदाबाद को  स्मार्ट सिटी  के रूप में  विकसित किया जा रहा है।   चारों तरफ  विकास कार्य  की झड़ी सी लगी हुई है। विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है जब से देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं ।यह विचार आज   केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर 21 बी में एक स्मार्ट पार्क का  दो  करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास करने उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।  इस अवसर पर उनके साथ बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला ,भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़ , नगर निगम के कमिश्नर मोहम्मद साहिन मुख्य रूप से उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री  ने बताया कि देश में व प्रदेश में ईमानदार सरकार है जिन पर आज तक  किसी भी मंत्री या विधायक पर  कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है ।उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है,

अपनी सगी बहन का गर्दन धड़ से अलग कर के बोला आसमोहम्मद- इस से बेहतर और इस से जरूरी कुछ नहीं था

Image
मेरठ : अपनी सगी बहन का गर्दन धड़ से अलग कर के बोला आसमोहम्मद- " इस से बेहतर और इस से जरूरी कुछ नहीं था ." ये दुस्साहस किसी इस्लामिक देश के नहीं है . ये हुआ है भारत में और वो भी योगी आदित्यनाथ के द्वारा शासित मेरठ जिले में .. यहाँ के अक्सर चर्चा में रहने वाले थानाक्षेत्र लिसाडी गेट में जो हुआ वो किसी का भी दिल दहला सकता है . यहाँ पर एक दरिन्दे भाई ने केवल प्यार करने को अपराध मानते हुए अपनी सगी बहन को दे डाली है ऐसी मौत जो सुन कर किसी का भी कलेजा काँप जाएगा . जिस प्रकार से वीडियो अक्सर इंटरनेट पर ईराक या सीरिया आदि जगहों से देखे जाते हैं उसी प्रकार से ठीक प्रत्यक्ष घटना का गवाह बना है उत्तर प्रदेश के मेरठ का लिसाडी गेट जहाँ एक नारी का हुआ कत्ल .. मेरठ के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार की अल सुबह एक भाई ने अपनी बहन की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी भाई अपनी बहन के भागकर निकाह करने से नाराज था। आॅनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले को जिस ने भी सुना वही सन्न रह गया है . मृतका मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी गली नंब

सच्ची पहल : अध्यात्मिकता का स्थान धर्म से आगे है

Image
अध्यात्मिकता का स्थान धर्म से आगे है 

सच्ची पहल समाचार : दीपक तले उजाला पुस्तक लोकार्पण के साथ हुआ साहित्यकारों का सम्मान

Image
दीपक तले उजाला पुस्तक लोकार्पण के साथ हुआ साहित्यकारों का सम्मान।*  साहित्य संगम संस्थान, दिल्ली  की प्रांतीय शाखा उत्तरप्रदेश द्वारा  कानपुर के अनाइचा रेस्टोरेंट में मुख्य अतिथि उर्मिला श्रीवास्तव जी, विशिष्ट अतिथि चंद्रपाल सिंह जी, एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ संगम लाल त्रिपाठी भँवर जी की अध्यक्षता में काव्योत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ , जिसमें कानपुर , लखनऊ , रायबरेली , प्रतापगढ़, हरदोई , बाराबंकी समेत 10 कवियों ने सम्भाग किया। काव्योत्सव के शुभ अवसर पर लखनऊ की वरिष्ठ साहित्यकार उर्मिला श्रीवास्तव जी द्वारा रचित कृति ‛दीपक तले उजाला’ का लोकार्पण राष्ट्रीय गीतकार डॉ संगम लाल त्रिपाठी भंवर जी, छंदकार श्री चंद्र पाल सिंह जी, गज़लकार अजय श्रीवास्तव जी, व्यंगकार गंगाप्रसाद पाण्डेय भावुक जी, गज़लकार / व्यंगकार युष्मांक तिवारी जी, संस्थान की जिला संयोजक - कानपुर की कवियित्री अर्चना तिवारी जी, संस्थान के संयुक्त सचिव संजीत सिंह यश जी, संस्थान की उपाध्यक्षा सौम्या मिश्रा अनुश्री जी आदि के कर कमलों द्वारा हुआ। समारोह में उपस्थित समस्त प्रबुद्ध कलमकारों ने उर्मिला श्रीवास्तव जी को लोक

कासगंज-खबर* *डीएम कासगंज का दारूबाज बाबू-* तहसील *कासगंज* में मालबाबू का ऑफिस बना बियर बार

*कासगंज-खबर* *डीएम कासगंज का दारूबाज बाबू-* तहसील *कासगंज* में मालबाबू का ऑफिस बना बियर बार। हर रोज़ आफ़िस में चलती है बियर- शराब। मालबाबू अजीत का हुआ बियर पीकर डिब्बा लहराते वीडियो वायरल। पीड़ितों से घुस में मांगता है दारू और बीयर की बोतल। बीयर पीकर नशे में दिख रहा है मदमस्त बाबू। *बड़ा सवाल-,* अब देखना यह होगा, *डीएम कासगंज* इस दारूबाज बाबू पर कार्यवाही करते है या नही। *रिपोर्टर- विजय प्रताप सिंह ✍🏻*

फरीदाबाद, 04 अगस्त: पंचायतों के विकास कार्यों में बाधक ई प्रणाली को पंचायत मंत्री ने समाप्त करने का दिया आश्वासन

Image
फरीदाबाद, 04 अगस्त।  शनिवार झज्जर में अचानक पंचायत मंत्री जी को पंचायतों में ई प्रणाली निर्माण सामग्री की नीति के विषय में सरपंचों ने जैसे ही बताया तो पंचायत मंत्री महोदय ने समस्या को समझ कर एकदम निरस्त करने का आश्वासन दिया और बयान जारी किया की पंचायतों के सामने विकास के कामों में कोई भी समस्या होगी और उसे हमें बताया जाएगा तो हम निश्चित रूप से पंचायतों  का भरपूर सहयोग करेंगे द्यअचानक माननीय मंत्री जी से श्री महिपाल आर्य अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन जिला फरीदाबाद, श्री अजीत सिंह यादव प्रधान सरपंच एसोसिएशन जिला गुरुग्राम, श्री चरण सिंह चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन जिला रेवाड़ी, श्री अभिमन्यु गुलिया अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन जिला झज्जर के द्वारा अचानक मुलाकात में हरियाणा के सरपंचों की इस समस्या से जैसे ही पंचायत मंत्री को अवगत कराया गया तो उन्होंने इस समस्या का हल चुटकियों में कर दिया द्य इस तरह के व्यवहार को देखकर हरियाणा के तमाम सरपंचों के समक्ष जो एक विकास कि बाधक प्रक्रिया थी उसे समाप्त करने से हरियाणा के गांव के विकास में और तेजी से गति आएगी और जिस समस्या के विरुद्ध एक भारी बवाल

फरीदाबाद 3 अगस्त : पूजा भाटी की रिपोर्ट

Image
फरीदाबाद 3 अगस्त।  उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से आदेश प्राप्त हुए हैं कि फरीदाबाद के दो स्कूल जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 व ग्रैंड कोलंबस स्कूल सेक्टर 16  ए में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने माननीय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली को शिकायत की है कि उनके बच्चों  का शोषण कर रहे थी । अभिवावकों ने शिकायत की   स्कूल प्रशासन ने बच्चों का रिजल्ट रोकने व बच्चों  के शोषण की धमकी दी। इस मामले को अभिभावकों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत कर दी ।उन्होंने बताया कि दिल्ली से आए हुए आदेशों के तहत नगराधीश बलिना  व जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदर कौर द्वारा उन दोनों स्कूलों पर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैं। नगराधीश बलिना  ने बताया कि दोनों स्कूलों के प्रशासनिक अधिकारियों पर एफ आई आर करने के लिए उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेज दिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली ने कहा है कि जिला प्रशासन  बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करें और प्राथमिकता के आधार पर ही बच्चों का नामांकन तुरंत करवाने क

बच्चियों का बलात्कार करने और कराने वाला यह शैतान ब्रजेश ठाकुर गिरफ्तारी के बाद भी हँस रहा है।

Image
1 अगस्त 2018 : मिर्गी आने पर दिया जाने वाला इंजेक्शन देकर 7 साल से 13 साल की हिन्दू बच्चियों का बलात्कार करने और कराने वाला यह शैतान ब्रजेश ठाकुर गिरफ्तारी के बाद भी हँस रहा है। बच्चियों ने बताया कि किस तरह उनसे रात दर रात बलात्कार होता था। उन्हें भूखा रखने के साथ ही ड्रग्स दिए जाते थे। इन सभी लड़कियों की उम्र 7-18 साल की है। जिसमें से ज्यादातर को बोलने में परेशानी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें खाने में दवाएं मिलाकर दी जाती थीं, नग्न सोने पर मजबूर किया जाता था और विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा जाता था। हालिया मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को बलात्कार पीड़िताओं की संख्या 34 पर पहुंच गई। एक 10 साल की पीड़िता ने पॉक्सो कोर्ट को बताया, 'मेरे खाने में नशे की दवाएं मिलाई जाती थी जिसकी वजह से मुझे बेहोशी महसूस होती थी। मुझसे आंटियां कहती थीं कि "ब्रजेश सर के कमरे में सो जाओ और वह उन आगंतुकों के बारे में बात करते थे जो आने वाले होते थे। जब सुबह मैं उठती थी तो मुझे अपनी पैंट जमीन पर गिरी हुई मिलती थी।" बालिका गृह में रहने वाली ज्यादातर लड़कियां अनाथ हैं या फि

मथुरा पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने दी सलाह, बोलीं- मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कों से करें शादी 

Image
मथुरा 31 जुलाई 2018: विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है. साध्वी ने मुस्लिम लड़कियों को सलाह देते हुए ंकहा, " उन्हें हिंदू लड़कों से शादी कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि लड़कियों को मुस्मिम धर्म त्याग कर देना चाहिए. वहीं तीन तलाक और हलाला पर बोलते हुए साध्वी ने कहा कि बहुत जल्द से इससे मुक्ति मिलने वाली है. फर्जी फतवा जारी करने वाले मौलवियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मौलवियों को तमाचा मारना चाहिए जो समाज में फर्जी फतवा जारी करते हैं.इससे पहले गोरखपुर में साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा, "सावन के महीने में वह भी बाबा के मंदिर में एक मन्नत लेकर आई हैं. कम से कम राहुल गांधी की शादी जल्दी करा दें. उन्हें बहुमत तो मिलेगा नहीं, बहू तो दिलवा दो. राहुल के बेतुके फैसलों से कांग्रेस को 2024 तक तो सत्ता नहीं मिलेगी. इसलिए पूरी कांग्रेस को पहले राहुल गांधी की शादी के लिए कोशिश करनी चाहिए."साध्वी ने कहा, "2019 में भी मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है. देश की सत्ता तो केवल नरेंद्र मोदी ही संभालेंगे. किसी भी सू

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देशव्यापी कार्यक्रम

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देशव्यापी कार्यक्रम के तहत चेरिया बरियारपुर प्रखंड के शिक्षण संस्थानों में सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम किया गया।  जिसमें एम एस इंटर कॉलेज,  जयमंगला उच्च विद्यालय के कैंपस में जाकर स्कूल प्रबंधन एवं छात्रों से बात किया गया ।शिक्षण संस्थानों में मिलने वाली सुविधा एवं शैक्षणिक एवं प्रशासनिक माहौल के बारे में जानकारी लिया गया एवं छात्रों, शिक्षकों के साथ कैंपस में सेल्फी लिया गया इस इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंझौल नगर मंत्री सत्यम कुमार ने किया। मौके पर बेगूसराय के नगर मंत्री घनश्याम देव ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पूरे देश के 164000 कैंपस में सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत हर एक शिक्षण संस्थान के कैंपस में जाकर छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानना और उनके शैक्षणिक माहौल के बारे में जानना है एवं स्कूल प्रबंधन से मिलकर स्कूल के बारे में शैक्षणिक माहौल ,प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर एवं खेलकूद की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य  कार्यक्रम के बारे में जानकारी लिया जाता है। आज च

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वहाँ समाप्त होती है जहाँ........

Image
 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वहाँ समाप्त होती है जहाँ........ ऑनलाइन मीडिया के नियमन के लिये कोई नियम व दिशा - निर्देश नहीं है , इसलिये एक नियामक ढाँचे का सुझाव देने अर्थात् सोशल मीडिया के नियमन के लिये केंद्र सरकार ने एक 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में सूचना एवं प्रसारण , कानून , गृह , आईटी मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी और प्रमोशन के सचिवों को शामिल किया गया है। इसके अलावा MyGov के चीफ एग्जीक्यूटिव और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन तथा इंडियन ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी सदस्य बनाया गया है। नियमन और स्व - नियमन हो सोशल मीडिया में   सोशल मीडिया , अपरंपरागत मीडिया होने के बावजूद एक विशाल नेटवर्क है , जो कि संपूर्ण विश्व को आपस में जोड़ने की क्षमता रखता है परन्तु आज यह देखने में आ रहा है कि किसी प्रकार के नियमन - नियंत्रण के अभाव में सोशल मीडिया बेलगाम होता जा रहा है।