Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

भाजपा युवा मोर्चा ने आयोजित की अटल भाषण प्रतियोगिता ।

Image
➡️ कासगंज : भाजपा युवा मोर्चा ने आयोजित की अटल भाषण प्रतियोगिता । भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में होटल हेवन 11 में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर के युवाओं ने सहभाग किया। जिले भर के युवाओं ने मोदी जी के गुड गवर्नेंस, मुफ्तखोरी से विकास की राजनीति की ओर ,मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है , भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर जैसे बिंदुओं पर विषय रखा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, प्रवक्ता मिथलेश बर्मा, शिवप्रताप सोलंकी रहै। निर्णायक मंडल ने विषय की समझ और विचार की स्पष्टता , तथ्य , प्रस्तुति , बाक कौशल , नोबिलिटी ऑफ पॉइंट्स को देखते हुए अंको का मापदंड किया। प्रतियोगिता में 50 पॉइंट रखें जिसमें 47 अंक प्राप्त कर सिढपुरा के सौरभ वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व 37 अंक पाकर द्वितीय स्थान भास्कर मिश्रा जी व 32 अंक पाकर राजू चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला जी ने सभी युवाओं से कहा कि समाज के हर क्षेत्र में ...

26 दिसम्बर 2022

Image
➡️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की एनसीसी कैडेट अनु रानी ने एडवांस लीडरशिप कैंप, आगरा सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया । शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की कैडेट लांस कॉरपोरल कु. अनु रानी ने 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, मेरठ के कमांडिग ऑफिसर कर्नल महेश चौहान की संस्तुति पर मेरठ एनसीसी ग्रुप से प्रतिभाग करते हुए दि. 14.12.2022 से दि. 23.12.2022 तक आगरा में आयोजित उन्नत नेतृत्व शिविर-चतुर्थ (एडवांस लीडरशिप कैंप-IV) में प्रतिभाग किया। कैंप के दौरान शिविर से वापसी पर कैडेट का महाविद्यालय में स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह और महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट प्रो. लता कुमार सहित समस्त एनसीसी कैडेट्स ने कैडेट अनु रानी को शुभकामनाएँ दीं। कैडेट द्वारा शिविर के दौरान नेतृत्व के सभी महत्वपूर्ण पक्षों का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।  डा० लता कुमार...मीडिया प्रभारी ➡️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में ’वीर बाल दिवस' का आयोजन किया गया।  शहीद मंगल पांडे राजकीय म...

25 दिसम्बर 2022

Image
➡️ कासगंज : भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। जिले के प्रत्येक बूथ पर सुशासन दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी हुई। प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुबह 11 बजे सुना गया।  भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य रहे। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किए। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा सुशासन के कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने भी भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मंचासीन डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, ममतेश शाक्य, नीरज शर्मा, डा. शशीलता चौहान, महेंद्र सिंह राना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला म...

24 दिसम्बर 2022

Image
➡️ मेरठ : समाजशास्त्र परिषद के तहत आशु भाषण प्रतियोगिता और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ के समाजशास्त्र विभाग में आज विविध आयोजन किए गये। सर्वप्रथम समाजशास्त्र परिषद द्वारा “आशु भाषण“ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाजशास्त्र विषय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए जिनमें प्रदूषण, सोशल मीडिया के लाभ, राष्ट्र निर्माण, आज की नारी, स्वच्छता जैसे विषय शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. ख़ुशी शर्मा, बीए-तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान कु. नंदिनी भारती, एमए-द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान कु. नेहा, बीए-प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ. सत्यपाल सिंह राणा एवं डा. अलका चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. गीता चौधरी ने किया। वहीं समाजशास्त्र विभाग द्वारा अंतर्संकाय व्याख्यानमाला के अंतर्गत विज्ञान संकाय के सहयोग से पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जंतु विज्ञान विभाग से डा. सत्यपाल सिंह ...

23 दिसम्बर 2022

Image
➡️ मेरठ : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती किसानों के हित में अपना जीवन किया समर्पण - लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ।     चौधरी साहब की जयंती के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री  को पूरा देश नमन कर रहा है। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दवथुआ   में इस अवसर पर कॉलेज के  प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी व प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी ने विद्यालय प्रांगण में हवन का आयोजन किया, तत्पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स के साथ चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने अपने  विचार व्यक्त किए। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी साहब के विचार थे कि असली भारत गांव में रहता है, देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता है। राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो। कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण...

22 दिसम्बर 2022

Image
➡️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया ।  इस अवसर पर गणित उपाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए योगदान विषय पर एक व्याख्यान दिया गया। गणित दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अंजू सिंह ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी पलक गोयल को सम्मानित किया। कुमारी पलक गोयल को 16 दिसंबर 2022 को विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में प्रदेश की  महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से द्वारा कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने गणित दिवस एवं विश्वविद्यालय में गणित विषय की छात्रा के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गणित विषय के सभी प्राध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार डॉ शरद पवार  एवं डॉ ज्योति चौधरी उपस्थित रहे। ➡️ कासगंज : कौशलाथन प्रतियोगिता की मंडलीय विजेताओं को किया सम्मानित । अलीगढ में मंडल स्तर पर हुई कौशलाथन ...