Posts

Showing posts from July, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 अगस्त 2021

Image
👉🏻 उदयपुर : ग्राम पंचायत पहाडा में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कोविड- 19 से बचाव से उपाय का बड़ा होर्डिंग्स बैनर मुख्य द्वार पर टूटी अवस्था मे रखरखाव का अभाव । उपखंड खेरवाड़ा के नया गावँ तहसील के ग्राम पंचायत पहाड़ा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के मुख्य गेट के समीप निकट में बड़ा होर्डिंग्स बैनर जिसमे भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का आधिकारिक पात्र लोग लाभ ले पाए । परन्तु होर्डिंग्स के ढके रहने के कारण व गिरे रहने के कारण जनता को इसका लाभ नही ले पा रहे है व कोई भी लाभकारी जानकारी प्राप्त नही कर पा रहे है । 👉🏻 विधानसभा अध्यक्ष मुनेन्द्र शाक्य की अध्यक्षता में गंजडुंडवारा नगर में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक ली गई   कासगंज : पटियाली विधानसभा में आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुंं देवेन्द्र सिंह यादव जी के निर्देशन में उनकी कोठी गंजडुंडवारा पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न हुई विधानसभा अध्यक्ष मुनेन्द्र शाक्य ने बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई,जिलासचिव लक्ष्मण सिंह यादव...

28 जुलाई 2021

👉 आगरा में दर्दनाक हादसा: बारिश के दौरान पैर फिसलने से बांध में गिरे दो बालक, डूबकर मौत आगरा जिले में मंगलवार दोपहर को बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जैतपुर क्षेत्र में बारिश का पानी रोकने को बनाए गए बांध में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे बकरियां चराने जंगल में गए थे। बारिश होने पर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। घटना थाना जैतपुर के वनकटी गांव की है। बारिश के दौरान मंगलवार की दोपहर बकरियां चरा रहे लौट रहे वनकटी गांव के दो चचेरे भाई विवेक (11) और सागस (11) की बांध में डूबने से मौत हो गई। पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। तीनों भाई बकरियां चराने गए थे परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह विवेक, ओमकार पुत्र कालीचरन अपने चचेरे भाई सागस पुत्र नरेश बाबू के साथ चंबल के बीहड़ में बकरियां चराने गए थे।दोपहर में बारिश होने पर तीनों बकरियां लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते पर बने बांध से निकलते समय उनका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से विवेक और सागस पानी में गिरकर डूब गए। इस पर ओमकार चीख पुकार मचाते हुए घर पहुंचा। हादसे की खबर लगते ही परिजन और गांववाले भागकर घटनास्थ...

26जुलाई 2021

Image
▶️ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में बसपा किन उम्मीदवारों पर लगाएगी दांव,बनाया एक्शन प्लान बसपा ने मिशन-2022 को फतह करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में अधिकतर में नए चेहरों पर दांव लगाने की योजना पर काम हो रहा है। बसपा की परंपरागत सीटों पर जहां वह जीतती आई है वहां पुरानों को एक बार फिर मौका दिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो के पास प्रदेश के अधिकतर मंडलों से सेक्टर प्रभारियों ने उम्मीदवारों के नामों का पैनल भेज दिया है। जानकारों की मानें तो विधानसभा प्रभारियों के नामों की घोषणा जल्द शुरू कर दी जाएगी, जिससे उन्हें तैयारी के लिए ठीक से मौक मिल सके।बसपा सुप्रीमों ने टिकट बंटवारे का फार्मूला वर्ष 2017 की अपेक्षा बदल दिया है। वर्ष 2017 के चुनाव में सवर्ण 113, अन्य पिछड़ा वर्ग 106, मुस्लिम 97 और 87 दलित उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार टिकट बंटवारे के लिए फार्मूला बदल दिया गया है। इस बार सबसे अधिक ब्राह्मण समाज को टिकट दिया जाएगा। इसके बाद ओबीसी और दलित समाज को टिकट दिया जाएगा। मंडलीय मुख्य सेक्टर प्रभारियों से इसके आधार पर ह...

25 जुलाई 2021

Image
👉 कासगंज - श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित । साहित्यिक सामाजिक अखिल भारतीय श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में श्री मन मस्त महाराज सिद्धपीठ श्री मन मस्त आश्रम आवास विकास कालोनी में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया जिसका शुभारंभ श्री विनोद कुमार मिश्रा कोतवाली थाना प्रभारी कासगंज एवं महिला थाना कोतवाली प्रभारी श्रीमती नीतू यादव ने संयुक्त रूप से देवी सरस्वती प्रतिमा के समक्ष सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर गुरु श्री योगेश योग महाराज के गुरु पूजन समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया । एवं गुरु श्री योगेश योग का सद आशीष गुरु पूजन कर लिया अपने उद्बोधन में गुरु की मेह ता का वर्णन किया । गुरु श्री योगेश योग ने विश्वकल्याण अर्थ उपदेश प्रवचन किए इस अवसर पर अनेकों शिष्यगणो ने गुरु पूजन का सद आशीष प्राप्त किया मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया ।

24 जुलाई 2021

Image
▶️ सुप्रीम कोर्ट का पटाखों की बिक्री एवं इस्‍तेमाल पर प्रतिबंध हटाने से इन्कार कोरोना महामारी के दौरान शहरों में सभी तरह के पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध हटाने से सुप्रीम कोर्ट ने आज इन्कार कर दिया। शीर्ष अदालत ने इस संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, एनजीटी ने अपने आदेश में पहले ही इस मामले पर फैसला दे दिया है और आगे इस पर स्पष्टीकरण या विचार की जरूरत नहीं है।पीठ ने आगे कहा कि अधिकारी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) की कैटेगरी के मुताबिक पटाखों की बिक्री या इस्तेमाल की अनुमति प्रदान कर सकते हैं। पीठ ने कहा कि पटाखों के उत्पादन की अनुमति दी गई थी और जो इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे एक्यूआइ की कैटेगरी के आधार पर अनुमति से ऐसा कर सकते हैं। शीर्ष कोर्ट ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध उन स्थानों पर है जहां वायु की गुणवत्ता खराब है।पीठ ने कहा, 'वायु की कैटेगरी पर सिर्फ प्रतिबंध ही बचाव है। जिस क्षण वायु की गुणवत्ता खराब होती है, सभी गतिविधियों को रोका जान...

21 जुलाई

Image
👉उदयपुर : गीता और प्रताप हमारे ‘ब्रहमास्त्र‘: प्रो. सारंगदेवोत - भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष बने प्रो. सारंगदेवोत - मानवाधिकारों की रक्षा के वैश्विक संरक्षक थे प्रताप- रामकृष्ण गोस्वामी उदयपुर 21 जुलाई। गीता और महाराणा प्रताप हमारे ‘ब्रहमास्त्र‘ हैं। अंदाजा, इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वैश्विक महामारी कोरोना में अमेरिका जैसा देश भी डिप्रेशन का शिकार हो गया। भारत भी इस समस्या से जूझ रहा है, लेकिन निराशावादी भाव यहां विलुप्त है। क्योंकि, एक तरफ मेवाड़ के आराध्य से उन्हें शौर्य मिलता है तो दूसरी तरफ गीता से विभिन्न परिस्थितियों से निबटने का गूढ़ ज्ञान। यही कारण है कि गीता और प्रताप हमारे ब्रहमास्त्र हैं जो कोरोना जैसी कई बीमारियों से निबट सकने में सार्थक हैं।  यह बात बुधवार को राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेवोत ने प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में कही। इस अवसर पर चरित्र निर्माण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी ने प्रो. सारंगदेवोत को संस्थान का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। गोस्वामी ने बताय...

20जुलाई 2021

Image
👉 कासगंज : नगर पालिका परिषद कासगंज हुई जलमग्न बारिश की वजह से जिसके कारण कर्मचारियों को विभागीय कार्य करने में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और एक विभाग से दूसरे विभाग में जाने के लिए भी बड़ी असुविधा महसूस हो रही है ।

18 जुलाई 2021

Image
👉 कासगंज : उत्तर प्रदेश शासन जेल मैनुअल के अंतर्गत संचालित उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जनपद कासगंज द्वारा  जिला कारागार के जेलर आरके सिंह के कासगंज से उन्नाव  स्थानांतरित होने पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति  के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर ब प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर विदाई की गई इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी संघ के  राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय राजपूत ने कहा श्री आरके सिंह जेलर  बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति है एवं कुशल प्रशासक के रूप में जेल में अपनी सेवाएं दी । कारागार के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं बंदी श्री सिंह के व्यवहार को याद करेंगे कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सभासद ने कहा कि जेलर साहब का कार्य व्यवहार प्रशंसनीय है उन्होंने अपने कार्य और व्यवहार से सभी को संतुष्ट किया है इस अवसर पर सह मंत्री सोहन लाल बघेल कोषाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस एवं जनसंपर्क  प्रभारी विजय राजपूत अंगद कुमार रविंद्र कुमार मौजूद थे । 👉 कासगंज : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भा...

17 जुलाई 2021

Image
 👉 कासगंज : आम आदमी पार्टी से  प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय भैया के अलीगढ़ आगमन पर कासगंज जनपद के प्रमुख कार्यकर्ता मुलाकात करने पहुंचे, संजय भैया ने सर्वप्रथम अलीगढ़ जिला कार्यालय का किया निरीक्षण । प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय भैया ने अपने उद्बोधन से अलीगढ़ की जनता को किया प्रभावित, बताया केजरीवाल जी की नीतियों को एवं दिल्ली में जो सुविधाएं दिल्ली की जनता को मिल रही है उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश की जनता को मुहैया कराई जाएंगी । प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय भैया का माल्यार्पण कर अलीगढ़ जनपद के एवं कासगंज जनपद के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग फैजल वारसी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष मोनिका थापर, जिला अध्यक्ष यूथ विंग कासगंज विकास माथुर जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष कुमार राजपूत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार शाक्य सम्राट, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमल कुमार गोला नगर अध्यक्ष यूथ विंग अमन माथुर विधानसभा अध्यक्ष कासगंज यूथ विंग आसिफ अब्बासी, जिला संयोजक मास्टर तिर...