Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

ब्लॉक परिसर में हुआ भाजपा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन

Image
➡️ कासगंज : केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बुधवार को कासगंज शहर के सोरों गेट स्थित ब्लॉक परिसर में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन हुआ। अतिथियों ने सम्मेलन के उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।  संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर हो रहे निवेदश, अपराधियों के साथ मुख्यमंत्री के व्यवहार के बारे में पंजाब की जनता पढ़ती व सुनती है तो पंजाब के लिए भी योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री होने की बात उनकी जुबान पर आ जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सूबे के मुखिया द्वारा किए जा रहे कार्य तारीफ करने योग्य हैं। मंचासीन जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कौशल किशोर साहू, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डा. खूब सिंह लोधी भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अब केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोग प्रभावित हैं। 2024 में भी भाजपा ही केंद्र में सरकार बनाएगी। सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे य...

आलोक का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव कांस्टीट्यूशन क्लब रफ़ी मार्ग नई दिल्ली मैं संपन्न हुआ

Image
➡️दिल्ली : अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव कांस्टीट्यूशन क्लब रफ़ी मार्ग नई दिल्ली मैं संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मंचासीन श्री हुकुम सिंह देश राजन विश्वनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरबल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष परामर्श दात्री समिति आर सी राजपूत प्रताप सिंह आर एस वर्मा ओ पी एस नरवरिया भुवन सिंह एसडीएम श्रीमती रजनी सिंह एवं अतिबल सिंह राष्ट्रीय संयोजक आलोक एवं मुख्य अतिथि जिला जज मनीष लोवंशी ने समाज की महान विभूति अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई एवं स्वामी ब्रह्मानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रदेशों से आने वाले अतिथियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया मुख्य अतिथि जिला जज मनीष  लोवंशी ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है हमारे समाज का भविष्य है प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करके आलोक बच्चों का आगामी भविष्य तैय...

शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा के आवास पर NEET , परीक्षा मे उत्तीर्ण व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओ को सम्मानित किया ।

Image
  ➡️ कासगंज : नीट परीक्षा मे नीतेश प्रताप सिंह राजपूत पुत्र श्री हरीशंकर आर्य  7317 रैक,मोनिका राजपूत पुत्री श्री  नेम  सिंह राजपूत  रैक 5345 आदि को सम्मानित किया । इस अवसर पर  नीट परीक्षा मे उत्तीर्ण  अभ्यर्थियों  को निशुल्क कोचिंग देने वाले जिला संगठन मंत्री संजीव राजपूत,   मनोज राजपूत  प्रवक्ता  इंटर कॉलेज ढोलना विशेष सहयोगी इन्जीनियर संघ के जिलाध्यक्ष  इन्जी.भगत सिंह  जी को भी सम्मानित किया गया।  प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने बताया कि लक्ष्य संस्था का  मूल उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें शिक्षित व समृद्ध कर समाज का उत्थान एवं विकास  करना  है।  प्रांतीय संगठन मंत्री मदन राजपूत ने बताया  कि संस्था निर्धन, जरुरतमंद  प्रतिभाशाली बच्चो का  हर सम्भव सहयोग करती है चाहे वह कोचिंग ,किताबों की व्यवस्था या शुल्क प्रतिपूर्ति आदि के लिए भी हर संभव प्रयास करती है इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ...

12 जून 2023

Image
➡️ सीतापुर : आरजीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर अटरिया द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आरजीएस आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के द्वारा चलाई  जा रही निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है , जिसके अंतर्गत बहादुरपुर गांव परिक्षेत्र में जाकर निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण , महिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क औषधि वितरण किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षकों के दल के द्वारा लगभग 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं यथासंभव औषधियों का वितरण किया गया।साथ ही वहां के लोगों को उत्तम जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना कितना आवश्यक है, इसके लिए आरजीएस अस्पताल की टीम  के द्वारा जागरूक किया गया। कैंप में मुख्य रूप से डॉ शिप्रा यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सौम्या मिश्रा, रियंका कुमारी, जन संपर्क अधिकारी बलराम मिश्रा एवं जन सहयोगी गौरव तिवारी आदि उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन आरसीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर लखनऊ के प्राचार्य/निदेशक प्रो (डॉ) ध्रुव मिश्र एवं उपाधीक्षक डॉ आर के मिश्रा के दिशा निर्देशन पर किया गया । ➡️ कासगंज :...

केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने अमांपुर में किया जनसभा को संबोधित

Image
➡️ कासगंज : सपा, बसपा, कांग्रेस पर कसे तंज, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया बखान बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी गई है। देश के वंचित समाज की महिलाओं के दर्द और दुख को केंद्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने समझा और इनके उत्थान व सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। विपक्षी दलों हमेशा शोषण ही किया। सरकार की उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, लाडली योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुमंगला कन्या व समेत अन्य योजनाओं ने महिला वर्ग का कल्याण किया।  केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में एटा लोक सभा क्षेत्र की अमांपुर विधानसभा में आयोजित जन सभा को केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 2014  के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार सेवा, समर्पण और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रही है। कोरोना महामारी में संकट के समय कांग्रेस, सपा, बसपा व अन्य विपक्षी दल केवल राजनीत...

31 मई 2023

Image
➡️ कासगंज : कल्याणपुर में 298वीं राजमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती धूमधाम से मनाई गई गडरिया समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि विक्रम सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की उपस्थिति में होलकर जयंती मनाई गई कल्याणपुर से लेकर रैली निकाली गई गिरधरपुर केडी होते हुए कल्याणपुर में समापन किया गया कार्यकर्ताओं के नाम विनोद प्रधान जगत प्रधान मनोज बघेल पंकज पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । ➡️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ में को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नोडल तम्बाकू प्रतिषेध समिति एवं रेंजर लीडर प्रोफेसर अनुजा गर्ग के नेतृत्व में तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रेंजर्स ने स्वास्थ्य, परिवार एवं समाज पर तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों को प्रदर्शित करते हुए स्लोगन लेकर "एक दो एक दो बीड़ी सिगरेट छोड़ दो" "एक दो एक दो खैनी गुटखा छोड़ दो" आदि नारे लगाते हुए माधवपुरम के निवासियों को तंबाकू के खिलाफ जागरूक करन...

30 मई 2023

Image
➡️कासगंज : महेश्वरी समाज कासगंज द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम एक शाम शिव महिमा के नाम । कार्यक्रम में अध्यक्ष अरविंद महेश्वरी मंत्री सुनील कुमार दरक प्रबंधक राजीव कावरा उपमंत्री हृदेश कवारा भंडारी सच्चिदान्नंद डांगरा निरीक्षक प्रदीप कुमार खासट उप प्रबंधक राहुल महेश्वरी महेश्वरी युवा नेता कुशाग्र डांगरा आदि सभी लोग मौजूद रहे । ➡लखनऊ- कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज आखिरी दिन,कल 31 मई को रिटायर्ड हो रहे हैं आरके विश्वकर्मा,अगले DGP के नाम को लेकर चल रहा अभी मंथन,1988 बैच के विजय कुमार हो सकते हैं अगले DGP,आनंद कुमार, प्रशांत कुमार भी DGP की रेस में शामिल,एक साल से पुलिस की कमान कार्यवाहक DGP संभाल रहे,तीन अन्य IPS अफसर भी कल हो रहे हैं रिटायर,DG विशेष जांच चंद्र प्रकाश कल हो जाएंगे रिटायर,आईजी EOW रामलाल वर्मा भी कल हो जाएंगे रिटायर,SP विजिलेंस मानिक चंद्र सरोज भी कल रिटायर होंगे. ➡लखनऊ- सुविधा से वंचित गांवों से भी गृहकर वसूला जाएगा,सुविधा से वंचित गांवों से भी गृहकर वसूलने की तैयारी,हाल ही में शामिल 88 गांव से गृहकर वसूला जाएगा,बिना सुविधाओं के 88 गांव के ल...

आर एस एस कार्यकर्ताओं ने कासगंज में नि:शुल्क दिखाई केरला स्टोरी ।

Image
➡️ कासगंज : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज के तत्वाधान में नगर कासगंज में केशव बस्ती में बहनों को "द केरला स्टोरी"  फिल्म दिखाने का कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम नोवेल्टी टॉकीज मैं संपन्न हुआ जिसमें 220 बहने रही  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मती मीना माहेश्वरी नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित रहीं। कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के रूप में दीप्ति शिखा जी जिला शारीरिक प्रमुख राष्ट्रीय सेविका समिति कासगंज रही । संगठन के कार्यकर्ताओं ने फ्री में मूवी दिखाने का फैसला किया है. इसका मकसद हिन्‍दू लड़कियों  को जागरूक करना है । कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं ने पहले रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एक सूची तैयार की जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र छात्राएं  घरों की माताएं बहनें भी सम्मिलित थी  तथा उन सभी छात्राओं को नोवेल्टी टॉकीज में 3:00 से 6:00 तक के शो में  द केरला स्टोरी फिल्म निशुल्क दिखाई गई ।    राष्ट्र सेविका समिति की जिला शारीरिक प्रमुख बहन दीप्ति जी ने कहा कि हमको ऐसी भ्रांतियों से बचना चाहिए जो समाज में ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है हमको ...

21 मई 2023

Image
➡️लखनऊ- 2000 की नोटबंदी से ज्वैलर्स की चांदी, बड़ी तादात में लोग खरीद रहे हैं सोना, 2000 नोट के बदले सोने की खरीद तेज, प्रीमियम दरों पर सोना बेच रहे हैं ज्वैलर्स, 2000 के नोट के बदले सोना के रेट ज्यादा, तय रेट से 3 हजार से अधित प्रीमियम ले रहे, नोट के बदले 67 हजार प्रति 10 ग्राम सोना बिक्री, नोटबंदी से फिर मालामाल हो रहे ज्वैलर्स, आम से लेकर खास लोगों का गोल्ड पर जोर. संपादक - डॉ. सर्वेश सुधाकर  ➡️लखनऊ- तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी, आलमबाग क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, आलमबाग के मवैया चौराहे के पास का मामला. ➡️लखनऊ- हादसे के बाद भी लापरवाह बना प्रशासन,गोमती तट पर कार से स्टंट करते वीडियो वायरल, इससे पहले इसी जगह हो चुका है बड़ा हादसा, हादसे में कार समेत डूब गए चार लोग,अगर फिर हुई घटना तो किसकी ज़िम्मेदारी?, गोमतीनगर स्थित गोमती तट का मामला. ➡️लखनऊ-नाबालिग का कराया गर्भपात मुकदमा दर्ज, डरा धमका कर कराया गया गर्भपात, नाबालिग से आरोपी ने किया था दुष्कर्म, 4 माह पहले घटना को दिया था अ...