Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

25 दिसम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : जन विश्वास यात्रा के सभा स्थल का किया निरीक्षण जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष ने व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए कासगंज। भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से शुरु हो चुकी जन विश्वास यात्रा 26 दिसंबर को कासगंज आ रही है। शहर में बारह पत्थर मैदान पर यात्रा में शामिल अतिथिगण जन सभा को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर बारह पत्थर मैदान पर तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं। शुक्रवार को जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष ने मैदान का निरीक्षण किया। पांडाल के साथ ही यहां जुटाई जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों के साथ ही जिला, पुलिस प्रशासन भी जुटा हुआ है। अन्य दलों की भांति भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी विस चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी रही। इसी के चलते 26 दिसंबर को जनपद में भाजपा की जन विश्वास यात्रा आ रही है। जन विश्वास यात्रा के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की प्रबल संभावना है। सभा को लेकर बारह पत्थर मैदान में तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। शुक्रवार को सभा स्थल का जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोल...

22 दिसम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज , 21 दिसंबर 2021 : जिले में सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस -सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 43 महिलाओं ने कराई नसबंदी - 503 दंपत्तियों ने परिवार नियोजन साधनों का किया निःशुल्क वितरण जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लाकों के सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इसमें परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। खुशहाल परिवार दिवस पर 503 लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई। सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान 43 महिला नसबंदी,  3 आईयूसीडी, 4 पीपीआईयूसीडी व 8 अंतरा  इंजेक्शन लगाया गया। इसके साथ ही 30 छाया, 15 माला-एन गर्भनिरोधक गोली व 400 कंडोम का वितरण भी किया गया। परिवार नियोजन अपनाने के लिए करें प्रेरित : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, ...

19 दिसम्बर 2021

Image
➡कौशाम्बी- संदिग्ध हालत में स्कूल गया छात्र लापता, स्कूल जाने से पहले भाइयों में हुआ था विवाद, मोबाइल के लिए दोनों भाइयों में हुआ था विवाद, परिवार ने करारी पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की, करारी थाना इलाके के लहना गांव का मामला। ➡अंबेडकरनगर- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोगों का उत्साह बता रहा बीजेपी जीतेगी-नड्डा, योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी- नड्डा ➡सीतापुर- सपा MLC राजपाल कश्यप महमूदाबाद पहुंचे, राजपाल कश्यप ने जनसभा को संबोधित किया, 2022 में सपा की सरकार बनाने की अपील की, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना, ‘बीजेपी सरकार डर करके छापा डलवा रही है‘, समाजवादी लोग डरने वाले नहीं हैं-  कश्यप, ‘2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी’ ➡गोरखपुर- ABVP के अधिवेशन में CM योगी आदित्यनाथ, आज का दिन हम सबके लिए महत्वपूर्ण-CM योगी, अंग्रेज कभी चंद्रशेखर आजाद को पकड़ नहीं पाए-CM, चंद्रशेखर आजाद मुखबिरी के शिकार हुए थे- CM, देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है-CM, नौजवानों में अंग्रेजों से लड़ने का जज्बा था-CM ➡उन्नाव- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दही ...

17 दिसम्बर 2021

Image
✴️ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर । शहीद दिवस पर भारत स्काउट गाइड ने शहीद स्तंभ के समक्ष वीर सपूतों को दी पुष्पांजलि ।  प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित भारत-पाक युद्ध 1971 स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर नगर निगम स्थित विजय स्तंभ पर जिला प्रशासन के साथ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के करीब 101 पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने वीर सपूतों को पुष्पांजलि दी । सुरेंद्र कुमार पांडे सीओ स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के तत्वाधान में नगर निगम प्रांगण स्थित शहीद स्तंभ के समक्ष आयोजित स्वर्णिम विजय दिवस के मौके श्रीमान गुलाब चंद कटारिया, फूलचंद मीणा, जी एस टांक,पारस सिंघवी, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा , जिला पुलिस अधीक्षक, आईजी पुलिस, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार शर्मा, यूआईटी चेयरमैन, नगर निगम चेयरमैन, एवं गणमान्य पदाधिकारियों सहित भारत स्काउट गाइड संगठन से सुरेंद्र कुमार पांडे सीओ स्काउट विजय लक्ष्मी वर्मा सी.ओ गाइड के...

16 दिसम्बर 2021

Image
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी, पहले प्रदेश में भय का माहौल था- सीएम योगी, आज सुशासन के साथ काम हो रहा है- सीएम, भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव नहीं होता- सीएम योगी, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण, पहले नियुक्ति के नाम पर वसूली होती थी-सीएम, आज अच्छे लोगों का चयन हो रहा है- CM योगी।  ➡लखनऊ- गृहमंत्री अमित शाह का कल लखनऊ दौरा, निषाद पार्टी की रैली में शामिल होंगे अमित शाह, रमाबाई रैली स्थल पर 1 बजे पहुंचेंगे अमित शाह, निषाद पार्टी और भाजपा की संयुक्त रैली होगी, सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ रैली में शामिल होंगे, सीएम योगी और स्वतंत्रदेव सिंह भी रहेंगे मौजूद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद मौजूद रहेंगे।  ➡लखनऊ- प्रसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष का बयान, चाचा भतीजे एक हो गए हैं- अशरफ किछौछवी, चाचा-भतीजे के बीच दीवार गिर चुकी है- अशरफ, दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे- अशरफ किछौछवी, सीट बंटवारे पर अभी बात नहीं हुई-अशरफ किछौछवी। ➡लखनऊ- LDA मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह की जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे इंदु शेखर, ल...

09 दिसम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का हुआ आयोजन । -559 गर्भवतियों की हुई निशुल्क जांच व 42 उच्च जोखिम अवस्था वाली महिलाएं को किया गया चिन्हित  -भी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया गया जोर। जिले में गुरुवार को सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अभियान के दिन 559 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई । साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर 42उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भी जागरूक किया गया। एचआरपी हाइड्रिक्स प्रेगनेंसी, जैसे 25 एनीमिया, 7पी.ई.टी/इक्लैंपशिया, जीडीएम, एपीएच, प्रेवियोस, एलएससीएस, 10प्रीमेच्योरिटी आदि ।  इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों  पर लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन साधनों को उपलब्ध कराए गए और उनकी काउंसलिंग भी हुई और गर्भवतियों को फल भी वितरित किए गए ।  नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह  ने बताया कि शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस...