Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

17 नवम्बर 2021

Image
➡दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट मामले में आज करेगा सुनवाई, पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार ने कहा था, ‘सरकार पूर्ण लॉकडाउन लगाने को तैयार है’। ➡लखनऊ- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का यूपी दौरा, 3 दिवसीय यूपी के दौरे पर रहेंगे पुष्कर धामी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से करेंगे मुलाकात, लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा करेंगे, 18 नवंबर को सीएम योगी से मुलाकात करेंगे, 18 को लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव में जाएंगे। ➡लखनऊ- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर निकलेगी 'विजय रथ यात्रा', अखिलेश यादव आज एक्सप्रेस-वे पर निकालेंगे यात्रा, गाजीपुर से लखनऊ तक निकलेगी 'विजय रथ यात्रा', एक्सप्रेस-वे पर कई जगह स्वागत कार्यक्रम और सभा, एयरस्ट्रिप के पास जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश, आज सुबह 11.30 बजे गाजीपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव, गाजीपुर के परखपुरा में जनसभा करेंगे अखिलेश यादव, गाजीपुर से लखनऊ तक विजय रथ यात्रा निकालेंगे। ➡लखनऊ- KGMU में आज मनाया जाएगा विश्व COPD दिवस, बीमारी से दुष्प्रभाव और बचाव पर की जाएगी चर्चा, दुनिया में COPD के 300 मिलियन मामले पाए गए, वा...

16 नवम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : प्राइवेट बस ने 6 लोगों को कुचला,पति-पत्नी की हुई मौके पर मौत, 4 गंभीर रूप से घायल । हादसे के बाद लोगों ने मौके पर लगाया जाम। कासगंज में तेज रफ्तार अनियंत्रित प्राइवेट बस ने 6 लोगों को कुचल दिया। लोगों को कुचलने के बाद बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। हादसे में एक पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही उनके परिजनों को सूचना दी। बस कासगंज से एटा जा रही थी। कासगंज के माल गोदाम चौराहे पर ये घटना हुई है। कासगंज से चलकर एटा जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही कासगंज के माल गोदाम चौराहे पर पहुंची, तभी उसके ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस सड़क पर चल रही सवारियों को कुचलती हुई एक दुकान में जा घुसी। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरतपुर के रहने वाले 50 साल के रमेश और उसकी पत्नी निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे भ...

15 नवम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : गीत ऋषि बलवीर सिंह 'रंग' के जन्मदिवस पर *'निर्झर*' ने  की भव्य- गीत संध्या!!!  ----------------------------------- कवियों ने प्रवाहित की सरस गीतों की अविरल गंगा!!! गीत ऋषि 'रंग' का हुआ भावपूर्ण स्मरण!!!  ------------------------------------- *"गीत कविताएँ नहीं ये 'रंग' के मोती धवल हैं, उर्मिर्यों ने छू लिए ज्यों पंक में खिलते कमल है*"- *डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ । कासगंज, 15 नवम्बर, निर्झर साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में गीत ऋषि बलवीर सिंह 'रंग' के जन्मदिवस पर एक "भव्य गीत संध्या " निर्झर कार्यालय, पर आयोजित की गई, अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने की, वहीं मुख्य अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित तथा विशिष्ट अतिथि डा० शंकर लाल, व पूर्व प्रवक्ता रनवीर सिंह चौहान उपस्थित रहे! कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व रंग जी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया! कार्यक्रम अध्यक्ष डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने सरस्वती वंदना...

14 नवम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : “बाल सुरक्षा सप्ताह” शुरू, बाल यौन शोषण के खिलाफ आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम । बच्चों एवं किशोरों के यौन शोषण को रोकने के लिए ‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम' के तहत 14 से 20 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश ने इस सम्बंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है जो बाल यौन शोषण के मुददे पर लोगों को संवेदनशील बनाने के साथ ही बच्चों के लिए और सुरक्षित माहौल दे सके। ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत पीयर एजुकेटर द्वारा साथिया समूह के साथ तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर चार्ट, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित कर इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने और उन्हें जागरूक बनाने के साथ-साथ प्रोत...

13 नवम्बर 2021

Image
➡दिल्ली- फिर पुराने किराए पर चलेंगी 1700 ट्रेन, कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनें होंगी शुरू, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दी जाएंगी ट्रेनें, रेलवे फिर रेगुलर ट्रेनों को शुरू कर दिया है, बंद होगा जनरल टिकट, प्रोटोकॉल जारी रहेगा, यात्रा के दौरान कोविड प्रोडोकॉल जारी रहेगा। ➡वाराणसी- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कार्यक्रम, वाराणसी,आजमगढ़ और बस्ती में कार्यक्रम, अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ, सुबह 10.15 बजे शुभारंभ करेंगे अमित शाह, वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यक्रम, आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का आज शिलान्यास, 1 बजे राज्य विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास, आज़मबांध, यशपालपुर में शिलान्यास कार्यक्रम, बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे, जनसभा को भी संबोधित करेंगे अमित शाह, 3.15 बजे, शिवहर्ष पीजी कॉलेज में कार्यक्रम। ➡आगरा- संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत का मामला, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार,  मौत के बाद हुआ था पथराव और फायरिंग, आगरा शहर में सेक्टर स्कीम की गई लागू, मि...