Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

15 जुलाई 2021

▶️ कांवड़ यात्रा : गंगा जल लेने आए हरिद्वार तो दर्ज होगा मुकदमा, यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सख्ती का प्लान तैयार कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ियों को राज्य में प्रवेश न करने देने को लेकर कमर कस दी है। सीमाओं को कांवड़ियों के लिए 24 जुलाई से ही सील कर दिया जाएगा। अलबत्ता यदि दूसरे राज्यों की सरकारें या कांवड़ संघ टैंकर से गंगाजल लेने की अनुमति मांगते हैं तो पुलिस इस काम में उनका सहयोग कर सकती है। प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोविड की दूसरी लहर के चलते इस साल भी उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक रहेगी। इस बीच यूपी में कांवड़ यात्रा की अनुमति होने के लेकर कांवड़ियों के उत्तराखंड प्रवेश की आशंका जताई जा रही है। अब डीजीपी अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले सप्ताह तक सभी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले कांवड़ियों को समझा कर वापस किया जाएगा, फिर भी किसी ने जबरदस्ती की तो पुलिस सख्ती से काम लेगी । ▶️ सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्‍ता केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इन्हें आज डीए मे...

14 जुलाई 2021

Image
👉 कासगंज : बजरंग दल कासगंज द्वारा नगर में बृक्षारोपण का कार्यक्रम किया । जिसमे मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के कासगंज एटा विभाग के मंत्री जी आदर्णीय श्री विनय राज पुन्नू जी भाई साहब बजरंग दल के जिला संयोजक एवं भारत सरकार के सदस्य आदर्णीय श्री विक्रम सिंह शिशोदिया जी रहे । बजरंग दल कासगंज की नगर व जिला टोली ने मुख्य रूप से बांकनेर प्राइमरी स्कूल , अहरोली प्राइमरी स्कूल, विश्व बैंक कॉलोनी, दीनदयाल कॉलोनी में काली माता जी के मंदिर में बृक्षारोपण किया इस दौरान जिला सह संयोजक अमरीश वशिष्ठ , प्रतीक केला, विशाल चौहान, मनोज ठाकुर, नगर संयोजक अंकित जैन , शशांक सारदा कुशाग्र डांगरा ऋषव सक्सेना आदित्य गुप्ता , मयंक मिश्रा, मनोज लोधी, विपिन बघेल, उदय राज आदि मौजूद रहे ।

10 जुलाई 2021

Image
👉 आज बजरंग दल कासगंज द्वारा वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिए श्री गंगा देवी धर्मशाला में बैठक सम्पन्न की गई बैठक की अध्यक्षता आदर्णीय विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद श्री विनय राज पुन्नू जी एवं आदर्णीय नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्री जय प्रकाश गुप्ता जी द्वारा की गई बैठक में अग्रिम व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई एवं सबको अपने अपने कार्य को करने के दायित्व सौपे गए बैठक में जिला संयोजक विक्रम सिंह शिशोदिया जी अमरीश वशिष्ठ जी अजय शर्मा जी प्रतीक केला जी विशाल चौहान जी कुशाग्र डांगरा जी किशोर शर्मा जी वेदब्रत जी रिशव जी  नगर संयोजक अंकित जैन शशांक सारदा जी आदित्य गुप्ता जी और अति विशेष सहयोग के लिए आदर्णीय श्री संभव जैन जी मौजूद रहे ।

09 जुलाई 2021

Image
👉 एटा : ब्लॉक प्रमुख चुनाव    भाजपा के पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित ◾अलीगंज, जैथरा और सकीट में होगा चुनाव ◾ शीतलपुर  ब्लॉक पर पुष्पेंद्र कुमार, मारहरा  पर रवि वर्मा,  अवागढ़  पर गंगाश्री, जलेसर  पर भूदेवी व निधौली कलां  पर मंजू यादव बनी ब्लॉक प्रमुख । ◾ अलीगंज ब्लॉक पर भाजपा प्रत्याशी रेखा शाक्य के साथ ही उनके पुत्र सम्यक शाक्य तथा सपा प्रत्याशी ओमपाल के अलावा उनकी पत्नी सीमा यादव ने नामांकन किया। ◾ सकीट  ब्लॉक पर सपा प्रत्याशी पायल यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुषमा और ममता ने नामांकन किया। ◾ जैथरा  ब्लॉक पर सपा प्रत्याशी शीला देवी के अलावा अमिता यादव, राजवाला और भाजपा समर्थित रुचि ने नामांकन किया है।                                                      👉 लखनऊ : अवैध धर्मांतरण मामले में आरोपी उमर गौतम की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की याचिका खारिज । अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार उमर...

08 जुलाई 2021

Image
👉🏻 उदयपुर में वरिष्ठ पत्रकारो के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाले पुलिस अधिकारी  के विरुद्ध कार्यवाही की मांग । राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा  को दिया ज्ञापन  उदयपुर में पत्रकारों को षड्यंत्रपूर्वक झूंठे मामले में फ़साने ओर सोशल मीडिया पर पत्रकारों के लिए आपत्तिजनक व अशोभनीय टिप्पणीया करने वाले पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र आंचलिया व षड्यंत्र में शामिल अन्य पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन विधानसभा खेरवाड़ा अध्यक्ष धरणेन्द्र जैन के नेतृत्व में गुरुवार को  को उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्तकार्यवाही की मांग की। खेरवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष धरणेन्द्र जैन के अनुसार  27 अप्रेल को उदयपुर के एक वाट्सअप ग्रुप में प्रदेश के एक सबसे बड़े अखबार में मुख्य पृष्ठ में छपे एक लेख  को  लेकर कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा अखबार के वरिष्ठ सम्पादक को गलियां निकाली जा रही थी साथ ही पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था...

07 जुलाई 2021

Image
▶️ नरेंद्र मोदी कैबिनेट में कल फेरबदल की उम्मीद, भाजपा सांसदों को दिल्ली पहुंचने को कहा गया केंद्रीय मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को लेकर राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर के बीच, नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल हो सकता है। सूत्रों के।अनुसार कल मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की संभावना है। 7 जुलाई को मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है और भाजपा सांसदों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचने को कहा गया है।हालांकि, पार्टी या सरकार की ओर से कैबिनेट में फेरबदल को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जो हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं, मंगलवार शाम को नई दिल्ली लौटेंगे। जे. पी. नड्डा हिमाचल प्रदेश अपने व्यक्तिगत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वह किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। ▶️ कोरोना एलर्ट:उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सिर्फ 93 नए संक्रमित कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन को लेकर जहां देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा है, वहीं उत्तर प्रदेश में लोग ...

06 जुलाई 2021

Image
 👉 कासगंज : श्रीमती विशुना देवी सेवा प्रशिक्षण एंव शिक्षण संस्थान कासगंज ने किया वृक्षारोपण । कोरोना महामारी के दौरान मृत कोरोना मरीजों व कोरोना योद्धाओं की स्मृति में व बढती आक्सीजन की समस्या को देखते हुये वृक्षारोपण का कार्य किया। जिसमें कम से कम 10 वृक्ष लगाये जो कि अलग अलग किस्म के थे और आक्सीजन की बढती समस्याओं को देखते हुये संस्था कम से कम आने वाले वर्ष तक 5000 वृक्षों को लगाने का संकल्प किया है। इस उपलव्क्ष पर संस्था की सचिव श्रीमती सचिव उषा राजपूत तथा सदस्य सविता राजपूत, पिंकी राजपूत, आरती राजपूत, कुसुमा देवी, प्रेमवती देवी, कु0 प्रियंका, हिमांशी राजपूत, दक्ष, विकास, आकाश, जितेन्द्र, सोनम, शिवम इत्यादि मौजूद रहे।

05 जुलाई 2021

Image
  👉 दूसरों के गुणों को पहचानना और उन्हें मान देना, उनका स्वभाव था - डा०सुभाष दीक्षित  । कासगंज, 4 जुलाई , निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज की एक 'शोक- सभा' स्थानीय प्रभु पार्क में आयोजित की गई , जिसमें संस्कार भारती ब्रज प्रान्त के उपाध्यक्ष ,वरिष्ठ चित्रकार,पूर्व प्रवक्ता हरी राम शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया गया | डॉ० सुभाष चन्द्र दीक्षित ने अपनी भावांजलि व्यक्त करते हुए कहा, कि शर्मा जी बहुत ही गुणों के बड़े पारखी थे,उन्हें दूसरे के गुणों को पहचान कर उन्हें प्रचारित करते थे| डॉ० राम प्रकाश पथिक ने कहा, श्री शर्मा जी अतिशय मिलनसार एवं विनम्र स्वभाव के थे| अखिलेश सक्सेना ने अपने उद्गगारों में श्री शर्मा जी से जुड़े संस्मरणों की चर्चा की  | अन्य शोक व्यक्त करने वालों में मनोज मंजुल, सुरेन्द्र कुमार माहेश्वरी, अचिंत सक्सेना, सुदेश पाठक आदि प्रमुख थे! सभा के अंत में मौन धारण कर, पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । 👉 कासगंज : अमांपुर के चौपारा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से मची भगदड़, छतों पर सो रहे लोग बाल-बाल बचे। हाईटेंशन लाइन का एक तार मकान...

03 जुलाई 2021

Image
👉 कासगंज : 1 जुलाई 2021 से दिनांक 7 जुलाई 2021 तक आओ  लगाएं अच्छे  पौधे अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम   स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद कासगंज की ओर से प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत की अध्यक्षता में पालिका मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया इस अवसर पर कोरोना  जैसी  वैश्विक महामारी में जान गवाने  वाले प्रिय जनों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रत्येक कर्मचारी ने एक पौधा लगाकर तथा उनका पोषण करके वृक्ष बनाने का संकल्प लिया वृक्ष हमारे जीवन का आधार है इस अवसर पर रोहन सिंह चौहान राजकुमार   कुमारी जया भारती अमर जैन अमर जयंत अभय प्रताप सिंह पुष्पेंद्र सिंह प्रवीण कुशवाहा खलीक अहमद  चोब सिंह रामसेवक बॉबी यादव जितेंद्र राजपूत अवधेश उपाध्याय दुर्गेश यादव राजकुमार वीरपाल वरुण सक्सेना खूब सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे ।

02 जुलाई 2021

Image
👉 लखनऊ   :  शादी के 3 दिन बाद पत्नी के साथ की पति ने शर्मनाक हरकत, गर्म चिमटे से दागा पत्नी का प्राइवेट पार्ट । बदायूं जिले के जरीफनगर इलाके में शादी के महज 3 दिन बाद दुल्हन के साथ क्रूरता की घटना सामने आई है. उसका पति कुछ बातों से इतना नाराज हो गया कि उसने पहले पत्नी को डंडे से पीटा, फिर गर्म चिमटे से शरीर पर कई जगह वार किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लाठियां भी डाल दीं। पीड़िता ने ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता को गंभीर हालत में जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाहिता ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट पर 7 टांके आए हैं। अस्पताल में महिला का मेडिकल कराया गया। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, पुलिस ने पिता की शिकायत पर पति व सास समेत परिवार के 7 लोगों पर दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 👉 एटा : जमीन कब्जा ली, विरोध करने पर लिखा दिए मुकदमे । एटा - सपा नेताओं पर कार्रवाई हुई तो पीड़ित लोग सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को तीन गांव के 21 लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम अंकित अग्रवाल को अपनी व्यथा सुनाई। बत...

28 जून 2021

Image
👉 उदयपुर :  भारतीय कलाकार संघ उदयपुर संभाग ने दिया ज्ञापन । बैनर फ्लेक्स विनाइल रेट्रो प्लास्टिक मुक्त उदयपुर चाहने हेतु बढ़ती बेरोजगारी से सभी गरीब पेंटर्स श्रमिक कलाकारों का आर्थिक शोषण होने के संबंध में समस्त भारतीय कलाकार संघ उदयपुर द्वारा आज श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब राजस्थान सरकार एवं संभाग आयुक्त परिवहन मंत्री श्रीमान प्रताप सिंह खाचरियावास एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर महोदय व जिला प्रमुख ममता कुंवर को आज ज्ञापन दिया गया है जिसमें कोविड-19 महामारी चलते हम सभी पेंटर बेरोजगार हो गए और राजकीय विभागों में बैनर फ्लेक्स विनायल रेट्रो चिपकाए जा रहा है जिससे सभी चित्रकार पेंटर भाइयों का शोषण हो रहा है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है हम भारतीय कला संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और प्लास्टिक मुक्त उदयपुर बनाना चाहते हैं यह जो सारे सरकारी विभागों में फ्लेक्स विनाइल चिपकाए जा रहा है दीवारों पर वह प्लास्टिक युक्त चीजें हैं जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है और मवेशियों को जान का खतरा हो रहा हैआज हमारे संभाग के जितने भी ब्लॉक हैं वहां से चित्रकार पेंटर आर्टिस्ट सब पधारें और सोशल ड...