Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

27 अगस्त 2020

Image
➡दिल्ली- बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई,दिल्ली और अलीगढ़ में 5 ठिकानों पर छापेमारी,बैंक लोन फर्जीवाड़ा में दर्ज किया गया था केस,मैसर्स हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड आरोपी कंपनी,357 करोड़ 61 लाख रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा ,मार्च 2015 से सितंबर 2015 तक PNB का मामला। ➡दिल्ली- डॉन दाऊद इब्राहिम पर भारत का बयान- पाक आतंकियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा  ,अंतरराष्ट्रीय आतंकियों पर कार्रवाई नहीं की  ,कभी विश्वसनीय कार्रवाई नहीं की  ,आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे- MEA ➡लखनऊ- डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को नोटिस,BJP ने अपने विधायक को नोटिस दिया,पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया,सोशल मीडिया में बयानबाजी पर नोटिस, पार्टी,सरकार के खिलाफ टिप्पणी क्यों  BJP ने एक हफ्ते में नोटिस पर जवाब मांगा,संगठन,सरकार की छवि धूमिल की ,आपका कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में-BJP ➡लखनऊ- PFI का लीगल इंचार्ज दिलशाद गिरफ्तार,मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार किया गया,कृष्णानगर इलाके से दिलशाद गिरफ्तार,सोशल मीडिया में भड़काऊ टिप्पणी की,दिलशाद एसडीपीआई का सक्रिय सदस्य । ➡लखनऊ- कल कई सड़कों का शिलान्...

26 अगस्त 2020

Image
➡ लखनऊ : JD खाद्य कानपुर मंडल , जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर नगर को CM योगी ने भ्रष्टाचार के आरोप में किया निलंबित,खाद्यान्न वितरण में घोटाले का आरोप । ➡ एटा : डीएम ने कोविड-19 को दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक । कंट्रोलरूम के माध्यम से होम आइसोलेट एवं एलवन अस्पताल में भर्ती मरीजों की सघन मॉनिटरिंग की जाए । एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, साथ ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम को और अधिक क्रियाशील करने हेतु निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों एवं एलवन अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी सघन मॉनिटरिंग की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए होम आइसोलेट कोई भी मरीज़ घर से बाहर न निकले। जो भी व्यक्ति ट्रेसिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाएं, उनकी समय से सेंपलिंग होनी की जाए। आरआरटी टीमों द्वारा सुनिश्चित किया जाए, होम आइसोलेट मरीज हर हाल में स्वास्थ्य विभाग के आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करें।  एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार एवं एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्...

25 अगस्त 2020

Image
➡ कासगंज -  पायल सिनेमा के पास अशोका टेंट उद्योग पर की दबंगों ने चढ़ाई  ,  दुकान में की तोड़फोड़ । दुकान के बेशकीमती सामान तोड़े एवं कुछ उठा ले गए दुकान पर बैठी अकेली रेशम देवी को भी नहीं बख्शा उनको भी पीटा और पत्रकार के छोटे भाई यतेंद्र उर्फ छोटू सन ऑफ निरंजन सिंह निवासी लवकुशनगर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और थाने ले जाकर झूठे आरोपों में बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं उधर पीड़ित लोधी समाज से है एवं कारोबारी है उसका कारोबार अच्छी तरीके से चल रहा है इसी जलन को लेकर वहां के पड़ोसी रह रहे कुशवाहा समाज के गुंडा प्रवृत्ति के लोगों ने घटना को अंजाम दिया जिसमें ची पू  सन ऑफ प्रेमचंद जितेंद्र सन ऑफ पप्पू गौरीशंकर सन ऑफ राम स्वरूप सुरेंद्र कुमार सन ऑफ राम स्वरूप एवं चीपू  का छोटा भाई और समाज के लोगों को एक राय मशवरा होकर कल बैठक कर रणनीति बनाकर आज चढ़ाई की उल्टा ही उसको बंद कर दिया जबकि मामला प्रेम प्रसंग का है कम से कम 10 साल से छोटू के संबंध चीपू की  लड़की से चले आ रहे हैं इस मामले को लेकर कई बार थाना पुलिस भी हो चुकी है और समझौता भी हो चुका है अभी हाल फिलहाल में ...