Posts

Showing posts from July, 2023

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

17 जुलाई 2023

Image
➡️ मेरठ : श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय, मेरठ में भूजल संरक्षण अभियान के अंतर्गत एनसीसी इकाई द्वारा पोस्टर  प्रतियोगिता का आयोजन । श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, माधवपुरम की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में भूजल संरक्षण अभियान चलाकर लोगों को भूमिगत जल के संरक्षण और वर्षा जल के संचयन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर एनसीसी इकाई द्वारा दि. 16.07.2023 को जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से भूमिगत जल के संरक्षण और वर्षा जल के संचयन की की जानकारी दी। साथ ही जल संरक्षण के लिए घर के लॉन को कच्चा रखें, घर के बाहर सड़कों के किनारे कच्चे रखें या ढीले स्टोन पेवमेंट बनायें, पार्कों में रिचार्ज ट्रेंच बनाई जाये, पानी पीते समय गिलास को जूठा नहीं करें, सुबह मग में पानी लेकर मंजन करें,  बाल्टी में पानी लेकर मग से नहायें जैसी बातों पर जागरूकता अभियान चलाया। आज प्रतियोगिता...

07 जुलाई 2023

Image
➡️ कासगंज : सास बहू बेटा सम्मेलन से दिया परिवार नियोजन का संदेश का आयोजन   16 नवविवाहित दंपति को भेंट की गयी शगुन किट, सम्मेलन में छोटे परिवार का समझाया गया महत्व । परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा देने व सफल बनाने  के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली पर शुक्रवार को सास, बहू और बेटा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के जरिये छोटे परिवार का महत्व समझाते हुए परिवार नियोजन का संदेश भी दिया गया। साथ ही 16 नव दंपति को शगुन किट भी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में दस परिवारों की प्रतिभागिता रही । चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुल्तान अहमद ने बताया कि सास,बहू,बेटा सम्मेलन में चयनति नव दंपति की खासतौर से सहभागिता रही । दंपति को बताया गया कि पहला बच्चा शादी के दो साल बाद प्लान करें । दो बच्चों में कम से कम तीन वर्ष का अंतर अवश्य होना चाहिए। बच्चों में अंतराल के लिए साप्ताहिक गोली छाया या अंतरा इंजेक्शन का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए कंडोम व माला एन जैसे साधन भी अपने पसंद के अनुसार चुन सकते हैं । जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन नसबंदी का चुनाव करना चाहिए। नसबंदी का अच्छा विकल्प प...

05 जुलाई 2023

Image
कासगंज : केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कासगंज में जनपद स्तरीय वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया ।  यह प्रतियोगिता दो दो प्रतिभागियों की 6 टीमों को गठित कर आयोजित की गई । जिसमें जनपद कासगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  ,जनपद एटा से पंडित दीन दयाल उपधायाय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जिरशमी  एवं   राजकीय हाई स्कूल अधापुर , बदायूँ जनपद से राजकीय हाई स्कूल दानपुर ,राजकीय हाई स्कूल उपरेरा ,राजकीय हाई स्कूल सिकंदाबाद ने सहभागिता की । जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कासगंज की अनिका चौहान ,शहरीन नाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और पुरुस्कार के रूप में ट्रॉफी एवं 10 हज़ार की धनराशि प्राप्त की एवं प्रथम स्थान प्राप्त दोनों प्रतियोगी राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करेंगे । द्वितीय पुरुस्कार ओमभारती एवं ज्योति पंडित दीन दयाल उपधायाय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जिरशमी  ने प्राप्त किया पुरुस्कार के रूप में 7500 की धनराशि प्राप्त की । तृतीय पुरुस्कार आकाश कुमार एवं रितिक शर्मा राजकीय हाई स्कूल अधापुर ने प्रा...

03 जुलाई 2023

Image
➡️लखनऊ- वाहन चोरी की घटना में लग्जरी चोर गिरफ्तार, कई प्रदेशों में जाकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, यूपी के कई जिलों में वाहन चोरी की हुई घटनाएं, चोरी की बाइक नेपाल में जाकर बेचते थे शातिर, 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,  ट्रक से चोरी की बाइक नेपाल लेकर जा रहे थे, शातिर अजहर,आयान,शानु,शहजाद गुजरात के रहने वाले, 15 बाइक,1 वैन,चोरी के उपकरण पुलिस ने बरामद किया, मड़ियांव थाना क्षेत्र से हुई सभी चोरों की गिरफ्तारी. ➡️लखनऊ- बसपा में संगठनात्मक बदलाव किया गया, मुनकाद अली को बसपा में फिर बड़ी जिम्मेदारी, मुनकाद अली को मायावती ने बड़ी जिम्मेदारी दी, मेरठ मंडल के को-ऑर्डिनेटर बने मुनकाद अली, शमसुद्दीन राइन को बरेली मंडल की जिम्मेदारी दी, सतपाल पेपला-मोहित जाटव से जिम्मेदारियां वापस ली गईं. ➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान, राजभर पर स्वामी प्रसाद मौर्या का बड़ा हमला, राजभर की बात कोई गंभीरता से नहीं लेता-मौर्या, 'मीडिया में बने रहने के लिए करते हैं बयानबाजी', सपा को उनकी सलाह की जरूरत नहीं-स्वामी प्रसाद, जयंत चौधरी हमारे साथ ही रहेंगे-स्वामी प्रसाद मौर्या,...