Posts

Showing posts from April, 2023

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

कासगंज के निकट ग्राम कोटरा निवासी होरी लाल जी उम्र 55 वर्ष ढोलना कोतवाली के सामने वेल्डिंग की दुकान करते हैं कई दिन से लापता हैं ।

Image
➡️ कासगंज : भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपंन ...27 अप्रैल 2023 शहर के रेलवे रोड स्थित गंगा देवी माहेश्वरी धर्मशाला में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस दौरान पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन मजबूती के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए। सम्मेलन के शुभारंभ की औपचारिकताएं मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने दीप प्रज्जवलित कर पूरी कीं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दें। पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें। इस दौरान मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर शर्मा, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल पुंढीर, रमेश साहू, अशोक सिसोदिया, मीना माहेश्वरी, नीरज शर्मा, राजेंद्र बौहरे, शरद गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान संचालक मनोज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, कौशल साहू, प्रवेंद्र सिंह राना, शिव कुमार भारद्वाज, अनुरोध प्रताप सिंह, रामनिवास राजपूत, डा. खूब सिंह, शांतनु चौधरी,...

25 अप्रैल 2023

Image
➡️मेरठ : विश्व मलेरिया दिवस के दिन किया छात्राओं को जागरूक । सच्ची पहल न्यूज़  शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नात. महाविद्यालय में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।इसका आयोजन डॉ कुमकुम, जंतु विज्ञान विभाग एवं डॉ गौरी, गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को मलेरिया एवम् डेंगू के बारे में बता कर जागरूक किया। साथ ही साथ इस वर्ष मलेरिया की थीम "मलेरिया से लड़ने के लिए तैयार रहे," जिसका उद्देश्य लोगो को मलेरिया से निपटने के लिए तैयार होने के लिए जागरूक करना है। महाविघालय की प्राचार्या प्रो.( डॉ) अंजू सिंह ने बताया की मलेरिया एवं डेंगू एक जानलेवा बीमारी है, जो संक्रमित मादा एनाफिलीज और एडीज मच्छरों के काटने से होती है । बरसात या वातावरण में नमी के कारण मलेरिया के मच्छर पनपने लगते हैं और बीमारी का प्रसार होता है। मलेरिया की गंभीर स्थिति बच्चों के लिए जानलेवा हो सकती है। इसलिए हम सभी को इसके प्रति लोगो को जागरूक करना है। इसमें स्नातक एवम् स्नातकोत्तर स्तर की सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ➡️ अंबेडकर नगर : नमो नमो क्रांति फाउंडेशन जिला अंबेडकरनगर सदस्यता अभियान च...

जिला कासगंज के कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार को पुलिस कल्याण संघ भारत और स्वायत शासन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

Image
➡️ कासगंज  (24 अप्रैल 2023) पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ एवं स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ शाखा नगर पालिका परिषद कासगंज के पदाधिकारियों ने श्री मुकेश कुमार मुख्य आरक्षी थाना कोतवाली कासगंज को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया । दीपक बाबू प्रदेश अध्यक्ष एवं जितेंद्र राजपूत प्रदेश सचिव के निर्देशानुसार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जनपद की पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी का परिचय देते हुए एक्सीडेंट में सहावर कस्बा निवासी राजवीर सिंह की बाइक एवं अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने पर बेहोशी हालत में सड़क पर पड़े हुए थे कासगंज सदर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए बेहोश राजवीर सिंह को ले जाकर के अस्पताल में भर्ती कराया तथा सड़क पर पड़े हुए  बैग को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया जिसमें ₹500000 की नकदी भरी हुई थी जिला अस्पताल में जब राजवीर सिंह का परिवार पहुंचा तब हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने ₹500000 से भरा हुआ बैग राजवीर सिंह के बेटे को सुपुर्द कर दिया हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार के  साहसी कार्य करने पर  स्वायत्त शासन कर...

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा अध्यक्ष अंशुल, महामंत्री बने कुनाल....22 अप्रैल 2023

Image
➡️ कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम वेद प्रकाश सक्सेना की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने कासगंज निवासी अंशुल जौहरी को संगठन में युवा जिलाध्यक्ष व कुनाल सक्सेना को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।  नव मनोनीत अंशुल जौहरी और कुनाल सक्सेना ने कहा कि वह सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश सक्सेना को धन्यवाद देते हैं। साथ ही विश्वास दिलाते हैं कि कायस्थ समाज के उत्थान में वह तन मन धन से सहयोग करेंगे। वह उनकी टीम का उद्देश्य रहेगा कि कासगंज में सहयोग, स्नेह, और भाईचारे का ऐसा माहौल पैदा हो, जिससे समाज के कायस्थ बंधुओं में आपसी सामंजस्य स्थापित रहे। इस नियुक्ति पर कायस्थ समाज के बंधुओं ने उन्हें बधाई दी हैं। बधाई देने वालों में नवल किशोर कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट नारायण स्वरूप सक्सेना, वीपी सक्सेना, डॉ संजय सक्सेना, डॉ संजय सिन्हा,  महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू जौहरी, आरके सक्सेना, आदर्श सक्सेना, विनोद सक्सेना, डा. अजय कुलश्रेष्ठ, एड विपिन सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, दीपक सक्सेना, राकेश शरन सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अनुपम सक्सैना, रवि मोहन कुलश्...

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में निलंबन का किया गया विरोध

Image
 ➡️ कासगंज : 22अप्रैल 2023 को राजकीय शिक्षकों की बैठक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थरा चितरा अमांपुर कासगंज पर की गई । जिसमें गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद मैं कार्यरत ईमानदार जुझारू एवं संघर्षशील साथी श्री सत्यपाल सिंह कर्दम जी का निलंबन बिना किसी जांच तथा बिना किसी आधार पर निराधार आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर द्वारा संस्तुति कर अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा सस्पेंशन कराया गया है जो अत्यंत निंदनीय एवं पक्षपातपूर्ण है जिसका पुरजोर विरोध जनपद कासगंज के राजकीय शिक्षकों द्वारा एक सुर में किया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया की यदि सत्यपाल सिंह कर्दम जी का निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो राजकीय शिक्षक जनपद कासगंज निलंबन के प्रति एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और शीघ्र ही कर्दम जी का निलंबन वापस करें अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा बैठक में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मदन राजपूत, जी एस राजपूत वर्मा ,गजराज सिंह ,सुदेश कुमार, उमेश कुमार ,जितेंद्र प्रताप ,अशर्फीलाल ,प्रधानाचार्य लाल सिंह, विजय प्रताप आदि...

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या ... 15 अप्रैल 2023

Image
प्रयागराज :  इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों के नाम भी सामने आ गए हैं और इन तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इनमें से कासगंज का रहने वाला हत्यारा अरूण उर्फ कालिया शामिल था। अरुण के घर पर पुलिस पुछताछ करने के लिए पहुंची है। अरुण उर्फ कालिया कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के गांव बघेला पुख्ता का रहने वाला है। अरुण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है। छह साल से बाहर रह रहा था अरुण। वह जीआरपी थाने के पुलिस कर्मी की हत्या के बाद फरार हुआ था। 15 साल पहले अरुण के माता पिता की मौत हो चुकी है। बता दें कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था। वे यहां 48 घंटे तक होटल में रहे। अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है।  अतीक और अशरफ के हत्या में शामिल शूटर अरुण पुलिसकर्मी की भी कर चुका है हत्या । अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) को हुई हत्या के बाद से माफिया के परिवार के बाकी सदस्यों को लेकर चर्चा हो रही है. अतीक का कुनबा कितना बड़ा है, परिवार में कौन-कौन लोग हैं,...

शिक्षक कर्मचारियों ने श्री नरेंद्र सिंह और जूही को दी श्रद्धांजलि ....02 अप्रैल 2023

Image
➡️ कासगंज: गत दिनों ने शहर के आवास विकास कॉलोनी में हुई दुःखद घटना में हुए परलोक वासी श्री नरेन्द्र सिंह शेरवानी इंटर कॉलेज न्योली और उनकी बेटी जूही यादव प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर को शिक्षक कर्मचारियों ने आजाद गांधी इंटर कॉलेज कासगंज में हुई शोकसभा में श्रद्धांजलि दी।  शिक्षक कर्मचारियों ने श्री नरेन्द्र सर की स्मृतियों को याद किया।शिक्षक नरेंद्र सिंह को याद कर भावुक हो गए।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्री राजवीर साहू चेयरमैन कासगंज सजग समाज से  रवीश कुमार, ब्रजेश पहलवान, श्रवण कुशवाह, कृष्णदत्त त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार अमित यादव, योगेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह,मुंनेश पीटीआई, राधा प्यारी रावत, सुमन कुरील, एवं अन्य शिक्षक कर्मचारियों उपस्थित रहे। | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |