Posts

Showing posts from April, 2019

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

30 अप्रैल 2019

Image
कासगंज : मौत के मंजर में गायें - योगी सरकार गायों के नाम पर कितना भी पैसा खर्च रही हो लेकिन कासगंज मंडी परिषद की अस्थाई गौशाला में गायों का हाल देकर आप भी दुखी नजर आएंगे,,  कासगंज के मंडी परिषद में बनी अस्थाई गऊशाला में नया मामला सामने आ रहा है जिसमे प्रशासन की लापरवाही  नजर आ रही है ,, गौशाला में गायों को पर्याप्त चारा न मिलने से वह भूखी और कमजोर हालत में दिख रही हैं ,, आपको बता दें कि यहां पर पड़ोसी निवासी लोगों ने प्रावदा को बताया कि यहां गायों की अनदेखी की जा रही है,, गायों को पीने के लिए गन्दा पानी दिया जा रहा है,, दूसरे तीसरे दिन एक गाय मर जाती है जिसे जेसीबी द्वारा  दफना दिया जाता है। अगर यहां जेसीबी से खुदाई कराई जाए तो कई कंकाल निकलेंगे। जब इस बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह बचते नजर आये। ----------------------------------- वाइट- सुरेंद्र सिंह निवासी हनौता https://youtu.be/-zFeOfKDXZY उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सरकारी गौशाला में गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर रोज गौवंश की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। कासगंज क...

29 अप्रैल 2019

प्रैस नोट अग्निकाण्ड से बचाव हेतु जागरूक और सतर्क रहें।   तुरंत कंट्रोलरूम पर सूचना दें। कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि जागरूकता और सतर्कता से अग्नि काण्ड से बचाव संभव है। गर्मी के दिनों में आग लगने की अधिक संभावना रहती है। पूर्ण सावधानी बरतें, ताकि कोई दुर्घटना न होने पाये। खेत खलिहान, घरों में आग से बचाव के लिये सतर्कता बहुत जरूरी है।         मुख्य अग्निषमन अधिकारी कासगंज आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि फायर सर्विस द्वारा दिये गये सुझावों का पालन करके आग की विभीषिका से होने वाली जीव हानि व राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा की जा सकती है। यदि कहीं कोई दैवीय आपदा या आग लगने की घटना हो, तो तुरंत नजदीकी थाने पर तथा 100 नम्बर या 101 पर डायल करें अथवा कंट्रोल रूम नं0 9454418501 अथवा 9454418500 पर भी डायल कर घटना की जानकारी दें। पटियाली क्षेत्र के लिये कंट्रोलरूम नं0 9454418498 या सीयूजी नं0 9454418394 पर अग्निकाण्ड की जानकारी दे सकते हैं। पानी का साधन व रास्ता भी नोट करा दें। अपने मकानों, दुकानों और कारखानों में अग्निषमन यंत्र अवष्य रखें और ...

28 अप्रैल 2019

Image
ब्रेकिंग हरदोई : हरदोई में लगी भीषड आग लगभग चालीस गाड़ी जलकर राख  हरदोई के नघेटा रोड पे खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आग चालीस मोटरसाइकिल जलकर राख

26 अप्रैल 2019

Image
कासगंज : मंगलवार व शुक्रवार सीमांत व लघु कृषकों से गेहूॅ खरीद हेतु आरक्षित   रबी विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूॅ खरीद का अधिकाधिक लाभ सीमांत व लघु कृषकों को पहुॅचाने के उददेष्य से गेहूॅ क्रय नीति के प्रस्तर 17.3 में सप्ताह में 02 दिन सीमांत कृषक (अधिकतम भूमि 01 हेक्टेयर तक) व लघु कृषक (अधिकतम भूमि 02 हेक्टेयर तक) का गेहूॅ बेचने के लिए आरक्षित रखे जायेंगें। इस हेतु आयुक्त खाद्य तथा रसद द्वारा दिवसों का निर्धारिण किया जायेगा एवं ई-उपार्जन माडयूल पर उक्तवत् चेक भी लगाया जायेगा। किसी विषेष जिले हेतु जिलाधिकारी की संस्तुति पर आयुक्त खाद्य एवं रसद इस व्यवस्था को षिथिल कर सकेंगें।        उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/जिला खरीद अधिकारी कासगंज योगेन्द्र कुमार ने बताया है कि उक्त के अनुपालन में प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार व षुक्रवार का दिन सीमांत व लघु कृषकों के गेहूॅ विक्रय हेतु आरक्षित किये जाते हैं, निर्धारित दिवसों को क्रय केन्द्रों  पर मोटे अक्षरो से लिखकर प्रदर्षित किया जाये। ------------- पेयजल सम...

23 अप्रैल 2019 तीसरे चरण के मतदान पर एक नजर

Image
एक नजर 23 अप्रैल के तृतीय चरण  पर  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में तीसरे चरण का मतदान हुआ सम्पन्न भारत में हुए राष्ट्रीय महापर्व के तीसरे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों  में आज ई वोटिंग 60.52 प्रतिशत रही , जो कि वर्ष 2014 की तुलना में 1.4 कम रही । वहीं एटा लोकसभा सीट पर वोट 59.90% प्रतिशत रहा, एटा लोकसभा सीट के लिए चयनित किए गए निर्वाचन के किए अधिकारी व कर्मचारीगणों ने चुनाव आचार संहिता का सकुशल ,शांति, सौहार्दपूर्ण माहौल में सुख , सौन्द्रीयकरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रैलियों के माध्यम से मतदान को सकुशल संपन्न कराया । एवं जनपद कासगंज के 803 मतदान केंद्रों पर 1206 बूथों पर सफलतापूर्वक वोटिंग कराई गई । इसी के साथ ही जनपद कासगंज में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करने वाले 127 VLE ने भी लोकसभा में चुनाव में अपनी भूमिका को वेबकास्टिंग करके निभाया । आपको बतादें  लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ई वोटिंग मशीन में कैद हो गया है , जिसका परिणाम 23 मई 2019 को आएगा और भारत में सभी प्रांतों में होने वाले लोकसभा क्षेत्र के विजय प्...

15 अप्रैल 2019

Image
UAE के बाद अब रूस देगा मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था. अब रूस ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष के हमले झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रूस से अच्छी खबर आई है। नरेंद्र मोदी को दुनिया का एक और सम्मान मिला है. रूस ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड देने का फैसला किया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसको मंजूरी दे दी है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था। रूसी दूतावास ने अपने एक बयान में कहा है, ''12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट एंड्रयू यानी रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया गया है.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सम्मान भारत और रूस के रिश्तों को मजबूत करने के लिए दिया गया ह...

08 अप्रैल 2019

Image
उन्नाव : अचलगंज कोतवाली क्षेत्र के गहिरा नेशनल हाईवे पर भीषण हुआ एक्सीडेंट तेज रफ्तार कार के अचानक ब्रेक लेने से पीछे की कार भिड़ी आगे चलती कार में दुर्घटनाग्रस्त पीछे चल रही कार में महिला को आई गंभीर चोटें दुर्घटनाग्रस्त कार चालक परिवार के साथ जा रहा था लखनऊ से कानपुर आगे चल रही कार चालक कार सहित मौके से फरार घायल महिला को पब्लिक के द्वारा पहुंचाया जा रहा अस्पताल पुलिस अभी तक मौके पर नहीं काफी देर होने के बावजूद भी पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची मौके पर

07 अप्रैल 2019

Image
जनपद एटा : बेसहारा का सहारा बनी जैथरा पुलिस लावारिस हालत में मिला मंदबुद्धि बालक बना एटा पुलिस का नन्हा मेहमान        दिनांक 06.04.2019 को थाना जैथरा के कस्बा क्षेत्र में पैदल गश्त को निकली जैथरा पुलिस के उपनिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार की नजर जब बाजार में एक धूल मिट्टी में सने बालक पर पड़ी तो उसके पास जाकर उन्होंने उसका नाम पूछा, जब बच्चा कुछ बताने की स्थिति में न दिखा तो उन्होंने आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि ये मंदबुद्धि है और कुछ भी बताने में असमर्थ है, साथ ही इसके परिजनों का भी कोई अता-पता नहीं है। ये सुनकर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार उसे अपने साथ थाने ले आए। जहां उन्होंने उस बच्चे की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में उसके परिजनों की तलाश के लिए वायरल कर दी, साथ ही स्थानीय स्तर पर भी तलाश की। परंतु जब एक दिन बीत जाने पर भी उस बच्चे का कोई वारिस नहीं आया, तो थानाध्यक्ष जैथरा श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने पहले स्वयं उस बच्चे को नहलाया फिर बाजार से उसके लिए नये कपड़े तथा जूते खरीदकर लाये और अपने हाथों से उसे पहनाए। नये कपड़े औ...