Posts

Showing posts from March, 2019

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 मार्च 2019

Image
छर्रा की पिकप है डी जे का सामान सहावर की ओर जा रहा था गाड़ी में अचानक खराबी आजाने के कारण पलटे लेकर खाई में गिरी है। जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा के  मोहल्ला कुम्हार यान निवासी गण डीजे साउंड सिस्टम संचालक कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा के गांव गढ़का मैं उर्स में डीजे साउंड लगाने से लिए मैक्स पिकअप गाड़ी यूपी 81 ए एफ 8712 के चालक योगेश उम्र 18 वर्ष पुत्र पन्नालाल आदिल उम्र 24 वर्ष पुत्र बाबू खान अशरफ उम्र 28 वर्ष पुत्र बच्चन जान मोहम्मद उम्र 58 वर्ष पुत्र अब्दुल गफूर शादाब उम्र 16 वर्ष पुत्र नाशीन जा रही थे कि सहावर थानाक्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ब चाड़ी के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे गाड़ी के नीचे दबकर आदिल की मोखी पर ही मौत हो गई जबकि योगश अशरफ जान मोहम्मद शादाब निवासी गण मोहल्ला कुमराहार यान थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए इस्पेक्टर गणेश चौहान ने बताया कि मैक्स पिकअप गाड़ी में खराबी आने के बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी रोड किनारे पलट गई जिसमें गाड़ी में बैठे आदिल की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए जने उपचार के लिए जिला ...

18 मार्च 2019

Image
सावधान कहीं आप लुट ना जाएं -------------------------------------------------------- दिवंगत श्री मनोहर पारिकर जी पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे जो अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सच्ची पहल परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि  अर्पित करता है ---------------------------------- कुशल अनुशासन का पर्याय थे कैलाश चन्द्र गौड़ - डॉ०सुरेन्द्र                                🕉शोक-सभा सम्पन्न🕉          ************************* निर्झर साहित्यिक संस्था कासगंज के तत्वावधान में एक *शोक-सभा*  सोंरो गेट स्थित "गायत्री परिवार" भवन पर डा0सुरेन्द्र गुप्ता प्रबंध-निदेशक *निर्झर* की अध्यक्षता में आयोजित हुई ,जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक, कवि एवं संरक्षक निर्झर, डॉ०अखिलेश चन्द्र गौड़ के पूज्य पिता श्री कैलाश चन्द्र जी गौड़ के निधन गहरा शोक व्यक्त किया। शोक-सभा में दविंदर सिंह चण्डौक...

12 मार्च 2019

Image
शर्मनाक: थोड़ी सी जमीन के लिए बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर डाली मां-बाप की हत्या, सूटकेस में डालकर नहर में बहाया दिल्ली। रिश्तों को कलंकित करने वाला बेहद शर्मनाक वाकया, जिसमे एक बेटी ने कुछ गज जमीन के लिए माँ- बाप को मौत के घाट उतार दिया। इस घिनोनी वारदात में लड़की का प्रेमी भी शामिल रहा। मामला दिल्ली का है जहां एक बेटी ने अपनी प्रेमी की मदद से अपने मां-बाप की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि उनकी डेडबॉडी को सूटकेस में पैक करके बहते हुए नाले में फेंक आए। लेकिन ड्रेन में सूटकेस के फंस जाने से इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 👉🏿हत्या करने से पहले माँ-बाप को नशीली चाय पिलाकर किया था बेहोश ------------------------------------------------------------- रचनाकार मंच दिल्ली द्वारा सौम्या मिश्रा अनुश्री सम्मानित, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न रचनाकार दिल्ली के द्वारा चक्रधरपुर के बर्टन लेक में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कर इस संस्था का चक्रधरपुर से आज शुभारम्भ किया गया । साहित्य और सामाजिक सहभागिता के उद्देश्य से रचनाकार ...

08 मार्च 2019

Image
बेटी बनी सहारा है, युगधारा है, युगधारा है। महिला सशक्तीकरण में साहित्य की भूमिका पर शहर के इंडियन काफी हाउस में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में युगधारा फाउंडेशन एनजीओ की ओर से महिला सशक्तिकरण में साहित्य की क्या भूमिका है, इस पर विचार गोष्ठी एवं साहित्य संवाद प्रस्तुत किया गया, साथ ही महिला साहित्यकारो एवं समाज में श्रेष्ठ कार्य कर रही महिलाओं को संस्था द्वारा समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।युगधारा फाउंडेशन की और से महिला सशक्तीकरण परिचर्चा का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इन्द्रा तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मिथलेश दीक्षित, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रेमलता त्रिपाठी , अध्यक्षा गीता अवस्थी द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, आरम्भ में सौम्या मिश्रा अनुश्री द्वारा मां शारदे की वंदना के साथ साहित्य सम्वाद की शुरुआत हुई जिसमें कई रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के साथ काव्यमय प्रस्तुतियां दी। स्वाति श्रीवास्तव द्वारा नए युग की नारी, नीलम सिंह द्वारा-  नेह का बंधन अनोखा और सुरीला साज भी, सौम्या तोमर द्वा...

4 मार्च 2019

Image
महाशिवरात्रि की देशवासियों को सच्ची पहल परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं उ.प्र.कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।  लोकभवन में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 32 प्रस्ताव पास हुए। योगी कैबिनेट के अहम फैसले  1-राज्य कर्मचारियों का यात्रा भत्ता दोगुना 2 - बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी बन सकेंगे सहायक अध्यापक 3 - आंगनबाड़ी कर्मचारियों को परफॉर्मेंस बेस्ट प्रोत्साहन राशि मिलेगी 4 - होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई 5 - उत्तर प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद नियमावली को मंजूरी  6- कन्या सुमंगला योजना में बेटियों को पांच चरणों में मिलेंगे 15000 रुपए 7 - उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण केंद्रीयत सेवा में 21वें संशोधन को मंजूरी 8- लखनऊ समेत सात शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी 9 - खादी वस्त्रों पर ग्राहकों के लिए 25 फीसदी छूट की सुविधा 31 मार्च 2019 तक 10- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर परियोजना (रैपिड ट्रेन) के प्रस्ताव को मंजूरी 11- वाराणसी में सत्र न्यायाधीश स्तर की एक फ...