Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...
Image
➡️ मेरठ  : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में प्रसार व्याख्यान माला के अंतर्गत आधुनिक विकास का पर्यावरण पर प्रभाव  विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री विजयपाल सिंह बघेल(ग्रीन मैन)रहे।कार्यक्रम की संयोजिका डॉoमोनिका  चौधरी ने मुख्य अतिथि स्वागत भाषण में उनका एक संक्षिप्त परिचय दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ  मोनिका चौधरी ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो•(डॉ)  अंजू सिंह ने अतिथि का स्वागत ज्ञापित करते हुए कहा कि विकास की दौड़ मैं प्रौद्योगिकी की भूमिका महत्वपूर्ण है जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह कृषि ,विज्ञान परिवहन ,उद्योग या दिन प्रतिदिन की चर्या  हो तकनीकी का प्रयोग व्यापक रूप में हो रहा है किंतु इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्रौद्योगिकी ने अनेक पर्यावरणीय समस्याओं को भी जन्म दिया है। अतः आवश्यकता है कि विकास के इस दौर में पर्यावरण का हनन न हो एवं उसका समावेशी संरक्षण हो सके इसके लिए हम सभी को समन्वित प्रयास के रूप में पेड़ पौधे लगाकर उनकी संख्या बढ़ानी चाहिए त...

18 सितम्बर 2022

Image
➡️ कासगंज : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया चिकित्सा शिविर सच्ची पहल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वे  जन्म दिवस के पर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में सेवा पखवाड़े के रूप में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए कासगंज का स्वास्थ्य शिविर जिलाध्यक्ष डॉ शेलेन्द्र यदुवंशी की अध्यक्षता में ग्राम  नदरई लगा। जिसमें खून की जांच के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन स्वास्थ्य परीक्षण एवं आंखों का इलाज आज परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई कार्यक्रम के शुरुआत में चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवध किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 10 सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। कुल 1085 मरीजों को देखकर दवा दी गई। साथ ही जिले में 39 आरोग्य मेलों के माध्यम से हजारों मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई। कासगंज के नदरई में 173 मरीजो का स्वास...

17 सितम्बर 2022

Image
➡️ कासगंज : सोरों गेट स्थित राधिका ज्वेलर्स से अज्ञात महिला ने चुराया मंगलसूत्र घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।  राधिका ज्वेलर्स के मालिक रजत अग्रवाल ने अज्ञात महिला के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी ।... शैलेंद्र सिंह की रिपोर्ट ➡️ कासगंज : नगर पालिका परिषद कासगंज में जलकल विभाग में पालिका अध्यक्ष श्रीमती रजनी  साहू की अध्यक्षता में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जलकल विभाग के उपकरणों की  पूजा अर्चना हवन कर की गई । इस अवसर पर श्रीमती रजनी साहू पालिका अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह साहू पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव विनोद कुमार सिंह मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विजय राजपूत प्रभारी  जलकल राम सिंह मिस्त्री महाराज सिंह सहदेव भोजराज  तार बाबू जयप्रकाश रविंद्र कुमार प्रवीण कुमार आकाश राजपूत प्रेमचंद दुर्गेश यादव उमाशंकर प्रवीण प्रेमपाल अबरार अब्दुल अहद सलीम के अलावा जलकल विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे । ➡️ कासगंज : हिंदी पखवाड़ा में समर्थ नवोदय अभियान ने आयोजित करायी निबंध एवं स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता । हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में समर्थ नवोदय अभियान द्वारा जवाहर ...

16 सितम्बर 2022

Image
➡️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में आज दिनांक 16 सितंबर 2022 को ऑनलाइन प्लेटफार्म जूम पर ओज़ोन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ कुमकुम जंतु विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। जिसने डॉ गौरी गोयल, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग द्वारा ओज़ोन परत के क्षतिग्रत होने पर व्याख्यान दिया, इसमें उन्होंने ओज़ोन परत के क्षतिग्रस्त होने के कारण, और इसके बचाव के क्या क्या उपाय है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा यह भी बताया कि ओज़ोन दिवस कब और क्यों मनाया गया। ओज़ोन क्षरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष थीम जारी की जाती है। इस बार विश्व ओज़ोन दिवस 2022 की थीम ” पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग" रखी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं को बताया, की हमे कैसे प्रदूषण को नियंत्रित कर ओज़ोन परत के क्षरण को बचा सकते है। डॉ कुमकुम ने सभी छात्राओं के साथ मिलकर यह शपथ दिलाई की हम सब मिलकर ओज़ोन परत   की क्षति को रोकने में हर, हर संभव योगदान करेंगे। ➡️ मेरठ : स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर जागरूकता रैली का आय...

निर्झर साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में 'हिन्दी- दिवस' पर भव्य काव्य - संध्या संपन्न ➡️कायस्थ समाज ने फ़िल्म थेँक्स गॉड को लेकर जताया विरोध

Image
➡️ 'निर्झर' ने मनाया हिन्दी- दिवस आयोजित हुई भव्य- काव्य संध्या कासगंज : निर्झर साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में 'हिन्दी- दिवस' पर भव्य काव्य - संध्या, बी०एस० डायनामिक एकेडमी के सभागार में 'निर्झर' के वरिष्ठ संरक्षक डा०  अखिलेश चन्द्र गौड़ की अध्यक्षता तथा डा० सुरेन्द्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य व डा० शशि लता चौहान, डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित, मुनेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट आदि के   विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई | कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर, कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ! अध्यक्षता कर रहे डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने सरस्वती वंदना पढी, "माँ दे दो अक्षर ज्ञान मुझे, भाषा सौरभ सद्ज्ञान मुझे" तत्पश्चात मनोज 'मंजुल' ने हिन्दी भाषा समर्पित रचना पढ़ी, "भारत का सम्मान छिपा है राष्ट्र भाषा हिन्दी में" इसी क्रम को आगे बढाते हुए कार्यक्रम संचालक अखिलेश सक्सेना ने मनोज शर्मा को आमंत्रित किया, उन्होंने पढा, "करता हूँ मैं गर्व कि हिन्दी मेरी भाषा है" अखिलेश सक्सेना ने पढा...