Posts

Showing posts from May, 2019

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली

Image
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी  दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और  मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही  इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल  भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी  अवसर पर शामिल हुए ।            विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

30 मई 2019

Image
कासगंज : अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पर किया गया पत्रकारों को सम्मानित   डॉ सर्वेश सुधाकर संपादक- ''सच्ची पहल समाचार" का सम्मान करते हुए श्रीमती सुधा यादव श्री मनमस्त सत्संग मंडल द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर पीठाधीश्वर श्री योगेश कुमार योग ने पत्रकारों के सम्मान में एक कविता पाठ किया वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण शरद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकारिता सच्ची होनी चाहिए । दिल मुलायम होगा तो पत्रकारिता सख्त होगी पत्रकारिता के के क्षेत्र को दूषित होने से बचाने के लिए सभी पत्रकारों को ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए  उन्होंने कहा पत्रकारों को देखना नहीं लिखना होगा तभी हम सच्चे समाज की सच्ची तस्वीर सबके सामने पेश कर सकते हैं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से डॉ सर्वेश सुधाकर, कमल कुमार गोला, श्री कृष्ण शरद , राधेश्याम यादव मनोज कुमार राजपूत , लखनऊ से आए हमारे अतिथि पत्रकार लालता प्रसाद, नीतिज्ञा, प्रतिज्ञा इत्यादि लोग उपस्थित रहे । --------------------------------------------

29 मई 2019

Image
कासगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी  कच्ची शराब बनाने वाली कई फैक्ट्रियां पकड़ी पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम हीरा नगला का मामला

27 मई 2019

Image
कासगंज :  तहसील प्रांगण में पानी की व्यवस्था फेल अधिकारी करते हैं नजरअंदाज सदर कोतवाली के अंतर्गत तहसील प्रांगण में लगे शीतल पेय जल मशीन नायब तहसीलदार के कक्ष के बराबर में लगे हैं जो कि 5 दिन से खराब पड़े हुए हैं वहीं कोई अधिकारी से बात करना चाहे तो इस बात को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों में बैठकर रवाना हो जाते हैं तहसील प्रांगण में लगभग 1000 से 2000 आदमी प्रतिदिन यहां पर अपना बैनामा , राजस्व की फीस आदि जमा करने इत्यादि कामों से यहां पर आते हैं । पर यहां पर पानी के बदौलत उनको ₹20 का खर्च करना पड़ता है ₹20 की बोतल जो आदमी लेता है वह 1 लीटर की होती है जिसका मूल प्रिंट रेट 15 से ₹16 की देखी जाती है इसका खर्चा मात्र ₹5 पड़ता है जिसको ₹20 के रेट में देखी जाती है तहसील प्रांगण में 4 आरो होने के बावजूद भी पब्लिक पूरी तरीका से परेशान है पानी की बात कही जाए तो पूरे तरीका से पानी की व्यवस्था तहसील प्रांगण में फेल है ।  रिपोर्ट कमल कुमार के साथ राधेश्याम यादव कासगंज

26 मई 2019

Image
सच्ची पहल समाचार  ख़बरें ................... कासगंज : 900 पेटी शराब बरामद कम से कम ₹3000000 की शराब बरामद हुई है यह यह शराब अन्य प्रांत से आ रही थी और साथ ही रे पर ढक्कन सील करने  की मशीन बरामद हुई है और   एक बोलेरो पिकअप बरामद हुई है ➡दिल्ली- राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट करके दी जानकारी,  नरेंद्र मोदी के अलावा कई मंत्री लेंगे शपथ,  राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह। ➡लखनऊ- 31 मई तक ग्राहकों को मिलेगा ओटीएस का लाभ,  हाउस टैक्स में ग्राहकों में मिलेगा ओटीएस का लाभ,  31 के बाद ग्राहकों को बकाए पर नहीं मिलेगी छूट। ➡लखनऊ- डाक विभाग से मिलेंगी समाज कल्याण की योजनाएं,  लाभार्थियों के खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलेंगे,  समाज कल्याण विभाग ने सभी डीएम को लिखा पत्र,  डाकिया गांवों में पहुंचाएगा जनकल्याणकारी योजनाएं,  यूपी में 17 हजार 664 डाकघरों में एक्सेस प्वाइंट। ➡लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग में एक ही जगह जमे कर्मचारी हटेंगे, विभाग में नई तबादला नीति के तहत हटेंगे कर्मचारी, जिला, मंडल,अस्पतालों में जमे लोगों पर गिरे...

24 मई 2019

Image
कासगंज : माननीय  श्री राजवीर सिंह राजू भैया जी को पुनः सांसद बनाए जाने पर माननीय देवेंद्र सिंह राजपूत विधायक सदर कासगंज  के आवास पर  मिष्ठान  वितरण व खुशी जाहिर करते हुए रिपोर्ट : संतोष कुमार के साथ कमल कुमार कासगंज

19 मई 2019

Image
कासगंज-फर्रूखाबाद की देशी शराब पीने से कासगंज में एक की मौत, तीन की हालत खराब,कासगंज के सोरों से गई बारात में चार बाराती युवको ने किया था शराब सेवन, डीएम, एसपी ने हाॅस्पीटल में पहुँचा हालत खराब शराबियों से लिया हालचाल। --------- कासगंज-कटान के दौरान पेड़ गिरने से किसान महिला की दबकर दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने लकड़ी ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप,उठाई कार्रवाई की मांग,ढोलना थाना क्षेत्र के कोटरा गांव का मामला, पुलिस ने शव को भेजा पीएम के लिए। --------- कासगंज-बैसाखी पूर्णिमा पर हर हर गंगे के जयकारों से गूँजे गंगाघाट, हजारों श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगाकर की पूजा अर्चना,श्रद्धालुओ के वाहनों की आवाजाही को लेकर हाइवे पर रहे जाम के हालात। ----------- कासगंज-सीडीओ ने किया कासगंज जिलाअस्पताल का औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पांच कर्मचारी मिले अनुउपस्थित, जताई नाराजगी, सीएमओ को दिये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश। -------- कासगंज- यूपी की बोर्ड परीक्षा में जनपद की टॉप टेन सूची में शामिल समाज के मेधावियों को लोधी क्षत्रिय एम्पलाईज एंड इंटेलेक्चुअल्स ने सम्मानित किया है। सभी...

07 मई 2019

Image
कासगंज के सीबीएसई बोर्ड के टॉपर को बहुत-बहुत बधाई गौरव यादव पुत्र श्री महेश यादव ने हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड में 91.22% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है आपको बता दें कि गौरव यादव दिनेश यादव सभासद नगर पालिका परिषद कासगंज के भतीजे हैं  ----------------------------------------------------- दैनिक राशिफल 7 मई 2019 मेष ----भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। किसी बड़े कार्य को करने की इच्छा जागृत होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनु्कूल लाभ देगा। बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। वृष ----भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। होगी। स्वास्थ्‍य अच्‍छा रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। मिथुन ----भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। फालतू खर्च होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। बनते काम बिगड़ सकते हैं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। चि...