Posts

Showing posts from November, 2018

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

सच्ची पहल समाचार : कासगंज 29 नवम्बर 2018 डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे मृतक भाजपा कार्यकर्ता के घर, मृतक भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों से की मुलाकात, कुल 10लाख 30 हजार की दी आर्थिक मदद, पीड़ित परिवार को डिप्टी सीएम ने हर संभब मदद का दिया भरोसा, भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली में सड़क हादसे में गयी थी बीजेपी कार्यकर्ता की जान।

Image
कासगंज : मा0 उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने मृतक जगदीश के घर जाकर व्यक्त की शोक संवेदना। मा0 उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी हेलीकाप्टर द्वारा जनपद कासगंज के सोरों गेट स्थित बारह पत्थर मैदान पर अपरान्ह 1ः35 बजे आकर कार द्वारा मौहल्ला हुल्का स्थित स्व0 जगदीष कुशवाहा पुत्र साहब सिंह कुशवाहा के आवास पर जाकर परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की तथा मौके पर उपस्थित विधायक कासगंज देवेन्द्र राजपूत, अमांपुर देवेन्द्र प्रताप, पटियाली ममतेश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेन्द्र सोलंकी, बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेष्वरी व अन्य तमाम पार्टीजनों व जिलाधिकारी आर0पी0सिंह के साथ दो मिनट का मौन रखकर मृतक जगदीश को श्रद्वांजलि अर्पित की।  जगदीश की विगत 17 नवम्बर, 2018 को कमल सन्देश बाइक रैली में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा परिजनों को 10 लाख, 30 हजार रू0 की आर्थिक सहायता प्रदान की। जिसमें 5 लाख रू0 का चैक मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के अंतर्गत, 05 लाख रू0 का स्वीकृति ...

कासगंज 19 नवंबर 2018

Image
विशेष संवाददाता कासगंज - कुलदीप सिंह : 17 नवम्बर को आयोजित भाजपा की कमल संदेश रैली में सड़क हादसे  में म्रतक जगदीश पुत्र साहब सिंह भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के आवास  पर सांत्वना देने पहुंचे राज्य सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री जी ने शोकाकुल परिवार को दो लाख रुपये की राशि का चैक प्रदान करते हुए एक नोकरी देने का भरोसा दिलाया शोक सभा में डॉ. सर्वेश सुधाकर संपादक सच्ची पहल, सदर विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, देवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक अमाँपुर, ममतेश शाक्य पटियाली, महेन्द्र सिंह राना, पूरनेंद्र सोलंकी जिलाध्यक्ष भाजपा कासगंज, नवल किशोर कुलश्रेष्ठ, अनुपम यादव जिलाध्यक्ष हिंदू युवा बाहनी , कौशल किशोर साहू, डॉ. रामू कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा क्षत्रिय महासभा हाथरस, मनीषा गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कासगंज , मनोज गुप्ता, गौरव सेनी अखिल भारतीय सेनी महासभा अलीगढ़, रामनाथ शाक्य, हरिपाल सिंह कुशवाहा, सुखेन्द्र सिंह कुशवाहा, राम सिंह कुशवाहा, राजवीर सिंह भल्ला आदि लोग सामिल हुए 

17 नवम्बर 2018

Image
जगदीश की अलीगढ़ में हुई मौत, भाजपा बाइक रैली में ट्रक ने मारी थी टक्कर बीजेपी की वाइक रैली में आये कार्यकर्ता जगदीश को वाहन ने कुचला गंभीर घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, हेलमेट न होने से सिर में आईं गंभीर चोटें,, हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों किया अलीगढ़ रेफर अलीगढ़ पहुँचकर हुई मौत, इस मौत का जिम्मेदार कौन है, बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था जगदीश यातायात  नियम तोड़ना पड़ा महंगा, म्रतक मौहल्ला नवाब, गली हुल्का निवासी साहब सिंह कुशवाहा का छोटा बेटा था, जो भाजपा का सपोर्टेर था, साथ में राजीव यादव भी घायल हुआ था जो खतरे से बाहर है ================================== ट्रक ने ली युवक की जान  सोनभद्र ब्यूरो  सोनभद्र शक्तिनगर थाना अंतर्गत तेज रफ्तार हाईवा ने मारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर बाइक उड़े परखे युवक गंभीर रूप से घायल वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग खड़िया चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही नई हाईवे बाइक में मारा जोरदार टक्कर बाइक सवार युवक की हालत गंभीर जानकारी के अनुसार पता चला है कि युवक एनसीएल ककरी डीएवी स्कूल में टीचर हैं युवक का नाम अंशुमान कुमार...

खबरें 12 नवम्बर 2018

Image
कासगंज : अमापुर- धन्यवाद विधायक जी सराहनीय कदम  विधायक ने तरेरी आँखे तो छोड़ दिया जहरीली शराब का कारोबार। विधानसभा के ग्राम यादकरन नगला में 4 लोगो ने छोड़ा  जहरीली शराब का धंधा। विधायक ने पुलिस को सौपवाये अवैध शराब बनाने के उपकरण। ग्राम पंचायत जाटऊ अशोक पुर में होताहै। जहरीली अवैध शराब का गोरखधंधा। इसी ग्रामम पंचायत का मजरा है नगला यादकरन। 20 - 20 रुपये में खुलेआम बिकती है। कच्ची शराब। कई घर होचुके है इस धंधे से बर्वाद। खाई सौगंध कभी मुड़कर भी नही देखेगे मौत के धंधे की ओर। कुछ बर्ष पूर्व योगेंद्र प्रतिहार व ग्राम जाटऊ की महिलाओं ने दौड़ा दौड़ा कर पीटे थे जहरीली शराब के कारोबारी। ------------------------------------------------------------- एटा : आज दिनांक 12-11-2018 को अपने लोकसभा क्षेत्र एटा में ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिभा एवं पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा सभा को सम्बोधित करते हुए साथ में विधायक मारहरा श्री वीरेन्द्र लोधी विधायक कासगंज श्री देवेंद्र राजपूत विधायक अमांपुर श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक...